वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में बजट 2024 पेश किया। उनके इस बजट का फोकस गरीब, महंगाई, युवा और अन्नदाता पर है। बैंगनी किनारे वाली क्रीम रंग की साड़ी पहनकर सदन में पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट प्रस्तुत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर भरोसा जताने और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश देने के लिए देश की जनता को धन्यवाद दिया। सीतारमण ने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है… ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और चार प्रतिशत की ओर बढ़ रही है। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट पेश होने से पहले कहा कि वो उम्मीद कर रही हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से कुछ राहत दिलाएंगी और सरकार प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ नहीं बल्कि ‘जन की बात’ करेगी।
Budget 2024 Announcement LIVE: Watch Nirmala Sitharaman Speech Highlight
Income Tax New Regime Slab – वित्त मंत्री ने बजट के दौरान नौकरीपेशा लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर कर 75 हजार रुपये कर दी। नजर डालिए नए इनकम टैक्स स्लैब पर
| आय | इनकम टैक्स रेट |
| 0-3 लाख रुपये | जीरो टैक्स |
| 3-7 लाख रुपये | 5% |
| 7-10 लाख रुपये | 10% |
| 10-12 लाख रुपये | 15% |
| 12-15 लाख रुपये | 20% |
| 15 लाख रुपये से अधिक | 30% |
Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 LIVE: Watch Here
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने कहा कि कश्मीर में 2014 में आई बाढ़ के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। 2019 में हमें लॉकडाउन का सामना करना पड़ा और फिर कोविड-19 के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए हमें मदद की ज़रूरत है…
आज की ताजा खबर LIVE: मार्केट विशेषज्ञ सुनील शाह ने बजट 2024 पर कहा- समाज के हर वर्ग की अलग-अलग अपेक्षाएं होती हैं, लेकिन अगर मैं खुद को बाजार की अपेक्षाओं तक सीमित रखूं… तो बाजार तीन चीजों पर ध्यान केंद्रित करेगा – बजट घाटा, सार्वजनिक पूंजीगत व्यय और सामाजिक व्यय। ये तीन प्रमुख चीजें हैं, जिन पर बाजार की नजर रहेगी। हमारे पास दीर्घकालिक, स्थिर कर व्यवस्था की नीतियां हैं, इसलिए हम कॉरपोरेट में बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन बाजार के अनुसार, अगर कर छूट की सीमा बढ़ाई जाती है, तो इसका स्वागत किया जाएगा।
आज की ताजा खबर LIVE: टीएमसी सासंद डोला सेन ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी और निर्मला सीतारमण के बजट से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि पिछले 10 सालों का अनुभव भारत के लोगों के लिए अच्छा नहीं है। नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन कहते हैं कि आम लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हैं। क्या आपको लगता है कि उन्होंने इन दो विषयों पर कुछ किया है। बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय मंत्री और रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि आज देश को आगे बढ़ाने वाला बजट पेश किया जाएगा।
आज की ताजा खबर LIVE: बजट से पहले कांग्रेस सांसद के.सुरेश ने कहा कि मोदी सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा- पिछले बजट जनविरोधी थे। आर्थिक सर्वेक्षण भी कहता है कि वे (सरकार) गरीबों की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं। आम आदमी को बजट से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। मोदी सरकार हमेशा कॉरपोरेट्स की रक्षा कर रही है।
आज की ताजा खबर LIVE: आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा – पीएम मोदी की सरकार का पूरा ध्यान कॉरपोरेट पर रहा है। अगर वे वाकई कुछ करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें पंजाब के ग्रामीण विकास कोष और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि तुरंत राज्य सरकार को जारी करनी चाहिए। हमने पंजाब के दौरे पर आए वित्त आयोग के समक्ष भी पंजाब जैसे राज्यों को वित्तीय सहायता देने के लिए विशेष पैकेज की मांग रखी है।
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बजट से पहले संसद पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कियह बजट देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के संकल्प की यात्रा होगी। हमें उम्मीद है कि इस बजट के आधार पर हम प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे।
आज की ताजा खबर LIVE: बजट 2024 से पहले अमित शाह और राजनाथ सिंह संसद पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ेगा।
आज की ताजा खबर LIVE: किसान नेता रामपाल जा ने कहा कि भारत मुख्य रूप से कृषि प्रधान देश है और इसका बजट भी कृषि केंद्रित होना चाहिए। आर्थिक सर्वेक्षण में भी कहा गया है कि कृषि पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल की जा सकती है। जिस दिन किसानों को उनकी फसल की सही कीमत मिलेगी, उनके खेतों को पानी मिलेगा, निर्यात-आयात नीतियां किसानों के पक्ष में होंगी, जब फसल की उपज घाटे में नहीं बिकेगी, तब अर्थव्यवस्था को पंख लगेंगे..
आज की ताजा खबर LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद वापस संसद पहुंच गई हैं। वह आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी।
आज की ताजा खबर LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम से मुलाकात की।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman meets President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan, ahead of the Budget presentation at 11am in Parliament.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
(Source: DD News) pic.twitter.com/VdsKg5bSLG
आज की ताजा खबर LIVE: चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर मीडिया से बातचीत में एक रेल यात्री ने कहा कि सरकार को पता है लोगों को उससे क्या उम्मीदें हैं। मुझे लगता है कि वो लागू की जा सकती हैं। सरकार की घोषणाएं आम आदमी के फेवर में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कि प्रथम श्रेणी और सेकेंड एसी का किराया भी कम होना चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए एक यात्री ने कहा कि आम आदमी को रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए। पेट्रोल बहुत महंगा हो रहा है। महंगाई कम होनी चाहिए। गलत टैक्स भी कम होने चाहिए। रेलवे का किराया भी कम होना चाहिए।
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर बजट की कॉपी संसद पहुंच गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट भी संसद में पेश करेंगी।
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस पार्टी के सासंद प्रमोद तिवारी ने कहा – बजट में किसानों, बेरोजगारी, महंगाई के लिए क्या करने जा रहे हैं और इस पर कैसे काबू पाया जाएगा? इस मुद्दे का समाधान कैसे होगा, जिस तरह से रुपया गिर रहा है, मध्यम और लघु उद्योगों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। क्या यह बजट पिछले बजट की तरह पीएम मोदी के कुछ चुनिंदा मित्रों के लिए होगा, इसी का हमें इंतजार है
आज की ताजा खबर LIVE: शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा – मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से कुछ राहत दिलाएंगी और सरकार प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ नहीं बल्कि ‘जन की बात’ करेगी
आज की ताजा खबर LIVE: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश। खन्ना ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। कल जो आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया, उससे यह स्पष्ट हो गया कि हमारी विकास दर 6.5 से बढ़कर 8.2 हो गई है; रोजगार दर में कमी आई है और हमारी सभी आर्थिक गतिविधियाँ मजबूत हुई हैं। आज जो बजट पेश किया जाएगा, उसका लाभ उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा
चेन्नई, तमिलनाडु: डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा- पिछले दस साल उन्होंने जो किया, वही अब भी जारी रहेगा क्योंकि निर्मला सीतारमण अपना 7वां बजट पेश कर रही हैं। लेकिन उनके द्वारा पहले पेश किए गए सभी छह बजटों में बहुत सारे वादे थे जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उनका बजट देश के कुछ अमीर लोगों के लिए है, गरीब लोगों के लिए नहीं।
उन्होंने कहा- NSSO ने कई बार कहा था कि घरेलू खपत में कमी आई है। गरीब लोगों, बीपीएल परिवार के लोगों और मध्यम आय वाले लोगों की घरेलू खपत कम हो गई है। वे कुछ भी खरीद नहीं सकते। लेकिन इस सरकार ने बहुत अमीर लोगों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए। उन्हें उन अमीर लोगों की मदद करने के लिए पैसे की जरूरत है जो अपनी औद्योगिक प्रक्रिया में विफल हो गए हैं। यह बजट इसी के लिए है और यह सरकार इसी के लिए है…”
आज की ताजा खबर LIVE: बजट 2024 से पहले शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। कल शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
यहां पढ़िए – पिछले कुछ सालों में बजट वाले दिन शेयर मार्केट ने कैसे किया है रिएक्ट
आज की ताजा खबर LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंची हैं। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से आम आदमी को बहुत उम्मीद हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। वह अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं।
#WATCH | Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman along with her team with the Budget tablet outside the Ministry of Finance in North Block.
— ANI (@ANI) July 23, 2024
She will present the Union Budget today at around 11 AM in Lok Sabha. pic.twitter.com/NARqjCBOW1
आज की ताजा खबर LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने से पहले रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा, “आर्थिक सर्वेक्षण 2024 ने संकेत दिया है कि मुद्रास्फीति के कारण मूल्य वृद्धि हो रही है। गरीबी, मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी आम जनता से जुड़े मुद्दे हैं। सरकार को इन सब पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन मुझे इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि यह केवल कॉरपोरेट्स के बारे में चिंतित है…”
आज की ताजा खबर LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं। वित्त मंत्री अब से करीब डेढ़ घंटे बाद अपना सातवां बजट पेश करेंगी।
Finance Minister Nirmala Sitharaman set to present Modi 3.0 govt's first budget today in Parliament pic.twitter.com/KEwUg2J2Rq
— ANI (@ANI) July 23, 2024
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों को ऑपरेशन चल रहा है। बीते दिन आतंकियों ने एक बीडीसी सदस्य पर ग्रेनेड से हमला किया था। सेना का ऑपरेशन अभी दूसरे दिन भी चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे कवर कर रखा है, ताकि जल्द से जल्द उन आतंकियों को दबोचा जाए। सूत्रों का कहना है जंगल में तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर, बजट 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में 2024-25 का वित्तीय बजट पेश करने वाली है। इस बजट से जनता को आम आदमी को उम्मीद है कि उसे इस बार टैक्स से लेकर महंगाई के मोर्चे पर संभवतः राहत मिलेगी। अब यह देखना होगा कि उनके हक में क्या फैसला होता है।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में स्थित देवी देवताओं की सेवा पूजा अर्चना के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करने वाला है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया थाष कोर्ट ने व्यास जी के तहखाने में पूजा के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका पर ट्रायल कोर्ट के याचिकाकर्ता शैलेंद्र व्यास को नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में अहम सुनवाई हो सकती है।
Aaj Ki Taaja Khabar, आज की ताजा खबर LIVE: सुप्रीम कोर्ट लिंगदोह समिति की उस सिफारिश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा। इस याचिका में कहा गया है कि एक उम्मीदवार किसी छात्र संघ के पदाधिकारी पद के लिए एक से अधिक बार चुनाव नहीं लड़ सकता है।
