संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले में चारों आरोपियों की हिरासत 15 दिन बढ़ा दी गई है। दिल्ली की अदालत ने चार आरोपियों- अमोल शिंदे, सागर शर्मा, नीलम आजाद और मनोरंजन डी की पुलिस हिरासत की अवधि पांच जनवरी तक बढ़ा दी है। दूसरी तरफ, इसी मामले को लेकर मोदी सरकार और विपक्षी दलों के बीच जमकर सियासत चल रही है। विपक्षी दलों ने इस मसले और सांसदों के निलंबन के खिलाफ गुरुवार को विजय चौक से संसद तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला। कल इंडिया गठबंधन हर प्रदेश में प्रदर्शन के जरिए अपना विरोध दर्ज करवाने वाला है। संसद में आज भी विपक्षी दलों ने गृह मंत्री से बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के प्रदर्शन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं। यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है।”
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
संसद को सत्ता पक्ष का मंच बनाने की साजिश रची जा रही है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग दलगत राजनीति का हिस्सा बन रहे हैं, जाति व क्षेत्र की राजनीति कर रहे हैं। – CWC मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे</p>
देश देख रहा है कि कैसे भाजपा बिना चर्चा के प्रमुख विधेयकों को मनमाने ढंग से पारित करके लोकतंत्र का गला घोंट रही है- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा।
लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के तीन सदस्यों- दीपक बैज, डीके सुरेश और नकुल नाथ को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की अवमानना के मामले में अब तक लोकसभा के कुल 100 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है। इससे पहले गत सप्ताह बृहस्पतिवार को 13 सदस्यों, इस सप्ताह सोमवार को 33, मंगलवार को 49 और बुधवार को दो विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था।
जाट महासभा के कार्यकर्ता ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने और कृत्य की रिकॉर्डिंग करने के लिए क्रमश: तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बृहस्पतिवार को कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लहराते और नारे लगाते हुए दोनों सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाट महासभा के स्वयंसेवकों ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह का विरोध प्रदर्शन उन्होंने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के पास किया था।
संसद में हंगामा कर रहे कांग्रेस पार्टी के तीन और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके नाम डीके सुरेश, नकुल नाथ औऱ दीपक बैज शामिल हैं।
Three more Congress MPs including DK Suresh, Nakul Nath and Deepak Baij suspended from the Lok Sabha.
— ANI (@ANI) December 21, 2023
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने चारों आरोपियों की पुलिस कस्टडी 5 जनवरी तक बढ़ा दी है।
JMM सांसद महुआ माझी ने कहा कि मिमिक्री गलत है, मैं इसकी निंदा करती हूं लेकिन अगर संसद की सुरक्षा में चूकी होगी तो सवाल उठाए जाएंगे। विपक्ष होम मिनिस्टर से स्पष्टीकरण चाहता है। वो इसके बजाय उनका निलंबन किया जा रहा है। अब महत्वपूर्ण बिल बिना किसी डिबेट के पास किए जा रहे हैं।
VIDEO | “Firstly, the mimicry act was unfortunate, I condemn it. But, if the security of Parliament is breached, questions will be raised. The opposition leaders wanted an explanation from the Home Minister, and instead, they were suspended. Now, important Bills are being passed… pic.twitter.com/h7n6etqBZT
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2023
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को संसद सुरक्षा चूक मामले के चारों आरोपियों – मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अनमोल शिंदे और नीलम देवी को स्पेशल जज हरदीप कौर के सामने पेश किया।
विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करने के फैसले के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस शुक्रवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘‘संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री का वक्तव्य मांगने पर विपक्ष के सांसदों को लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद से निलंबित करने के अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है।’’
दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “इस देश में हर सांसद की सुरक्षा महत्वपूर्ण है… उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों के प्रति ये भाव? अब देश की जनता भी इन्हें(विपक्ष) जवाब देगी और देश का कानून भी इन्हें जवाब देगा… ये किसानों का भी अपमान है, उनके समाज का भी अपमान है, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों का अपमान है और इसका खामियाजा राहुल गांधी और INDI गठबंधन को भुगतना पड़ेगा…”
”…देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया है… ये केवल एक राजनीतिक विषय नहीं है। भारत जैसे देश में ये एक संवेदनशील विषय है… क्या कोई बेटा अपने पिताजी के झुके हुए कंधों का मजाक उड़ा सकता है?… संसद की उन सीढ़ीयों पर कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने गए, संवैधानिक पदों पर बैठे हुए सांसदों द्वारा देश के उपराष्ट्रपति के साथ ‘बॉडी शेमिंग’ की जाती है तो ये उन तमाम बुज़ुर्गों की बॉडी शेमिंग हो रही है जिन्हें हम अपने घरों में देखते हैं…” – संबित पात्रा
जगदीप धनखड़ मामले पर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “बीजेपी इसकी निंदा करती है। हम आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस तरह का कृत्य INDI एलायंस के लोगों ने किया है उससे साफ पता चलता है कि वे किसान विरोधी हैं। वे किसान के बेटे को देखना नहीं चाहते हैं। इसलिए वे लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं।”
बीजेपी बिहार के चीफ सम्राट चौधीरी ने कहा कि बीजेपी इसकी निंदा करती है। हम आज पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडी गठबंधन का यह एक्ट दिखाता है कि वो एक किसान के बेटे को उपराष्ट्रपति पद पर नहीं देखना चाहते। वो लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं।
#WATCH | Samrat Choudhary says, "BJP condemns this. We are protesting across the country today. The kind of act that was done by the people of the INDI Alliance clearly shows that they are anti-farmers. They don't want to see a farmer's son as the Vice President. So, they are… https://t.co/BKzyY1TEPB pic.twitter.com/cFYgJXKjks
— ANI (@ANI) December 21, 2023
गुरुवार को पटना में बीजेपी ने सभापति की मिमिक्री मामले में टीएमसी एमपी कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शने में बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने भी हिस्सा लिया।
#WATCH | Bihar | BJP leaders in Patna take out a protest march against TMC MP Kalyan Banerjee and Congress MP Rahul Gandhi over mimicry row. State BJP chief Samrat Choudhary also took part in the protests. pic.twitter.com/IGrLk6LBIC
— ANI (@ANI) December 21, 2023
मायावती ने विपक्षी INDIA गठबंधन से दूरी बनाने वाले दलों के बारे में अनावश्यक टीका—टिप्पणी नहीं करने की सलाह देते हुए गुरुवार को कहा कि भविष्य में कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, यह कहा नहीं जा सकता। मायावती ने यहां एक बयान में किसी का नाम लिये बगैर कहा, ”विपक्ष के गठबंधन में बसपा सहित अन्य जो भी पार्टियां शामिल नहीं हैं उनके बारे में किसी का भी फिजूल की टीका—टिप्पणी करना उचित नहीं है। मेरी उन्हें सलाह है कि वह इससे बचें, क्योंकि भविष्य में, देश में, जनहित में कब किसको, किस की जरूरत पड़ जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता।”
नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सड़कों, राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। गडकरी ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को देहरादून से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार यह पूरा हो जाने पर, दिल्ली से देहरादून पहुंचने में केवल दो घंटे और हरिद्वार पहुंचने में डेढ़ घंटे लगेंगे।’’
आगामी लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कर्नाटक में सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत की अटकलों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान कुमारस्वामी के भतीजे और जद (एस) के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना सहित पार्टी के कुछ अन्य नेता मौजूद थे।
साल 2024 में कांग्रेस पार्टी अपने मुख्यालय को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करेगी। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस जनवरी 2024 में अपने मुख्यालय को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करेगी। नए मुख्यालय को इंदिरा भवन का नाम दिया जाएगा।
Congress party to shift its Headquarters in Delhi to the new building in the second week of January 2024. The new headquarters will be called Indira Bhawan: Sources
— ANI (@ANI) December 21, 2023
गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। जिस तरह की विकास की राजनीति उन्होंने देश को दिखाई है, उन्होंने पूरी दुनिया को दिखाया है कि जी20 के तहत कैसे विकास किया जा सकता है। देश अगर विकसित हो सकता है, तो कुछ भी कर सकता है।”
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सीएम बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तीनों नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma along with Deputy CMs Diya Kumari and Dr Prem Chand Bairwa call on PM Modi in Delhi pic.twitter.com/hzJ4uqn1Oc
— ANI (@ANI) December 21, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मार्च के दौरान कहा, “सरकार नहीं चाहती कि सदन चले। राज्यसभा अध्यक्ष ने मुद्दा उठाकर संसद में जातिवाद लाया। हम संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाना चाहते थे। ऐसा क्यों हुआ और कौन जिम्मेदार है? पीएम मोदी, गृह मंत्री को सुरक्षा उल्लंघन पर सदन में बोलना चाहिए था। पीएम ने कहीं और बात की लेकिन लोकसभा, राज्यसभा में नहीं आए। हम लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा अध्यक्ष से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि वे हमें सुरक्षा उल्लंघन पर बोलने की अनुमति दें। सत्तारूढ़ दल के सांसद कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।”
लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने कहा, “आज राज्यसभा के ऑफिस में एक बैठक के बाद एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हमारे नेता संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकालेंगे। संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर सरकार कोई जवाब क्यों नहीं दे रही?”
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा, ”कोविड को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पूरी स्थिति की समीक्षा की गई है। कल तक राज्य में पांच मरीज थे और वे सभी होम आइसोलेशन में हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन दिया है। ईडी के समन पर उन्होंने कहा, “ईडी का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ईडी को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपनी जिंदगी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जी है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।”
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, ”हम संसद में सुरक्षा उल्लंघन की विफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। विपक्षी दलों के 150 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। हम सरकार की इस तरह की निरंकुश कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे। अमित शाह और पीएम मोदी को भारत की जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा।”
#WATCH | Congress MP Manickam Tagore says, "We were demanding Union Home Minister Amit Shah's statement on the failure of the security breach in Parliament and action against BJP MP Pratap Simha. Now, 150 MPs of the Opposition parties have been suspended. Yesterday, two were… pic.twitter.com/NYlpq7H97b
— ANI (@ANI) December 21, 2023
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी सांसद विरोध दर्ज करा रहे हैं। आज विपक्षी सांसद विजय चौक से लेकर संसद तक मार्च करेंगे। विपक्ष के सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दल मोदी सरकार को लगातार घेर रहे हैं।
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज भी सदन के बाहर हंगामे के आसार हैं। विपक्ष के 143 सांसद विजय चौक से संसद तक मार्च करेंगे। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ईडी को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है।
