IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 19 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली-एनसीआर पिछले दो दिन से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मंगलवार देर रात से जारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। गुरवार को भी सुबह से नोएडा समेत कई इलाकों में बूदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के भी कई इलाकों को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड सहित छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके बना दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है। यह पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है। इसी कारण यूपी और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Live Updates
13:58 (IST) 19 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 19 सितंबर 2024) LIVE: यूपी के कई जिलों में बारिश का कहर

यूपी के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। आगरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद और मथुरा समेत कई जिलों में बारिश से कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी करनी पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवा का झोंका कमजोर पड़ चुका है इससे बारिश का सिलसिला गुरुवार से चार पांच दिनों के लिए थम जाएगा। मैनपुरी में मकान गिरने से दबकर एक वृद्ध की मौत हो गई। इसमें 40 लोग घायल हुए हैं।

12:31 (IST) 19 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 19 सितंबर 2024) LIVE: गोवा और महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम का हाल

गोवा और महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से हल्की बारिश देखने को मिल रही है। इसके अलावा बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल आदि राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। उत्तराखंड, लद्दाख, कश्मीर और हिमाचल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कल बरसात हुई है।

09:36 (IST) 19 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 19 सितंबर 2024) LIVE: बिहार में कमजोर पड़ रहा मानसून

बिहार में मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 21 सितंबर से बिहार में मानसून की धीरे -धीरे विदाई होने लगेगी। वहीं अगले 4 दिनों तक बिहार में बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार बिहार में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है।

08:35 (IST) 19 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 19 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है। इनकी रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है।

07:39 (IST) 19 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 19 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में मंगलवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी दिनभर बारिश की संभावना जताई है। हालांकि शुक्रवार से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

00:41 (IST) 19 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: बारिश के बाद सर्द हुआ मौसम,

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। दिनभर हुई रिमझिम से रात के वक़्त हल्की का सर्दी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 19-20 सितंबर को भी बारिश होने की संभावना है।

21:38 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: राजस्थान के शेखावाटी के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान बादल गरजने के साथ हल्की मध्यम होने की संभावना

जयपुर के मौसम केंद्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 19 सितंबर से पुन: कमी होने तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उसने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान बादल गरजने के साथ हल्की मध्यम होने की संभावना है। इसके अलावा, शेष भागों में मुख्यतः शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

19:58 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: राजस्थान में कहां-कहां कितनी बारिश?

जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र मे तब्दील हो गया। वर्तमान में यह उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर है। मौसम केंद्र ने बताया कि निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल गरजने और 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है। उसने बताया कि जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के कुछ हिस्सों में बुधवार को बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, धौलपुर, भरतपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

17:44 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: मौसम विभाग ने आज और कल बारिश के आसार को लेकर क्या कहा?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज और कल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है। जबकि दिल्ली-एनसीआर, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिससे क्षेत्र में पहले से ही यातायात और बाढ़ से जूझ रहे लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी। खराब मौसम को देखते हुए IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

16:38 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली में जारी बारिश

देशभर के कई हिस्सों में बारिश जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही रिमझिम जारी है।

14:43 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। इटावा में देर रात से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं आगरा और अलीगढ़ में भी मंगलवार रात से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में तेज तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर में भारी बारिश के आसार हैं।

12:50 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: यूपी के कई जिलों में हो रही बारिश

यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। मंगलवार को आगरा में बादलों की एक बार फिर वापसी देखने को मिली। बुधवार को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। बारिश से तापमान में मामूली कमी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

11:46 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: यूपी के इन जिलों में हो रही झमाझम बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया समेत आसपास के इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है। यूपी के 26 जिलों में अच्छी बारिश देखी जा रही है। मंगलवार को सोनभद्र में 74.5 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, गाजियाबाद में कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

10:21 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश की संभावना है। पहाड़ी राज्यों में भी हो रही लगातार बारिश के कारण कई जिलों में भूस्खलन के कारण रास्ते बंद हैं।

09:20 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से मानसून ट्रफ राजधानी के करीब आ गई है। कई क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर से ही बादल छाए हुए हैं। बुधवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होगी। तेज हवाएं चलेंगी। 19 सितंबर को बारिश हल्की होगी। शाम व रात के समय बारिश की अधिक संभावना है। यह बारिश 19 सितंबर की सुबह भी हो सकती है।

08:43 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आस-पास दर्ज किए जाने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 22-23 सितंबर तक मानसून की विदाई होगी। इससे पहले दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा।

08:15 (IST) 18 Sep 2024
IMD Weather Forecast Today (आज का मौसम कैसा रहेगा 18 सितंबर 2024) LIVE: आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्‍की बारिश हो सकती है। इसके अलावा केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी यह बारिश हो सकती है।