बांग्लादेश मंगलवार को एशिया कप में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को हराया, लेकिन श्रीलंका से हार गया। अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को हराया और अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा। बांग्लादेश टीम में तस्कीन अहमद और सैफ हसन के शामिल होने की संभावना है। अफगानिस्तान नवीन उल हक की जगह अब्दुल्ला अहमदजई को शामिल करेगा। राशिद खान और नूर अहमद बांग्लादेशी बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी हो सकते हैं।