India vs Australia World Cup Match: भारतीय टीम रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना मैदान पर उतर सकती है। पता चला है कि इन-फॉर्म सलामी बल्लेबाज के डेंगू टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका इलाज चल रहा है।
5 अक्टूबर को नेट सेशन में हिस्सा नहीं लिया था
शुभमन गिल ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। जानकार लोगों के हवाले से द इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि भारतीय टीम प्रबंधन शुभमन गिल की प्रगति पर नजर रख रहा है। शुक्रवार को एक और टेस्ट के बाद उनकी उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा।
इशान या केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं रोहित शर्मा
शुभमन गिल यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले उबरने में विफल रहते हैं, तो भारत अन्य विकल्पों पर विचार करेगा। टीम मैनेजमेंट यह फैसला लेगा कि पारी की शुरुआत के लिए इशान किशन या केएल राहुल में किसे कप्तान रोहित शर्मा के साथ उतरना चाहिए। भारत के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना टीम इंडिया के लिए झटका होगा, क्योंकि वह इस साल शानदार फॉर्म में हैं।
शुभमन गिल ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। वेस्टइंडीज दौरे के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने अविश्वसनीय निरंतरता दिखाई। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 890 रन के साथ लीडिंग रन स्कोरर रहे। हाल में एशिया कप 2023 में 302 रन के साथ बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर रहे। पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर 104, 74, नाबाद 27, 121, 19, 58 और नाबाद 67 रन रहा है।
भारत की विश्व कप 2023 की तैयारियों की बात करें तो टीम में अब भी अनिश्चितता का माहौल है, क्योंकि उसके कई शीर्ष क्रिकेटर्स चोटों के बाद वापसी की है। लंबे समय के बाद टीम में जसप्रित बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई थी। एशिया कप के दौरान भी स्पिनर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। लास्ट मूवमेंट पर उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम में लिया गया था।