टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच विवाद से हर कोई वाकिफ है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऋषभ का नाम आने पर आई एम सॉरी कहते दिखाई दे रही हैं। उर्वशी के एक इंटरव्यू के बाद पिछले महीने दोनों के बीच सोशल मीडिया पर घमासान देखने को मिला था।
अब इंस्टाग्राम पर इंस्टैंट बॉलीवुड की ओर से शेयर की गई वीडियो में उर्वशी ने पंत को लेकर बयान दिया है। एक्ट्रेस से पूछा गया, “आरपी के लिए कोई मैसेज है आपका, आप थोड़ा सा घूमा रहे हो, मैं आपको सीधी बात पूछ रहा हूं? ” इसपर उर्वशी ने कहा, “सीधी बात नो बकवास इसलिए मैं बकवास नहीं कर रही हूं।” उनसे आगे पूछा गया, ” कोई मैसेज है? आपने कहा न फॉर्गेट एंड फॉरगिव। कभी-कभार हो जाता है आपने कुछ कह दिया या ऐसा कुछ है, कोई बात या कुछ आप हमारे थ्रू ऋषभ पंत को पहुंचाना चाहेंगी?” उर्वशी ने कहा, ” मैं बस कहना चाहूंगी… मैं क्या कहना चाहूंगी… कुछ नहीं सॉरी, आई एम सॉरी।” इस दौरान उन्होंने हाथ भी जोड़ा।
बता दें कि पिछले महीने उर्वशी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि आरपी नाम के व्यक्ति ने एक बार उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में घंटों इंतजार किया। इसके बाद इंस्टाग्राम पर पंत ने बगैर नाम लिए उर्वशी पर निशाना साधा था। फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जवाब दिया था। 2018 में यह खबरें आई थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन उनका रिलेश्नशिप बड़े ही कड़वाहट के साथ खत्म हो गया था।

उर्वशी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं नई दिल्ली में शूटिंग कर रही थी और मैं रात को पहुंची। जल्दी से मुझे तैयार होना पड़ा क्योंकि अभिनेत्रियों को तैयार होने के लिए काफी समय चाहिए होता है। मिस्टर आरपी होटल की लॉबी में आए और वह मिलना चाहते थे। दस घंटे बीत गए और मैं सो गई।”

उर्वशी ने आगे कहा, “मैं किसी का भी कॉल नहीं उठा सकी और जब मैं उठी तो मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे। मुझे काफी बुरा लगा कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं उनसे नहीं मिल सकी। इसके बाद मैंने उनसे कहा था कि जब आप मुंबई आएंगे तो हम मिलेंगे। हम मुंबई में मिले, लेकिन वहां बहुत बड़ा ड्रामा हुआ।”
उर्वशी का बयान सुर्खियों में आते ही ऋषभ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट किया, “यह अजीब है कि कैसे लोग लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं। दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं। भगवान उनका भला करे। उन्होंने बाद में पोस्ट डीलिट कर दिया था। इसके बाद उर्वशी ने एक पोस्ट करके पंत पर निशाना साधा और कहा, “छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।”