कोरोनावायरस से दुनिया भर में करीब 25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड 19 महामारी से अब तक एक लाख 71 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोनावायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच चुकी है। यह बीमारी भारत में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। इससे निपटने के लिए दुनिया के 200 से ज्यादा देश लॉकडाउन की मदद ले रहे हैं। इसी कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर लगाम लग गई है। कुछ प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ को टाल दिया गया है।

अपने घरों में कैद होने के कारण खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट हो रहे हैं। बातचीत के दौरान कई बार वे बड़े-बड़े खुलासे भी कर देते हैं। ऐसा ही कुछ सुरेश रैना के साथ हुआ। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मंगलवार शाम फ्रीलांस स्पोर्ट्स प्रॉड्यूसर, राइटर और प्रजेंटेटर रूपा रमानी से इंस्टाग्राम लाइव पर चैट की। इस दौरान रैना ने एक ऐसे वाकया बयां किया, जिसके बारे में बहुत कम क्रिकेट फैंस को पता होगा। दोनों की बातचीत का यह वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है।

रैना ने बताया कि आईपीएल में एक मैच के दौरान उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी को ‘गंजा’ कर दिया था। रैना ने बताया, ‘विकेट गिरने पर मुझे हमेशा से गेंदबाज के साथ सबसे पहले जश्न मनाने में मजा आता है। मैं गेंदबाज से ज्यादा उत्साहित हो जाता हूं। मैं गेंदबाज के साथ वह मौका इंजॉय करना चाहता हूं।’

रैना ने बताया, ‘इंडियन प्रीमियर लीग में हमारा सौरव गांगुली की टीम के खिलाफ मैच था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डग बॉलिंगर गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने सौरव गांगुली का विकेट लिया। हम सब खुशी मनाने लगे। मैं भी उन्हें बधाई देने पहुंचा। मैं कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया। मैंने उनके बाल पकड़कर खींच दिए। लेकिन देखा तो उनकी विग ही मेरे हाथ में आ गई थी।’


रैना ने हंसते हुए बताया, ‘मुझे अंदाजा नहीं था कि वे विग लगाते हैं।’ अपनी विग उतरते देख बॉलिंगर रैना पर बहुत भड़क गए थे। रैना ने बताया, ‘बॉलिंगर ने मुझे पीटने की धमकी भी दी। मैंने तुरंत माफी मांग ली। मैंने उनसे कहा कि अब आपके करीब नहीं आऊंगा। इसके बाद मैंने शादाब जकाती से कहा कि यार उसकी तो विग ही बाहर आ गई। मैं डर के मारे एक दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकला। मैंने जकाती से कहा कि बॉलिंगर मुझे ढूंढ़ रहा होगा।’

हालांकि, जकाती ने मुझे बताया कि वह विग नहीं लगाता, उसने बॉल इम्प्लान्ट कराए थे। रैना ने बताया, ‘उसी मैच में बॉलिंगर ने फिर विकेट लिया। इस पर मैंने उसे दूर से सिर्फ वेल बोल्ड कहा।’