IPL 2024, SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अनमोलप्रीत सिंह टीम के लिए सिर्फ 5 रन की पारी ही खेल पाए। इस मैच में हेड ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 58 रन की अहम पारी खेली। हेड के बाद नितीश रेड्डी ने भी अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और वो इस मैच में 76 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि क्लासेन ने 19 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और बिना आउट हुए पवेलियन लौटे। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 202 रन का टारगेट दिया। राजस्थान की तरफ से आवेश खान ने 2 जबकि संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।
IPL Live Score 2024, MI vs KKR LIVE क्रिकेट स्कोर
इस मैच में राजस्थान की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर और संजू सैमसन को डक पर आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी। दूसरी पारी में यशस्वी ने 30 गेंदों पर तो वहीं रियान पराग ने 31 गेंदों पर अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी ने इस मैच में 67 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए रियान पराग के साथ मिलकर 134 रन की शतकीय साझेदारी की। रियान पराग ने अपनी टीम के लिए इस मैच में 77 रन की अहम पारी खेली। हेटमायर ने इस मैच में अपनी टीम के लिए 13 रन बनाए और इसके बाद पावेल ने 27 रन की पारी खेली, लेकिन वो पारी की आखिरी गेंद पर आउट हो गए और राजस्थान को एक रन से मैच गंवाना पड़ा। इस मैच में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाए। हालांकि इस हार के बाद भी राजस्थान की टीम अंकतालिका में 16 अंक के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
Indian Premier League, 2024
Sunrisers Hyderabad
201/3 (20.0)
Rajasthan Royals
200/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 50 )
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 1 run
IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान को हैदराबाद के हाथों एक रन से हार मिली।
हैदराबाद के युवा आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट इस मैच में जल्दी गिर गया और उन्होंने 12 रन की पारी 10 गेंदों पर खेली। अभिषेक का विकेट इस मैच में आवेश खान ने लिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अनमोल प्रीत सिंह आए हैं।
हैदराबाद की टीम ने 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। टीम ने अच्छी शुरुआत की है और अभिषेक शर्मा अभी 9 रन जबकि हेड 12 रन बनाकर नाबाद हैं। राजस्थान के गेंदबाज विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं। बोल्ट ने 2 ओवर में 13 रन दिए हैं, लेकिन कोई विकेट उन्हें नहीं मिला है।
पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आ चुके हैं। राजस्थान की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ड ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने 6 रन दिए।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुश कोटियन।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा, हमने जो मैच जीते हैं, उनमें हमने पहले बल्लेबाजी की। शायद यही हमारी ताकत है। विकेट अच्छा लग रहा है। संजू सैमसन ने कहा, हम भी बल्लेबाजी करना चाहते थे। यह टीम के अनुकूल है। हमने इस सीजन दोनों (पहले और बाद में बल्लेबाजी) में अच्छा प्रदर्शन किया है।
पंजाब किंग्स ने बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। 2014 के फाइनलिस्ट की इस सीजन यह चौथी जीत थी। इस जीत के बाद वह गुजरात टाइटंस को पछाड़ते हुए आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गए। पूरी पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के लिए टॉस शाम 7 बजे होगा। टॉस होने के बाद ही दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2022 की नीलामी में अभिषेक शर्मा को हासिल करने के लिए 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अभिषेक पर उनका निवेश बढ़िया नतीजे दे रहा है। वह एक उच्च इम्पैक्ट वाले शीर्ष क्रम के खिलाड़ी बन गए हैं। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन चौकों से अधिक छक्के लगाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही फ्रेंचाइजीस ने युवाओं पर तगड़ा इन्वेस्ट किया है। राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और रियान पराग भरोसा जताया और आईपीएल स्टार बनाया। दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक 154 से ज्यादा है। रियान पराग ने इस सीजन अब तक इतने रन बना चुके हैं, जितने उन्होंने पिछले 2 सीजन में मिलाकर भी नहीं बनाए थे।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक उत्कृष्ट कॉम्बो रहे हैं। एक पेस-हिटर, दूसरा स्पिन-हिटर। उनका एक-दूसरे का पूरक होना इस प्रतियोगिता में भी काम आ सकता है, क्योंकि ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड (17 गेंद में 36 रन) अच्छा है। हालांकि, अभिषेक शर्मा का ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ रिकॉर्ड खराब (18 गेंद में 11 रन और एक बार आउट) है।
युजवेंद्र चहल का हेनरिक क्लासेन के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड है। टी20 में हेनरिक क्लासेन ने युजवेंद्र चहल की 41 गेंदें खेली हैं और 93 रन बनाए हैं, लेकिन 3 बार अपना विकेट भी गंवाया है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि SRH चहल के खिलाफ उन्हें लाने का एक रास्ता खोजें।
युजवेंद्र चहल का सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 19 पारियों में 18.9 के औसत के साथ 28 विकेट लिए हैं। यह उनकी वर्तमान टीम के बाद आईपीएल टीम के लिए उनका दूसरा सबसे कम औसत है।
सनराइदर्स हैदराबाद (SRH) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के शीर्ष क्रम के खिलाफ अपने अनुभवी तेज गेंदबाज पर भरोसा होगा। रियान पराग के खिलाफ टी नटराजन एक अच्छा विकल्प हैं क्योंकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 15 गेंद में उन्हें 2 बार पवेलियन पहुंचाया है।
इस आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद भुवनेश्वर का जोस बटलर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने उन्हें टी20 क्रिकेट में 91 गेंद में छह बार आउट किया है। भुवनेश्वर ने आईपीएल में संजू सैमसन को भी 3 बार आउट किया है।
संजू सैमसन आईपीएल 2022 में 7 से 10 ओवर के बीच नौ बार आउट हुए। आईपीएल 2024 में वह 139 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए इस अवधि में अब तक आउट नहीं हुए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने 36% गेंदें बर्बाद (डॉट) कर दी थीं। आईपीएल 2024 में यह आंकड़ा 19% कम है।
संजू सैमसन कितने परिपक्व हो गए हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी पारी को किस तरह आगे बढ़ा रहे हैं। पहले ऐसा लग रहा था कि वह मुश्किल में फंस जाएंगे। फिर उससे बाहर निकलने के लिए बड़ा शॉट खेलेंगे, लेकिन फिर वह टेक्निक काम नहीं करेगी।
इस सीजन काफी हद तक मुकाबले बल्लेबाज बनाम बल्लेबाज रहे हैं। हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम भी एक ऐसा स्थान है जिसने इस प्रवृत्ति का समर्थन किया है। हालांकि, यहां खेले गए हाल के मैचों में स्पिनर्स को कुछ मदद मिली है और युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटनरेशनल स्टेडियम पर खेले गए आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 207 रन का पीछा करते हुए 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए थे। रजत पाटीदार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
अप्रैल 2024 की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मुकाबले में मेहमान टीम ने 165 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन के अपने पहले गेम की मेजबानी मार्च के अंत में की थी, जब मेजबान टीम ने 277 रन का विशाल स्कोर बनाया था और लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस अथक प्रयास के बावजूद 246 रन ही बना पाई थी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अनमोलप्रीत सिंह/मयंक मारकंडे)
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: रोवमैन पॉवेल)।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 18 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से हैदराबाद ने नौ और राजस्थान ने नौ मुकाबले जीते थे। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, नवदीप सैनी, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारुकी, मार्को यानेसन, आकाश महाराज सिंह।
राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 में से 6 मैच में जीत हासिल की है। उनकी पहले बल्लेबाजी करते हुए एकमात्र हार गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच में से केवल एक मैच हारा है। उनकी हार भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुई है।
संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 पारियों में 49.43 की औसत से 791 रन बनाए हैं। जो इस टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं। विराट कोहली SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) के खिलाफ 23 पारियों में 762 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों में संजू सैमसन का आईपीएल में हैदराबाद में सबसे ज्यादा औसत 71.75 है। 147.17 की स्ट्राइक रेट से उनके 287 रन हैं। उनसे आगे केवल हेनरिक क्लासेन हैं। हेनरिक क्लासेन ने 58.5 के औसत और 191.8 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं।
