न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की काफी लानत-मलानत हो रही है। आलोचना करने वालों में भारतीय ही नहीं, विदेशी भी शामिल हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि सीमित ओवर फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के प्रति भारत की लापरवाही मौजूदा टी20 विश्वकप में उसके खराब प्रदर्शन का कारण है।
अकरम से पहले सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी का पोस्टमार्टम किया। अपनी अगुआई में टीम इंडिया को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कपिल देव भी विराट कोहली के बयान से नाखुश हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह ऐसा मैच था जिसमें कोशिश करने के बावजूद कुछ भी टीम के हक में नहीं रहा। भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने उन्हें आसानी से रन नहीं बनाने दिए। भारतीय गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं दिखा।
तेंदुलकर ने कहा, ‘पहली गेंद से न्यूजीलैंड की फील्डिंग की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। हमने पहले 6 ओवर में 2 विकेटपर 35 रन ही बनाए। मेरे हिसाब से 6 से 10वें ओवर का स्पैल अहम था। हमने 24 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण दौर था जिसका हम फायदा नहीं उठा पाए, क्योंकि विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाज साझेदारी निभाने पर ध्यान देते हैं।
स्पिनर्स को लेकर वह बोले, ‘अगर मैं स्पिनर्स की बात करूं तो ईश सोढ़ी बेहद प्रभावशाली रहे। मिशेल सैंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने 8 ओवर में 32 रन दिए। यह प्रभावशाली प्रदर्शन रहा। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।’
वहीं, कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली का यह स्वीकार करना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में हार के दौरान उनकी टीम ने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया ‘काफी कमजोर बयान’है।
कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का यह बेहद कमजोर बयान है। हम सभी को पता है और हम सभी का मानना है कि उसमें टीम के लिए मैच जीतने की भूख और इच्छा है। लेकिन अगर टीम की बॉडी लैंग्वेज और कप्तान की सोचने की प्रक्रिया ऐसी होगी तो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना काफी मुश्किल होगा।’
वसीम अकरम ने ‘ए स्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा, ‘भारत ने सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ आखिरी लिमिटेड ओवर सीरीज मार्च में खेली थी। इस समय नवंबर चल रहा है। साफ पता चलता है टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रही है।’
अकरम ने कहा, ‘टीम इंडिया को लगता है कि आईपीएल में खेलना ही काफी है। आप दुनिया में उतना लीग क्रिकेट खेलते हैं, जितना आप चाहते हैं। जब आप लीग क्रिकेट खेलते हैं तो आपके सामने विपक्षी टीम के एक या दो ही अच्छे गेंदबाज होते हैं, लेकिन जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आपके सामने 5 अच्छे गेंदबाज होते हैं।’
वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉस हारने को हार की प्रमुख कारण माना। साथ ही साथ रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को नंबर 3 पर भेजने के लिए टीम को लताड़ भी लगाई। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम ने मैच में कई गलतियां की। करो या मरो जैसे मैच में सबसे बड़ी गलती रोहित की बैटिंग पोजीशन में बदलाव करना था।’