भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया XI का चयन किया। गंभीर ने अपनी इस टीम में भारत के लिए वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुके साथ ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को जगह नहीं दी। गंभीर ने अपनी इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को ही शामिल किया जिनके साथ वो खेले हैं। गंभीर की इस टीम में 1983 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी कोई सदस्य नहीं है।
गौतम गंभीर ने खुद को किया टीम में शामिल
गंभीर ने अपनी जिस फेवरेट ऑल टाइम इंडिया इलेन का चयन किया उसमें उन्होंने खुद को बतौर ओपनर शामिल किया। इस टीम में गंभीर ने ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग के साथ खुद को रखा। गंभीर ने इस टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राहुल द्रविड़ का चयन किया जबकि चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर का चयन किया जो वनडे में आम तौर पर ओपनिंग किया करते थे। तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे।
गंभीर की इस टीम में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली हैं जबकि युवराज सिंह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए। उन्होंने अपनी टीम में एमएस धोनी का चयन विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में किया और उन्हें सातवें नंबर पर रखा। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में अनिल कुंबले और आर अश्विन को चुना जबकि तेज गेंदबाज के रूप में टीम में इरफान पठान और जहीर खान को शामिल किया। उन्होंने अपनी टीम के कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया। गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए इस टीम का चयन किया।
गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया XI
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, अनिल कुंबले, रवि अश्विन, इरफान पठान, जहीर खान।