वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिली है। दरअसल, मंगलवार को पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष 2 शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके खिलाड़ियों के साथ ‘अनुचित व्यवहार’ किया गया। इसके अलावा पीसीबी ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में हुई देरी की शिकायत भी आईसीसी से की है। साथ ही भारत में पाकिस्तानी फैंस को नहीं आने दिए जाने को लेकर भी ICC के सामने चिंता जताई है।
PCB ने की 3 शिकायत
पीसीबी ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पीसीबी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तानी फैंस की अनुपस्थिति को लेकर आईसीसी के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। इसके अलावा 14 अक्टूबर 2023 को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हमारे खिलाड़ियों के साथ गलत दुर्व्यवहार के संबंध में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है।”
क्या हुआ था अहमदाबाद में?
आपको बता दें कि अहमदाबाद में जिस दिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब टॉस के दौरान बोल रहे थे तो स्टेडियम में जबरदस्त शोर था। वहीं मोहम्मद रिजवान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में रिजवान आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे। तभी कुछ दर्शकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। पाकिस्तान ने इन दो घटनाओं को अपनी शिकायत का आधार बनाया है।
हैदराबाद और अहमदाबाद की मेहमान नवाजी भूला पाकिस्तान
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हैदराबाद में जो मेहमान नवाजी हुई थी उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नजरअंदाज कर दिया है। हैदराबाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट से लेकर होटल तक ग्रैंड वेलकम हुआ था। इतना ही नहीं होटल स्टाफ ने भी पाकिस्तानी प्लेयर्स का जोरदार स्वागत किया था। इसके अलावा जब टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची तो वहां भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया था। यहां तक कि टीम इंडिया को भी वैसा वेलकम नहीं मिला था, जैसा पाकिस्तानी टीम को मिला था।
पाकिस्तान को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली शर्मनाक हार
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 191 रन पर ढेर कर दिया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 31वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के 8 विकेट 35 रन के अंदर ही गिर गए थे। पाकिस्तानी टीम के इस प्रदर्शन की आलोचना अभी तक हो रही है।