Coronavirus: कोरोनावायरस के कारण देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। 14 अप्रैल को यह समाप्त हो जाएगा। कोरोनावायरस के अभियान चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार यानी 3 अप्रैल को खेल जगत के 40 दिग्गजों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। बैठक के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि 14 अप्रैल को भले ही लॉकडाउन खत्म हो रहा है, लेकिन इसके बाद का समय इसके खिलाफ लड़ाई के लिए अहम होगा।

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बताया कि पीएम ने खिलाड़ियों के साथ 1 घंटे बात की। इस दौरान उन्होंने बुर्जुगों का खास ध्यान रखने के लिए कहा। सचिन ने कहा, ‘‘पीएम ने मेरी इस धारणा को मजबूत किया कि हम 14 अप्रैल के बाद भी आराम से बैठ नहीं सकते। उसके बाद का समय काफी अहम होगा।’’ सचिन ने आगे कहा, ‘‘मैंने पीएम को आश्वासन दिया है कि जहां तक संभव होगा इस महामारी से उबरने में अपना योगदान दूंगा।’’
Coronavirus in India LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2547, तबलीगी से जुड़े 647 लोग कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus in India LIVE Updates: एक दिन में कोरोना वायरस के 336 मामले सामने आए, 2088 मरीजों का हो रहा उपचार
सचिन ने बताया कि अब वे किसी से हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह समय बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिए। उनके अनुभव और उनकी कहानियां सुननी चाहिए। हमने यह भी बात की कि इस समय शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। हमें एक टीम भावना के साथ टीम के रूप में काम करते हुए देश को इस महामारी से निकालना है।’’


कोरोना वायरस के कारण पिछले महीने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से घरों पर रहने की अपील की थी। देश में अब तक 2500 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी ओर, दुनिया भर में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 10 लाख हो चुकी है। अब तक 54 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?