पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 50 रन बनाने के बाद माही आउट हो गए थे और टीम इंडिया 18 रन से मैच हार गई थी। इसके बाद से धोनी ने पेशेवर क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। कोरोनावायरस के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है। ऐसे में खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ रहे हैं। टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में बातचीत की। इस दौरान एक फैन ने धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछा।

इस पर रोहित ने कहा, ‘धोनी जब क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो किसी के हाथ नहीं आते हैं। एकदम अंडरग्राउंड हो जाते हैं। लोगों को उनके घर जाकर पूछना चाहिए। फ्लाइट या ट्रेन का टिकट कटाइए और रांची जाकर पूछिए। हमें भी उनके बारे में कुछ नहीं पता।’’ इसी सवाल पर हरभजन ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात है कि क्या वो इंडिया के लिए खेलना चाहता है। यह उनका निर्णय होगा। मुझे लगता है कि वह अब ब्लू जर्सी नहीं पहनेगा। मुझे लगता है उसने सोचा था कि वर्ल्ड कप का आखिरी मैच उनका आखिरी मैच होगा।’’

टीम में युवाओं के प्रदर्शन और उनका स्थान पक्का होने के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘‘टीम में एक बात आनी चाहिए कि जिस युवा खिलाड़ी को लाओ उसको पूरा मौका दो। जब तक आपका मन नहीं भर जाए। उससे उसका विश्वास बढ़ेगा।’’ केएल राहुल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘नॉन स्ट्राइक से राहुल को देखना अच्छा लगता है। आंखों को सुकून मिलता है। वैसा ही शुभमन गिल है। उसे भी अगर लगातार मौका मिलेगा, तो उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। घरेलू टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन अच्छा है। उसे टीम में लाना है।’’

हरभजन ने कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर बीच में आया और 2 मैच खेलकर गायब हो गया। अब वो फिर से आया तो मध्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया। लोकेश राहुल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आपको (रोहित) और विराट कोहली को छोड़कर केएल राहुल का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है। उसने सौराष्ट्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शानदार पारी खेली थी।’’ टीम इंडिया के मौजूदा टीम मैनेजमेंट पर ये सवाल उठते रहे हैं कि युवाओं को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं।