MI vs CSK, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में आज टूर्नामेंट की सबसे बड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी। दरअसल, लीग की दो सबसे सफल टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। इस महामुकाबले पर फैंटेसी टीम बनाने वालों की भी नजरें टिकी हुई हैं। फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है जिसमें रनों की बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही गेंद और बल्लेबाज का जबरदस्त मुकाबला होगा।
नए कप्तान के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहली बार नए कप्तान के साथ आमने-सामने होंगी। यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमों के कप्तान एक सीजन में बदले गए हैं। मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है जबकि सीएसके की कमान धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। इस मैच से जुड़ी फैंटेसी टीम की बात करें तो दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी है जो आज आपको ड्रीम 11 पर मौटा ईनाम जीता सकता है।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की संभावित पहली ड्रीम 11
कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान- रचिन रविंद्र
विकेटकीपर- इशान किशन
बल्लेबाज- शिवम दुबे, रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, डैरिल मिचेल, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहीम
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की संभावित पहली ड्रीम 11
कप्तान- ऋतुराज गायकवाड़
उप कप्तान- हार्दिक पंड्या
विकेटकीपर- इशान किशन, एमएस धोनी,
बल्लेबाज- शिवम दुबे, रोहित शर्मा
ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहीम, मथीशा पथिराणा