COVID-19: टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल हर क्रिकेट प्रेमी को हमेशा याद रहेगा। तब भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद किसी को नहीं थी। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने इस टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया था। धोनी के नेतृत्व में टीम को दक्षिण अफ्रीका भेजा गया था। टीम में उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और अजीत अगरकर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भेजा गया था। टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराया था।
फाइनल के हीरो रहे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा आजकल फिर से चर्चा में हैं। मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों कैच कराने वाले जोंगिदर आज कल लॉकडाउन में देश की सेवा कर रहे हैं। वे हरियाणा पुलिस में हिसार में डीएसपी हैं। इस समय जोगिंदर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं और लोगों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उनके काम की तारीफ की है। आईसीसी ने जोगिंदर के फोटो को शेयर किया है।
Coronavirus in India LIVE Updates: देश में संक्रमितों के आंकड़े बढ़कर हुए 1037, 5 राज्यों और कश्मीर में दो दर्जन से ज्यादा नए मामलों की भी पुष्टि
Coronavirus in Inda LIVE Updates: पीएम के प्रधान सचिव ने PMO में बुलाई आपात बैठक, कोरोना से उपजी आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाए 10 ग्रुप
2007: #T20WorldCup hero
2020: Real world heroIn his post-cricket career as a policeman, India’s Joginder Sharma is among those doing their bit amid a global health crisis.
[ Joginder Sharma] pic.twitter.com/2IAAyjX3Se
— ICC (@ICC) March 28, 2020
आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो, 2020 में दुनिया के असली हीरो। क्रिकेट करियर के बाद एक पुलिसकर्मी के रूप में भारत के जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं।’’ दूसरी ओर, जोंगिदर ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है। जोगिंदर ने 4 वनडे और 4 टी-20 देश का प्रतिनिधित्व किया है।
फाइनल के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। उसके 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। जोगिंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए थे। जोगिंदर की गेंद पर मिस्बाह ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला। फैंस को लगा था कि गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही है, लेकिन श्रीसंत ने उनका कैच ले लिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 19.3 ओवर में 152 रन ही बना सकी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?