Covid-19: कोरोनावायरस के खौफ के बीच जोफ्रा आर्चर सोशल मीडिया पर भी फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका 6 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। चौंकिए नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल की सुबह 9 देशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने देशवासियों से उनके 9 मिनट मांगे। उन्होंने कहा, पांच अप्रैल 2020 को रात 9 बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दिए जलाएं। दिए का इंतजाम न हो पाए तो मोमबत्ती या फिर मोबाइल की टार्च से रोशनी करें। प्रधानमंत्री की इस मांग के बाद सोशल मीडिया पर जोफ्रा आर्चर का 6 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा।

आर्चर ने यह ट्वीट 12 मार्च 2014 को किया था। 24 साल के आर्चर ने उस ट्वीट में लिखा था, (light it up) ‘रोशनी करें’ या ‘जलाएं।’ फैंस अब आर्चर के इस ट्वीट को पीएम मोदी की अपील से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने देश भर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। चीन से फैले इस महामारी का प्रकोप देश में भी लगातार बढ़ रहा है। देश भर में अब तक ढाई हजार से ज्यादा सामने आ चुके हैं।

उनके इस ट्वीट पर फैंस के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। @ImkHimansh ने लिखा, ‘भाई तुम बता दो लॉकडाउन बढ़ेगा कि नहीं… सब पहले से पता होता है तुम्हें।’ (#GoCoronaGo)@_____paro ने ट्वीट किया, ‘अंतर्यामी आर्चर।’ @BhaveshFirani ने रिट्वीट किया, ‘भाई जगत की हर आने वाली स्थिति प्लीज कहो। असली ऑक्टोपस पॉल तो यही है।’ @khushikadri ने लिखा, ‘कृपया मुझे बताएं नास्त्रेदमस जोफ्रा आर्चर, मैं करोड़पति कब बनूंगा।’ @Pandit_Ji719 ने लिखा, ‘यह आदमी तो टाइम ट्रैवल है। प्रभु अब यह भी बता दो यह कि चाइनीज वायरस कब खत्म होगा?’ खुशबू नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘जगत ही हर स्थिति पर ट्वीट किए हुए हैं।’


Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
 
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए

इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं

क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल

कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले करवा लें इंश्योरेंस, 499 रुपये में मिलेगा पूरा इलाज!