COVID-19: कोरोनावायरस महामारी से राहत नहीं मिलने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के दो दिन बाद लिया। कोरोनावायरस के कारण देश में अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।
BCCI ने कहा, ‘‘देशवासियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ हमारे खेल में शामिल हर आदमी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी हितधारकों के साथ स्वीकार करता है कि आईपीएल 2020 का सीजन उचित समय पर ही शुरू होगा।’’ आईपीएल का 13वां सीजन पहले 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाना था। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना था।
Coronavirus in India LIVE Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 941 मामले बढ़े, मंत्रालय ने जरूरी इलाज को लेकर जारी की एडवाइजरी
Coronavirus in India LIVE Updates: कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित हैं देश के 123 जिले, 47 जिले कलस्टर घोषित
मौजूदा परिस्थितियों को देखें तो दिसंबर से पहले आईपीएल का मुश्किल लग रहा है। जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। इस दौरान भारत को श्रीलंका और जिम्बाब्वे में सीरीज भी खेलनी है। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इसके बाद अन्य टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर भी तय रहता है। इस शेड्यूल के बीच ही बीसीसीआई को आईपीएल के लिए खाली तारीखें तलाशनी होंगी। ऐसा होता है तो भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लग रहा है।
दुनिया भर में चल रहे महामारी के कारण अधिकांश क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हो गए हैं। इंग्लैंड ने कम से कम 28 मई तक अपने सीजन की शुरुआत को बढ़ा दिया है। बीसीसीआई ने इससे पहले कोरोनावायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज को रद्द कर दिया था। पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था। 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाला मुकाबला रद्द हुआ था।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?