इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 45वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से मात देकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 201 का लक्ष्य दिया। गुजरात की बल्लेबाजी का आगाज अच्छा नहीं हुआ था। पावरप्ले में शुभमन गिल (16) और ऋद्धिमान साहा (5) का विकेट गिर जाने के बाद साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने गुजरात की पारी को संभाला। गुजरात ने पावरप्ले में 42 रन बनाए थे।
गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने 49 गेंद में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। सुदर्शन के साथ डेविड मिलर 19 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान ने 30 गेंद में 58 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। शाहरुख खान ने आईपीएल की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वहीं साई सुदर्शन ने आईपीएल का छठा अर्धशतक लगाया। आरसीबी की ओर से स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट मिला।
आरसीबी ने 16 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी ने चौथे ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट खोया जो कि 24 रन बना पाए। इसके बाद विराट कहली और विल जैक्स ने नाबाद साझेदारी करते हुए टीम की जीत तय की। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 70 रन बनाए। वहीं विल जैक्स ने 41 गेंदों में 100 रन बनाए। इस पारी में पांच चौके और 10 छक्के शामिल थे।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें
Indian Premier League, 2024
Gujarat Titans
200/3 (20.0)
Royal Challengers Bengaluru
206/1 (16.0)
Match Ended ( Day – Match 45 )
Royal Challengers Bengaluru beat Gujarat Titans by 9 wickets
IPL 2024, GT vs RCB Live Updates: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार भिड़ेंगी गुजरात और आरसीबी
गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और अब तक ऐसा देखने को भी मिला है। यहां अब तक IPL के 31 मैच खेले गए हैं जिसमें 14 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 17 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का सर्वोच्च स्कोर 233/3 है, जो गुजरात ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।
पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस सातवें पायदान पर है। गुजरात ने 9 मैचों में 4 जीते हैं और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात को पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 4 रन से मैच गंवाना पड़ा था। वहीं आरसीबी की बात करें तो यह टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। आरसीबी को 9 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत मिली है और 7 मैच उसने गंवाए हैं।
आईपीएल का 45वां मैच आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें इस स्टेडियम में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। गुजरात और आरसीबी के बीच अब तक आईपीएल में कुल 3 मुकाबले हुए हैं।
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो गुजरात और बेंगलुरु ने कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें से गुजरात ने 2 जीते हैं और आरसीबी को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। आरसीबी के लिए यहां से हर मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह टीम 9 मैचों में से 7 मैच हार चुकी है। उसका प्लेऑफ में जाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है, लेकिन किसी भी तरह के समीकरण को जिंदा रखने के लिए आरसीबी को हर मैच जीतना होगा।