रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया। कोहली ने 43 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 116.28 रहा। आरसीबी के कप्तान ने इस पारी के दौरान सीजन में अपने 400 रन भी पूरे कर लिए। उनके नाम 11 मैच में 415 रन हैं। इस दौरान विराट का औसत 59.28 और स्ट्राइक रेट 125 का रहा है। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।

कोहली इस सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे केएल राहुल 11 मैच में 567 रन और शिखर धवन 11 मैच में 471 रन हैं। इसी मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने 13 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपने 400 रन पूरे कर लिए। वे आईपीएल के 13वें सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली आरसीबी और डुप्लेसिस चेन्नई के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कोहली ने इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। उन्होंने आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए। वे इस टूर्नामेंट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले ओवरऑल पांचवें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में क्रिस गेल (336), एबी डिविलियर्स (231), महेंद्र सिंह धोनी (216) और रोहित शर्मा (209) हैं। गेल ने 129, डिविलियर्स ने 165, धोनी ने 202 और रोहित ने 197 मैच खेले हैं। कोहली का ये 188वां मुकाबला है।

कोहली की पारी की बदौलत ने बंगलौर ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। बंगलौर ने आखिरी 3 ओवर में 4 विकेट (एबी डिविलियर्स, मोइन अली, विराट कोहली और क्रिस मॉरिस) गंवाए। चेन्नई की ओर से सैम करन सबसे सफल रहे। उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। देवदत्त पडिक्कल ने 21 गेंद पर 22 और एरॉन फिंच 11 गेंद पर 15 रन का योगदान दिया।