Indian Premier League 2008 Season: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को शुरू हुए 18 अप्रैल 2023 को 15 साल हो गए। साल 2008 में 18 अप्रैल को ही बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच खेला गया था। वह मुकाबला शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच था। उस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

ब्रेंडन मैकुलम ने शतक (नाबाद 158 रन, 73 गेंद) लगाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 15.1 ओवर में महज 82 रन पर ढेर हो गई थी। तब से अब तक आईपीएल में 975 मुकाबले हो चुके हैं। इस दौरान 3 लाख से ज्यादा रन बन चुके हैं, जबकि 77 शतक और 1474 अर्धशतक लगे हैं। इसके अलावा और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। आइए नीचे एक नजर उन्हीं बड़े रिकॉर्ड्स पर डालते हैं।

क्रिस गेल ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। कोहली अब तक 5 शतक लगा चुके हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और जोस बटलर के नाम है। कोहली और बटलर एक सीजन 4-4 शतक लगा चुके हैं।

अब तक 7 कप्तान जीत चुके हैं 15 आईपीएल ट्रॉफियां

अब तक 7 कप्तानों ने आईपीएल की 15 ट्रॉफियां अपने नाम की हैं। सबसे ज्यादा 5 ट्रॉफियां रोहित शर्मा के नाम हैं। एमएस धोनी के खाते में 4 ट्रॉफियां हैं। गौतम गंभीर भी अपनी अगुआई में दो बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना चुके हैं। इनके अलावा शेन वार्न, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वार्नर और हार्दिक पंड्या एक-एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम

आईपीएल में सबसे ज्यादा 6844 रन विराट कोहली के नाम हैं। आईपीएल में अब तक 4 बल्लेबाज विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने 18 अप्रैल 2023 को ही अपना 6000वां आईपीएल रन पूरा किया

13 गेंदबाजों ने पर्पल और 12 बल्लेबाजों ने जीती ऑरेंज कैप

आईपीएल में अब तक 13 गेंदबाजों ने पर्पल कैप हासिल की है। ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 बार यह कारनामा किया है। आईपीएल में अब तक 12 बल्लेबाजों ने ऑरैंज कैप हासिल की है। डेविड वार्नर 3 बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल और केएल राहुल भी 2-2 बार यह उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार खिताबी मुकाबले तक पहुंचने वाली टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 9 बार फाइनल तक पहुंची है।

आईपीएल में 8 बल्लेबाज लगा चुके हैं 200 से ज्यादा छक्के

आईपीएल में 8 अलग-अलग बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस सूची में क्रिस गेल, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड और डेविड वार्नर शामिल हैं।

आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 10 बार शतकीय साझेदारियां की हैं। दोनों ने साल 2016 में 229 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी बनाई थी। आईपीएल 2008 से अब तक 14 मुकाबले टाई रहे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats