India vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा। वह तो भला हो इशान किशन और हार्दिक पांड्या का जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
इस मैच में भारतीय टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाजों ने टीम की लुटिया डुबोने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फेल रहे जिसमें शुभमन गिल भी शामिल थे। गिल ने इस मैच में इतनी स्लो पारी खेली कि उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर डाली।
शुभमन गिल ने की सहवाग के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
शुभमन गिल एशिया कप से पहले भी खराब फॉर्म में थे और उनका यह फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रहा। इस मैच में गिल अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए और उन्होंने 32 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के उस पारी की बराबरी कर ली जो उन्होंने साल 2010 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। सहवाग ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली थी। अब एशिया कप (वनडे) के इतिहास में शुभमन गिल, सहवाग के साथ सबसे स्लो पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बने।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत की तरफ से इशान किशन ने 82 जबकि हार्दिक पांड्या ने 87 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज विराट कोहली 4 रन, रोहित शर्मा 11 रन, शुभमन गिल 10 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 14 रन की पारी खेली।