India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत ने अपना पहला लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और यह मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए।

पहली पारी खत्म होने के बाद कैंडी में लगातार बारिश होने लगी और इसकी वजह से इस मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। इस मैच में भारतीय टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज बोल्ड हुए और इससे एशिया कप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया।

एशिया कप में पहली बार तीन भारतीय शीर्ष बल्लेबाज हुए बोल्ड

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग मैच में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और इस टीम ने अपना पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर गंवा दिया। भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जिन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा ने 22 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट गिरा जब टीम इंडिया का स्कोर 27 रन था।

विराट कोहली ने मैदान पर आने के बाद चौका लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन शाहीन अफरीदी ने उन्हें प्लेडाउन कर दिया। अफरीदी की एक बाहर जाती गेंद को कोहली ने खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले से टकराकर विकेट में लग गई और कोहली 4 रन पर आउट हो गए। इस तरह से भारत के शीर्ष क्रम के दूसरे बल्लेबाज भी बोल्ड हुए। फिर शुभमन गिल भी हैरिस राऊफ की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारत के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज बोल्ड हुए और एशिया कप में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया के तीन टॉप बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए।