ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम बुरी तरह हार गई। ए़डिलेड में कंगारू टीम 8 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। इस हार के बाद विराट कोहली के साथ-साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, टीम इंडिया जब भी खराब प्रदर्शन करती है तो कुछ लोग अनुष्का के नाम को बीच में घसीटने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस हार का जिम्मेदार उन्हें ही ठहराया जाने लगा है।

सिर्फ अनुष्का शर्मा ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को भी लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें कोच पद से हटाने की मांग की। इतना ही लोग उनकी जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच तौर पर देखना चाहते हैं। शास्त्री के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी ट्रोल होने लगे। दरअसल, धोनी के रहते एक बार टीम इंडिया इंग्लैंड में 10 रन के अंदर 4 विकेट गंवा चुकी थी। उस तस्वीर को शेयर कर लोग धोनी को नीचा दिखा रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में ही टीम में देखना चाहते हैं।

रोहित शर्मा 11 दिसंबर 2020 को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऑस्ट्रेलिया गए हैं। वे वहां 14 दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में 53 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का टारगेट मिला था। उसने 2 विकेट के नुकसान पर उसे हासिल कर लिया।

भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था। इससे पहले उसका न्यूनतम स्कोर 42 रन था। जो उसने 20 जून 1974 को लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। तब भी वह दूसरी पारी में 50 रन के भीतर ढेर हुई थी। टीम इंडिया 88 साल के अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार 50 रन के भीतर ऑलआउट हुई है। वह अब तक कुल 8 बार 100 रन के भीतर ऑलआउट हो चुकी है।