वनडे वर्ल्ड कप 2023 के जिस मुकाबले का पूरी दुनिया को बेसब्री के साथ इंतजार है वह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने एक तरफ जहां इस वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है तो वहीं भारतीय टीम भी अपने पहले दो मैच जीत चुकी है। अब दोनों टीमें चाहेंगी की वह मैच जीतकर अपने विजयी क्रम को बनाए रखें। बात अगर भारतीय धरती की करें तो वनडे प्रारूप में पाकिस्तान का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ शानदार रहा है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बार भी मैच जीतने में सफलता हासिल नहीं की है।
भारतीय धरती पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीते हैं ज्यादा मैच
भारतीय धरती पर भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 30 वनडे मैच खेले गए हैं और इन मैचों में पाकिस्तान की टीम को 19 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत को 11 मैच में जीत हासिल हुई है। वनडे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारतीय सरजमीं पर बेहतर नजर आता है।
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय धरती पर भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को हर बार जीत मिली है। भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार 1996 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय धरती पर मैच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान की टीम को हार मिली थी। इस मैच में भारत के कप्तान मो. अजरुद्दीन थे तो वहीं दूसरी बार दोनों टीमें 2011 वनडे वर्ल्ड कप में यहां भिड़े थे और एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को जीत मिली थी। वनडे वर्ल्ड कप में यह तीसरा मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान भारतीय धरती पर मैच खेलेंगे।
वैसे इस वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान की टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता है। इस टीम के कप्तान बाबर आजम नहीं चल रहे हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाज बखूबी अपना काम कर रहे हैं। इस टीम ने मो. रिजवान की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज किया था। जाहिर है पाकिस्तान को हराने के लिए रोहित शर्मा की टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी।
