आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार पर क्या कुछ लोग भारत में जश्न मना रहे हैं? इस तरह की रिपोर्ट्स देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर्स वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर बहुत भड़के हुए हैं। दोनों ने ट्वीट करके पाकिस्तान की जीत पर भारत में पटाखे फोड़ने को शर्मनाक करार दिया है।
सहवाग का कहना है कि जब भारत में पटाखों पर प्रतिबंध लगा है तो फिर ये कहां से आ गए। वहीं, गंभीर बोले कि ऐसा करने वाले लोग भारतीय ही नहीं हैं। पूर्व ओपनर ने यह भी कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ हैं।
गंभीर ने ट्वीट में लिखा, ‘पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाले भारतीय नहीं हो सकते। हम अपने लड़कों के साथ हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट को #शर्मनाक पर टैग भी किया। हालांकि, ऐसी खबरें सामने के बाद सहवाग ने सवाल उठाया कि जब भारत में पटाखों पर प्रतिबंध है, तो ये कहां से आ गए।
सहवाग ने इस संबंध में ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘दीपावली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए। अच्छा वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दीपावली पर पटाखे चलाने पर क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।’
सोशल मीडिया पर सहवाग और गंभीर की बात का समर्थन और विरोध करने वाले दोनों हैं। कई ट्विटर यूजर्स ने सहवाग और गंभीर के ट्वीट के जवाब में कुछ वीडियो पोस्ट किए। उन वीडियोज में पटाखे फूटते दिख रहे थे। यही नहीं, ऐसी खबरें आने के बाद ट्विटर पर गद्दार ट्रेंड हुआ।
ट्विटर पर इससे संबंधित वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने वालों ने दावा किया कि टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ मैच गंवाने के बाद भारत में कुछ जगहों पर जश्न मनाया गया। पटाखे फोड़े गए। आतिशबाजी की गई। हालांकि, जनसत्ता.कॉम ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं करता है।
