India vs Australia, Indore Test Match: महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाजों की जमकर आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा, ‘उनके दिमाग में पिच हावी रही।’ महान क्रिकेटर ने रविंद्र जडेजा की उस नो बॉल को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया, जिस पर मार्नस लाबुशेन आउट हो गए थे। उन्होंने उस नो बॉल को मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया।

बता दें कि पहली गेंद से ही स्पिनर्स की मददगार पिच पर भारतीय टीम दोनों पारियों में महज 109 और 163 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीसरे दिन ही नौ विकेट से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘बल्लेबाजों ने वास्तव में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया। अगर आप भारतीय विकेट पतन को देखेंगे तो आप पाएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाए। वे कुछ ऐसे शॉट खेल रहे थे जिससे लग रहा था कि उन्होंने पहले से ही अनुमान लगा लिया हो कि पिच से गेंद किस तरह से आएगी।’

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप देखें तो भारतीय बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी रही है, क्योंकि रोहित शर्मा के अलावा पहले दो मैचों में उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। रोहित ने नागपुर में शानदार शतक जड़ा था। जब आपके खाते में कम रन होते हैं तो बल्लेबाजी में थोड़ी अस्थिरता होती है।’

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘वे पिच पर गेंद के करीब नहीं पहुंच पा रहे थे। उन्होंने पिच को अपने ऊपर हावी होने दिया। यह वह पिच थी जो वास्तव में पहली पारी में ही उनके दिमाग हावी होने लगी थी। दूसरी पारी में यह असर और ज्यादा था।’

भारत ने पहली पारी में 60-70 रन कम बनाए: सुनील गावस्कर

हालांकि, तीसरा टेस्ट गंवाने के बावजूद भारत सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। सीरीज ड्रॉ रहने पर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत ने पहली पारी में 60-70 रन कम बनाए। पिच ने पहले घंटे में ही काम करना शुरू कर दिया था, इसलिए यह आसान नहीं था, लेकिन फिर भी अगर हमने पहली पारी में 160-170 बनाए हो तो यह फर्क डाल सकता था।

मार्नस लाबुशेन को इंदौर टेस्ट की पहली पारी में शून्य और 8 रन पर दो जीवन मिले। रविंद्र जडेजा की गेंद पर लाबुशेन आउट थे, लेकिन वह ‘नो बॉल’ रही। नो बॉल के बारे में पूछे जाने पर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यदि आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो आप कहेंगे कि शायद भारत ने इसकी कीमत चुकाई, क्योंकि उसके बाद वे (लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा) ने 96 की साझेदारी की। तो मुझे लगता है कि शायद यह टर्निंग पॉइंट था। भारत ने मैच में नो बॉल की कीमत चुकाई।’ सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।