भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपनी नाम कर ली। सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम पर बीसीसीआई ने धनवर्षा की है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी इस पर मुहर लगाई।
गांगुली ने सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के बारे में कहा, ‘‘उल्लेखनीय जीत। ऑस्ट्रेलिया में जाकर इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। सभी सदस्यों को बधाई।’’ दूसरी ओर, बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘‘BCCI ने टीम बोनस के रूप में 5 करोड़ रुपए की घोषणा की है। यह भारत के लिए एक विशेष क्षण है। खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता और कैरेक्टर का शानदार प्रदर्शन किया है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शानदार जीत के लिए बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऑस्टेलिया में भारतीय टीम की सफलता से हम सभी बहुत उत्साहित हैं। पूरे मैच के दौरान उनका प्रदर्शन ऊर्जा और जुनून से लबरेज रहा। उनकी इच्छाशक्ति, दृढ़ता और संकल्प उत्कृष्ट रहा। टीम इंडिया को बधाई। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो उसने छह विकेट खोकर हासिल किया।
भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर पिछले 32 वर्षों में यह पहली हार है जबकि भारत ने यहां अपनी पहली जीत दर्ज की। गाबा में भारत ने अब तक 7 मैच खेले हैं। उसे पहली बार जीत मिली है। 5 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह यहां आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988 में 9 विकेट से हारा था।