भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कहा कि वे अपनी हद में रहे। दरअसल, अफरीदी शनिवार यानी 16 मई को पीओके गए थे। वहां उन्होंने पीएम मोदी को बुरा-भला कहा था। अफरीदी ने कहा था कि कश्मीर को लेकर मोदी डरपोक हैं। उन्होंने वहां लाखों आर्मी के जवान तैनात कर दिए हैं। भज्जी ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्व ऑलराउंडर को मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए। वो ऐसा नहीं कर रहे हैं। वो अगर किसी भी हिंदुस्तानी के बारे में उल्टी-सीधी बात करेंगे तो वो बर्दाश्त नहीं होगा।
हरभजन ने कहा, ‘‘सबसे पहली बात तो ये कि हमें लगता था कि अफरीदी हमारा दोस्त है, लेकिन उसकी हरकत दोस्ती वाली नहीं है। उन्होंने कहा था कि गरीबों की मदद के लिए एक वीडियो बनाकर भेजिए। हमने वो भेज दिया। उस चक्कर में हमें बहुत गालियां पड़ी थीं। हमारे यहां कुछ लोगों को वो गलत लगा था। हमें जो इंसानियत के लिए उस समय जो लगा था वो हमने किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि कोरोनावायरस सरहद नहीं देखता। सबकी मदद करनी चाहिए।’’
हरभजन ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं हिंदुस्तानी पैदा हुआ था और हिंदुस्तानी के तौर पर ही मरूंगा। मैंने देश के लिए 20 साल क्रिकेट खेले हैं। मुझे किसी की सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है कि मैं कितना हिंदुस्तानी हूं। अफरीदी ने जो किया वो बदतमीजी है। वो हमारे प्रधानमंत्री के बारे में, हमारे लोगों के बारे या हमारे देश के बारे में कुछ भी बोल दे तो हमारे बर्दाश्त के बाहर है। जो मर्यादा में रहकर उनको बात करनी चाहिए थी वो नहीं कर रहे हैं। वो अगर किसी भी हिंदुस्तानी के बारे में उल्टी-सीधी बात करेंगे वो बर्दाश्त नहीं होगा।’’
भज्जी ने अफरीदी से आगे की दोस्ती पर कहा, ‘‘अगर आप सबको लगता है कि इतना होने के बाद भी अगर हमारा कोई उनसे नाता रहेगा तो यह आपकी गलतफहमी है। हमने जो इंसानियत की खातिर उनके लिए कर दिया वो कर दिया। अब नहीं करूंगा। मेरा आप सबसे वादा है कि मैं उनके लिए दोबारा अब न कोई वीडियो बनाऊंगा और ना ही ट्वीट करूंगा। उन्हें यह सीखना होगा कि दूसरे लोगों के देश की इज्जत कैसे की जाती है।’’