Team India T20 World Cup Victory Parade Today Time, Live Streaming Online Updates: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व विजेता टीम भारत को सम्मानित किया गया। रोहित शर्मा ने इस मौके पर कहा कि ये ट्रॉफी पूरे देश को समर्पित है तो वहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये भारतीय टीम के कड़ी मेहनत का परिणाम है।
विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद मैं और रोहित दोनों रो रहे थे और पिछले 15 साल में हम दोनों का सपना देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना था। कोहली ने कहा कि जीतने के बाद जब रोहित ने मुझे गले लगाया वह मेरे जीवन का सबसे इमोशनल मोमेंट था। वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत समारोह के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम ने ‘मां तुझे सलाम’ गाना गाया।
विश्व चैंपियन बेटे की घर वापसी की खुशी में रोहित शर्मा की मां ने डॉक्टर के पास जाने से कर दिया मना
इससे पहले रोहित शर्मा की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई पहुंची। खराब मौसम के कारण टीम इंडिया की नई दिल्ली से मुंबई वाली फ्लाइट भी लेट हुई। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनएसपीए) से शुरू हुई और फिर टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंची।
टीम इंडिया गुरुवार (4 जुलाई 2024) सुबह चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची। टीम IGI एयरपोर्ट से ITC मौर्या होटल गई। इसके बाद टीम के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री के साथ टीम इंडिया के सदस्यों ने ब्रेकफास्ट किया और करीब 1 घंटा 40 मिनट का समय बिताया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई इंडिया के लिए रवाना हुई।
India T20 World Cup 2024 Victory Parade Live Streaming: Watch Here
विक्ट्री परेड का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल और स्टार स्पोर्ट्स यूट्यूब पर देख सकते है। वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। बता दें कि 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी।
Team India T20 World Cup Victory Parade LIVE in English: Check Here
भारतीय टीम को वापस लाने वाली विमान को एयर इंडिया की चार्टर फ्लाइट को एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC) नाम दिया गया है। इस विमान में भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ के अलावा खिलाड़ियों का परिवार भी सवार था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी साथ थे। इसके अलावा कुछ पत्रकार भी वहां फंस गए थे, वह भी इसी विमान से वापस आए।
वानखेड़े स्टेडियम में संवाद के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान का चक्कर लगाया और मैदान पर मौजूद क्रिकेट फैंस का अभिवादन किया। इस दौरान खिलाड़ियों साथ ही क्रिकेट फैंस का जोश देखते ही बन रहा था। रोहित शर्मा मैदान पर चक्कर लगाने के दौरान थोड़े इमोशनल दिखे तो वहीं हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे। विराट कोहली इस दौरान तिरंगा लपेटे नजर आए। रोहित, कोहली और जडेजा अब भारत के लिए टी20आई नहीं खेलेंगे तो वहीं बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का सफर भी टीम इंडिया के साथ खत्म हो गया।
बुमराह ने कहा कि ये क्राउड मेरे लिए अमेजिंग है। मैंने यहां खेलना शुरू किया और इस मैदान के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में अनुभव और युवा का मिश्रण है और ये टीम अमेजिंग है। मेरे लिए ये खिताब जीतना काफी स्पेशल है।
विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस को धन्यवाद अदा किया और कहा कि हम बारबाडोस में फाइनल के बाद फंसे हुए थे और जल्दी से जल्दी भारत पहुंचना चाहते थे। बुमराह के बारे में कोहली ने कहा कि फाइनल में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो कमाल का था। वर्ल्ड कप जीतना बेहद खास है। कोहली ने कहा कि जब हमने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था वो कमाल का था। सचिन का वो आखिरी वर्ल्ड कप था और हमने उन्हें मैदान पर घुमाया था। इस बार मैं और रोहित सीनियर खिलाड़ी थे और हम जीतना चाहते थे। मैंने पिछले 15 साल में पहली बार रोहित को मैदान पर इमोशनल होते देखा। मैं और वो दोनों रो रहे थे और ये हमारे लिए काफी स्पेशल था। इतने साल में हमारा लक्ष्य देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना था और ये हो गया।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम ने जो किया वो अद्भुत है। ये टीम की कड़ी मेहनत, लगातार अच्छा करने का प्रयास का नतीजा था। एक कोच के रूप में मुझे एक शानदार टीम मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी काफी मेहनत की और हमें ये सफलता मिली। उन्होंने कहा कि फैंस के प्यार से ही हम सफल हुए और हम उनका धन्यवाद अदा करते हैं। मैं एक कोच के रूप में देश के लोगों के प्यार को मिस करूंगा। मैं पूरी टीम और सभी खिलाड़ियों साथ ही सपोर्ट स्टाफ को भी मिस करूंगा। मैं उनकी मदद से बिना टीम को सफल नहीं बना पाता।
रोहित ने कहा कि मुझे मेरे टीम पर गर्व है और में लकी हूं कि मुझे ऐसी टीम मिली। ये पूरे टीम की एफर्ट का नतीजा था और मैं किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं लूंगा। मुंबई के फैंस के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि टीम से ज्यादा हमारी जनता चाहती थी कि हम वर्ल्ड कप जीते। हमने 29 को ऐसा किया जिससे देश के करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई। में लकी हूं कि मुझे ऐसी टीम की कप्तानी करने का मौका मिला।
रोहित शर्मा ने कहा कि हर वर्ल्ड कप देश के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि हमने 2007 में जीता फिर 2011 में वानखेड़े में वनडे वर्ल्ड कप जीता, फिर हमने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता, ये सभी हमारे लिए स्पेशल मोमेंट था। सूर्यकुमार के कैच के बारे में उन्होंने कहा कि उनका कैच ऐतिहासिक था। हार्दिक पांड्या की गेंद पर उनका कैच मैच बदलने वाला था। उन्होंने इस तरह की कैच की प्रैक्टिस की थी और वो सफल रहे और ये उनका ग्रेट एफर्ट था।
रोहित शर्मा के मैदान पर पहुंचते ही फैंस का शोर चारों तरफ गूंज उठा। रोहित को बोलने के लिए इंतजार करना पड़ा। रोहित शर्मा ने सबका धन्यवाद अदा किया। उन्होंने ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए है। उन्होंने कहा कि देश के लिए ट्रॉफी जीतना काफी गर्व करने वाला है। उन्होंने पूरे देश, क्रिकेट फैंस सबका धन्यवाद अदा किया।
टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुकी है और वहां पर भारतीय टीम का जोरदार स्वागत किया गया है। स्टेडियम में फैंस का बड़ा जमावड़ा है और सब अपने स्टार खिलाड़ियों को देखकर अतिउत्साह में हैं। वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक-हार्दिक का नारा गूंज रहा है जबकि रोहित और कोहली को लेकर भी फैंस पूरी तरह से जोश में हैं।
टीम इंडिया का विक्ट्री परेड लगभग खत्म हो चुका है और भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुकी है जहां खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में पहले से ही क्रिकेट फैंस मौजूद हैं और स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। सभी अपने चैंपियन खिलाड़ी से रूबरू होने के लिए बेताब हैं। बस पर सवाल खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल पूरी तरह से मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।
भारतीय टीम की विक्ट्री परेड जारी है और भारतीय टीम खुली बस की छत पर सवार हैं। क्रिकेट फैंस का जमावड़ा रोड की दोनों तरफ है और टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह से मस्ती के मूड में हैं। भारतीय खिलाड़ी पर थकान का कोई असर नहीं दिख रहा है और वो भी क्रिकेट फैंस की खुशी में पूर तरह से शामिल हैं। खिलाड़ियों के साथ राजीव शुक्ला भी बस पर सवार हैं और बस आगे की तरफ बढ़ती जा रही है।
टीम इंडिया की मुंबई में विक्ट्री परेड शुरू हुई और क्रिकेट प्रशंसकों के उस समूह से गुजरी जो टी20 विश्व कप चैंपियन को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। टीम इंडिया के खिलाड़ी मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। विक्ट्री परेड का समापन वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जहां टी20 विश्व कप विजेता टीम का स्वागत किया जाएगा।
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि बस बहुत धीरे-धीरे चल पा रही है। यही वजह है कि नरीमन पॉइंट पर अब भी हजारों प्रशंसक विक्ट्री परेड के लिए टीम इंडिया का इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई में एनसीपीए से शाम 5:00 बजे शुरू होने वाली परेड अब ढाई घंटे से ज्यादा देरी शुरू हो रही है। मूल कार्यक्रम के अनुसार, वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला सम्मान समारोह भी अब तक खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मरीन ड्राइव पर भारतीय टीम के आगमन की उत्सुकता बढ़ने के साथ ही कुछ प्रशंसकों के लिए संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा है।
टीम इंडिया नरीमंट पॉइंट पहुंची। वहां से सभी खिलाड़ी खुली बस में बैठे। सब खिलाड़ी बस की छत पर आए। ढोल ताशे बजने लगे। इसके साथ ही टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो गई। बस के आगे पुलिस की गाड़ियां चल रही हैं। यहां से टीम इंडिया की बस वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी।
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के लिए हजारों क्रिकेट प्रशंसकों के एकत्र होने से मरीन ड्राइव पर यातायात जाम हो गया।
ये वानखेड़े स्टेडियम की तस्वीरें हैं, जहां T20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत के लिए मंच तैयार है। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का समापन वानखेड़े स्टेडियम पर ही होगा।




पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए हैं, लोगों से अनुरोध किया है कि वे धक्का न दें। बाहर कुछ लोगों ने पेड़ पर चढ़कर एक सुविधाजनक स्थान पा लिया है। नीचे वाले उन्हें ऊपर चढ़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं, ताकि वे भी उनके साथ शामिल हो सकें। हालांकि,ऊपर वाले अपनी जगह पर डटे हैं या पेड़ की किसी दूसरी डाल पर चले गए हैं।
टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया का काफिला बांद्रा-वर्ली सी-लिंक को पार कर चुका है। यहां नरीमन पॉइंट का सफर करीब 30 मिनट का है। नरीमन पॉइंट पहुंचने के बाद वहां से टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू होगी।
मुंबई में मरीन ड्राइव पर लोगों का हुजूम है। बताया जा रहा है कि करीब 3 लाख लोग वहां मौजूद हैं। इस बीच, टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से निकलकर खुली बस में बैठ चुके हैं। बस मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल चुकी है।
अभी तीन महीने पहले ही मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में पहला घरेलू मैच खेला था। उस मैच की एक भयावह याद यह थी कि घरेलू कप्तान हार्दिक पंड्या को हूटिंग का सामना करना पड़ा था। पूरे मैच के दौरान उनका मजाक उड़ाया जाता रहा। देखिए कैसे भारतीय ऑलराउंडर ने संदेह करने वालों को विश्वास में बदल दिया। वानखेड़े में पूरा स्टेडियम उनके नाम के नारे लगा रहा था
टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल आई है। मुंबई एयरपोर्ट के बाहर प्रशंसकों का हुजूम है। हार्दिक पंड्या ने शाम के वक्त भी काला चश्मा लगा रखा है। वह अपने हाथ में ट्रॉफी लिए हुए हैं। रोहित ने बाहर निकलते ही अपने परिवार को कार से तुरंत घर के लिए रवाना किया।
वानखेड़े स्टेडियम के बाहर से इंडियन एक्सप्रेस ने अपडेट दिया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को लेने के लिए एनसीपीए पहुंचने से पहले ही भारतीय टीम की ओपन बस फंस गई है। इस कारण विक्ट्री परेड शुरू होने में कुछ समय लग सकता है।
चूंकिं रोहित शर्मा, टीम इंडिया या टी20 विश्व कप 2024 की विजेता ट्रॉफी का अब तक कोई अता-पता नहीं है, इसलिए ये फैन (बाएं) एक प्रतिकृति ट्रॉफी लेकर आए और सड़कों पर जश्न मनाने लगे। वहीं दाएं ओर वाली तस्वीर उस ग्रुप की है जिसने कांदिवली में एक स्थानीय टूर्नामेंट जीता और उसकी विजेता ट्रॉफी को यहां लाया है। लोग पागल हो रहे हैं, इसके साथ (ट्रॉफी के) तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे हैं।

क्रिकेट के दिन खचाखच भरा वानखेड़े स्टेडियम कुछ खास होना चाहिए। यह सच है। जिस शहर ने 2007 टी20 विश्व कप की विक्ट्री परेड की मेजबानी की, जिस स्थान ने 2011 में भारत की वनडे विश्व कप जीत की मेजबानी की, उसे 2024 टी20 विश्व कप जीत का जश्न मनाने का भी काम सौंपा गया है। और बारिश के दिन भी, मुंबई ने निराश नहीं किया और बड़ी संख्या में लोग आए।

T20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड से पहले प्रशंसक मुंबई के मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। जश्न मना रहे हैं। इंडिया इंडिया के नारे लगा रहे हैं।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के साथ ब्रेकफास्ट करने के दौरान कई सवाल पूछे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा कि जीत के बाद कप्तान को पिच की मिट्टी का स्वाद कैसा लगा। कोहली फाइनल में जाने से पहले रन बनाने वालों में शामिल नहीं थे। प्रधानमंत्री जानना चाहते थे कि बड़े मैच में जाने से पहले वह क्या सोच रहे थे। अक्षर से पूछा गया कि फाइनल में टीम के मुश्किल में होने पर ऊपरी क्रम पर भेजने पर उन्हें कैसा लगा था।
टीम इंडिया के आगमन की प्रतीक्षा में मरीन ड्राइव पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। टी20 विश्व कप 2024 के चैंपियंस की विक्ट्री परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जानी है।
टी20 विश्व कप में एक से अधिक मौकों पर टीमों के मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए, ऐसे में यह बिल्कुल सही होता कि इसके चैंपियंस के घर लौटने का जश्न भी बारिश की वजह से देरी से हो। परेड शाम 5:00 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन टीम के देर से पहुंचने के कारण देरी हो गई। आखिरकार टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है। उधर, मुंबई पुलिस ने स्टेडियम के पूरी तरह भर जाने के बाद प्रशंसकों के लिए वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया है।
शाम 5 बजे: टीम इंडिया एनसीपीए पहुंचने के बाद और ओपन-टॉप बस में सवार होगी।
शाम 5 से 7 बजे: ओपन-टॉप बस परेड (वानखेड़े स्टेडियम तक)
शाम 7 से 7.30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान समारोह।
क्रिकेट प्रशंसक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाहर नाचते-गाते और जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के आने का इंतजार कर रहे हैं। T20 World Cup 2024 की चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक होगी।