चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा में एक हफ्ते की देरी तय है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि 18 या 19 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान होगा। जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर है। वह टूर्नामेंट के लीग स्टेज से चूक सकते हैं। उनके पीठ में सूजन है और वह जल्द ही एनसीए में रिपोर्ट करने वाले हैं। इस बीच बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शनिवार (11 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया।

22 जनवरी से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को चुना गया है। ऋषभ पंत को नजरअंदाज किया गया। पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के ऐलान से पहले बड़ा झटका लगा। इसके अलावा शुभमन गिल भी नहीं चुने गए हैं। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारियों ने कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें रोहित शर्मा भी शामिल रहे।

Live Updates
18:15 (IST) 12 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad Announcement LIVE: कब होगा भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि 18 या 19 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

14:16 (IST) 12 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad Announcement LIVE: जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट

जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट यह है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में खेलने से चूक सकते हैं। भारत लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड से खेलना है। पूरी खबर पढ़ें

21:29 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad Announcement LIVE: अक्षर पटेल उपकप्तान बने

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के स्क्वाड में 4 स्पिनर हैं। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के अलावा वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को चुना गया है।

20:10 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad Announcement LIVE: शुभमन गिल भी नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत के अलावा शुभमन गिल को नहीं चुना गया है। अभिषेक शर्मा भी हैं।

19:43 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad LIVE: ऋषभ पंत को झटका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में नहीं चुना गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

17:16 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad LIVE: अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चयन के लिए अर्शदीप सिंह ने दावदारी ठोक दी है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब के लिए 20 विकेट लिए। इसके अलावा महाराष्ट्र के खिलाफ 39 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। यह 50 ओवरों के क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर है।

16:09 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, संजू सैमसन,तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या,नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा/ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी( फिट होने पर)।

15:18 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad LIVE: रोहित-कोहली के भविष्य पर चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। बैठक में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर चर्चा होगी।

14:32 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad Announcement LIVE: बुमराह-शमी की फिटनेस पर निंगाहें

चयन समिति की निगाहें पीठ की ऐंठन से उबर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फिटनेस पर होगी। टखने की सर्जरी के कारण शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।

14:11 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad LIVE: इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम का चयन

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के साथ -साथ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम चुन सकते हैं। संभव है कि चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान न हो। टी20 टीम का ऐलान हो सकता है।

14:00 (IST) 11 Jan 2025
India Champions Trophy 2024 Squad LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का इंतजार जारी है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति शनिवार को टीम चुनने के लिए बैठक कर सकती है। हालांकि, मुमकिन है कि स्क्वाड की घोषणा आज न हो।