IND vs AUS Match Highlights: आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इस मैच में फील्डिंग करने का फैसला किया और फिर भारत ने रोहित शर्मा की 92 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। कंगारू टीम को जीत के लिए 206 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बना पाई और 24 रन से मैच गंवा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया।

AFG vs BAN Live Cricket Score Live Streaming Details: Watch Here

भारत की टीम इस जीत के साथ शान के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत ने सुपर 8 के अपने सभी मैच जीत लिए और 6 अंक के साथ ग्रुप एक में पहले स्थान पर रही। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड के साथ 27 जून को होगा। वहीं इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में अगर अफगानिस्तान की टीम जीत जाती है तो कंगारू टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो फिर तीनों टीमों के 2-2 अंक हो जाएंगे और फिर नेट रन रेट के आधार पर जो टीम आगे रहेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी।

रोहित ने खेली 92 रन की पारी

इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली डक पर आउट हुए और उन्हें जोस हेजलवुड ने कैच आउट करवा दिया। रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में ऋषभ पंत ने इस मैच में 14 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा इस मैच में 92 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए और आउट हुए। हार्दिक पांड्या 27 रन जबकि रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टाइनिस ने 2-2 जबकि जोस हेजलवुड ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, हेड ने बनाए 76 रन

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 6 रन पर गंवा दिया और ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (6 रन) को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। भारत को दूसरी सफलता कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श को आउट करवा कर दी। मार्श ने 37 रन की पारी खेली और अक्षर पटेल ने उनका शानदार कैच लपका। हेड ने अपना अर्धशतक इस मैच में 24 गेंद पर पूरा किया। मैक्सवेल को कुलदीप यादव ने 20 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टोइनिस ने 2 रन बनाए और अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। हेड ने 43 गेंदों पर 76 रन बनाए और बुमराह ने उन्हें कैच आउट करवाया। वेड को एक रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने आउट किया। टिम डेविड को अर्शदीप सिंह ने 15 रन पर आउट किया और ये उनका तीसरा विकेट रहा। भारती की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 जबकि बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

Live Blog- India vs Australia (Live streaming, Super 8 match)

टॉस जीतने के बाद मिचेल मार्श ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क की वापसी हुई। रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया बिना बदलाव के उतरी। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव टेलीकॉस्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर हो रहा है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, 2024

Australia 
181/7 (20.0)

vs

India  
205/5 (20.0)

Match Ended ( Day – Super Eight – Match 11 )
India beat Australia by 24 runs

Live Updates
23:48 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

भारत ने सुपर 8 के अपने अंतिम मैच में कंगारू टीम को 24 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की 92 रन की पारी का अहम योगदान रहा। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए। भारत ने सुपर 8 में अपने सभी मैच जीते और 6 अंक के साथ ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर रही और सेमीफाइनल में 27 जून को भारत का सामना इंग्लैंड के साथ होगा।

23:17 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: 15 ओवर में कंगारू टीम ने बनाए 141 रन

कंगारू टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 65 रन बनाने हैं। इस टीम ने 15 ओवर में 141 रन बना लिए हैं और 4 विकेट गिर चुके हैं। कुलदीप यादव को दो विकेट मिले हैं जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली है। ट्रेविस हेड भारत के लिए खतरनाक बने हुए हैं और 73 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:53 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 2 विकेट

दूसरी पारी में पहले 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। कंगारू टीम ने 2 विकेट गंवा दिए हैं और 99 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान कप्तान मिचेल मार्श 37 रन बनाए जबकि भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए हैं। भारत को हेड के विकेट की तलाश है जो खतरनाक साबित हो रहे हैं।

22:29 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: 5 ओवर में कंगारू टीम ने बनाए 48 रन

दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस दौरान कंगारू टीम ने एक विकेट गंवा दिया जबकि 48 रन बन चुके हैं। डेविड वॉर्नर इस दौरान 6 रन पर आउट हुए तो वहीं कप्तान मिचेल स्टार्क को दो जीवनदान मिला। भारत की तरफ से एक विकेट अर्शदीप सिंह को मिला है। भारत को विकेट की तलाश है, लेकिन स्टार्क को दो-दो जीवनदान मिलना भारत के हक में नहीं दिख रहा है।

21:56 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: भारत ने बनाए 205 रन, कंगारू टीम को जीत के लिए 206 का टारगेट

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा की 92 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 206 रन बनाने हैं। भारत की तरफ से कोहली डक पर आउट हुए तो वहीं पंत ने 15 रन, सूर्यकुमार ने 31 रन, शिवम दुबे ने 28 रन जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन की पारी खेली। कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टाइनिस ने 2-2 जबकि जोस हेजलवुड ने एक विकेट लिया।

21:29 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: 15 ओवर मे भारत ने गंवाए 4 विकेट

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेली और वो शतक से 8 रन से चूक गए। भारत ने 15 ओवर के दौरान कोहली, सूर्यकुमार और पंत का भी विकेट गंवाया। टीम इंडिया के अभी 162 रन हो चुके हैं और क्रीज पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे मौजूद हैं।

21:01 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: 10 ओवर मे बने 114 रन

10 ओवर में टीम इंडिया ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है यानी दो विकेट के नुकसान पर इस टीम ने 114 रन बना लिए हैं। 10 ओवर में भारत ने कोहली और पंत के रूप में दो विकेट गंवाए हैें जबकि इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया है और 89 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:45 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: 6 ओवर में बने 60 रन गिरा एक विकेट

भारतीय टीम ने पहले 6 ओवर में 60 रन बना लिए हैं। इस दौरान कोहली डक पर आउट हुए। रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पावरप्ले में पूरा किया। उन्होंने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने।

20:39 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: रोहित ने 19 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

रोहित शर्मा ने इस मैच में 19 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे कर लिए।

20:35 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: बारिश के बाद खेल शुरू

बारिश की वजह से खेल कुछ देर तक रुका रहा, लेकिन फिर से खेल शुरू हो चुकी है और इस वक्त रोहित शर्मा गजब की लय में दिख रहे हैं। कंगारू टीम के गेंदबाजों को वो जमकर निशाना बना रहे हैं। भारत को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए बड़ा स्कोर करना ही होगा।

20:27 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: बारिश की वजह से मैच रुका

पहली पारी में भारत ने 4.1 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिए हैं और बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है। रोहित शर्मा गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं और उन्होंने अब तक 14 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 41 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत भी एक रन बनाकर नाबाद हैं।

20:12 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली आउट हुए

विराट कोहली कंगारू के खिलाफ भी नहीं चले और वो डक पर आउट हो गए। कोहली इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार डक पर आउट हुए। उन्होंने इस मैच में 5 गेंदों का सामना किया और उन्हें जोस हेजलवुड ने कैच आउट करवा दिया।

20:05 (IST) 24 Jun 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोहित शर्मा ने तीसरी गेंद पर जड़ा चौका

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए। रोहित दूसरी गेंद पर बीट हुए। हालांकि, तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। चौथी गेंद पर एक रन लिया। पांचवीं और छठी गेंद डॉट रही। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 5 रन है।

19:44 (IST) 24 Jun 2024
Live Cricket Score India vs Australia: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

19:43 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Cricket Score: ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

19:43 (IST) 24 Jun 2024
Live Cricket Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। भारतीय टीम इस मैच में बिना बदलाव के साथ उतरी।

19:03 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS, Live Score: सेंट लूसिया में साफ है अभी मौसम

सेंट लूसिया में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन अभी मौसम साफ दिख रहा है। बाद में कुछ बारिश की उम्मीद है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमें समय पर शुरुआत करनी चाहिए। खिलाड़ी वार्म-आउट कर रहे हैं। स्टैंड धीरे-धीरे भरने लगे हैं, उम्मीद है कि पूरे खेल के दौरान हालात ऐसे ही बने रहेंगे।

18:49 (IST) 24 Jun 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श ने जताई थी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

सेंट लूसिया में रविवार रात भर भारी बारिश हुई, लेकिन उम्मीद है कि सुबह हवा चलने के बावजूद मौसम साफ हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा था, हमें अपने समूह पर बहुत भरोसा है। हम एक बहुत अच्छी क्रिकेट टीम हैं। हां, आज रात हमारी रात अच्छी नहीं रही, लेकिन मुझे लगता है कि इस बात में भी सकारात्मकता है कि 36 घंटे बाद हम फिर से मैदान पर उतरेंगे।

18:47 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS, Live Score: सेंट लूसिया में टीमों का प्रदर्शन

डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड एक ऐसा स्थान रहा है जहां अधिकांश टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बहुप्रतीक्षित मुकाबले की मेजबानी के लिए संभवतः सबसे अच्छा स्थल है। खासकर अब जब ऊंट किसी भी करवट बैठने के लिए तैयार हो।

18:36 (IST) 24 Jun 2024
Live Cricket Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से बदला लेगी रोहित एंड कंपनी?

यह भी न भूलें कि रोहित शर्मा एंड कंपनी इस बात से उत्साहित है कि वह उस टीम (ऑस्ट्रेलिया) को हरा सकती है, जिसने मात्र छह महीने पहले 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में एक अरब भारतीय दिलों को तोड़ा था।

18:29 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Cricket Score: एक दिन पहले ही सेंट लूसिया पहुंच गई थी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम सुपर 8 मैच की पूर्व संध्या पर सेंट लूसिया पहुंचने के लिए दौड़ लगानी पड़ी, जबकि भारतीय टीम एक दिन की छुट्टी ले रही थी। भारतीय टीम एंटिगा में बांग्लादेश पर जीत के साथ अगले मैच के लिए एक दिन पहले ही यहां पहुंच गए थे।

17:59 (IST) 24 Jun 2024
Live Cricket Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को नहीं मिला ज्यादा आराम

उड़ान में कम से कम 90 मिनट की देरी हुई। और फिर जब वे वहां पहुंचे, तब भी उन्हें विमान में चढ़ने में 15 मिनट से अधिक का समय लगा। वे निश्चित रूप से पिछली रात अफगानिस्तान से हारने के बाद लगभग 1 बजे अपने कमरे में पहुंचे होंगे। वे रविवार (23 जून) को लगभग 4 बजे से पहले अपने होटल नहीं पहुंच पाए होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ होने वाले एक ऐसे मैच से पहले सिर्फ 16 घंटे से भी कम समय मिला, जिसे उनके लिए जीतना जरूरी है। यही मैच तय करेगा कि वे विश्व कप में बने रहेंगे या नहीं।

17:54 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS, Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्लेन से ज्यादा सड़क पर सफर करना पड़ा

सेंट विंसेंट और सेंट लूसिया के बीच की यह हवाई यात्रा सिर्फ़ 12 मिनट की है। आप उम्मीद कर सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई लोग कैरेबियन सागर को पार करके अपनी यात्रा से बहुत ज्यादा नाखुश नहीं होंगे। लेकिन फैक्ट यह है कि उन्हें सेंट विंसेंट में हवाई अड्डे तक 40 मिनट की ड्राइव और सेंट लूसिया में होटल तक 90 मिनट की ड्राइव करनी पड़ी।

17:10 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS, Live Score: क्या मैक्सवेल करेंगे कोहली और रोहित का शिकार?

विराट कोहली ने अब तक पावरप्ले में ऑफ स्पिन के खिलाफ 12 गेंद पर 9 रन बनाए हैं। रोहित ने 8 गेंद पर 9 रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल एक उपयोगी विकल्प हो सकते हैं।

17:08 (IST) 24 Jun 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोहित शर्मा और विराट कोहली को रहना होगा सतर्क

एश्टन एगर को बाहर रखा जाए तो भी ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली और रोहित शर्मा को पावरप्ले में स्पिन गेंदबाजी करने का तरीका ढूंढ सकता है। इस विश्व कप में अब तक ऑफ स्पिनर ने पावरप्ले में उनके खिलाफ प्रभावी गेंदबाजी की है, जिसमें मोहम्मद नबी और मेहदी हसन ने शानदार गेंदबाजी की है।

16:35 (IST) 24 Jun 2024
Live Cricket Score IND vs AUS: एश्टन एगर और अर्शदीप सिंह लगाएंगे ‘हाफ सेंचुरी’

एश्टन एगर और अर्शदीप सिंह अपना 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। एश्टन एगर ने मार्च 2016 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जबकि अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में अपना डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी (51) पूर्ण सदस्य टीम के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से अर्शदीप से अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

15:25 (IST) 24 Jun 2024
IND vs AUS Live Cricket Score: विराट और रोहित के बीच भी जंग

भारत ने अब तक टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 की बढ़त हासिल की है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में वे आखिरी बार 2016 में भिड़े थे। टी20 इंटरनेशनल में भारत के रन-स्कोरिंग लीडरबोर्ड में विराट कोहली (4103) और रोहित शर्मा (4073) के बीच सिर्फ 30 रन का अंतर है।

14:19 (IST) 24 Jun 2024
सेंट लूसिया में है भारी बारिश की संभावना

सेंट लूसिया में बारिश की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह तक भारी बारिश होगी और मौसम लगभग 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच यह थोड़ी हल्की हो जाएगी। स्थानीय समयानुसार यह मैच दिन में सुबह 10:30 बजे से खेला जाना है। ऐेसे में बहुत संभावना है कि बारिश का मैच पर असर पड़े।

14:16 (IST) 24 Jun 2024
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है सेंट लूसिया की पिच

सेंट लूसिया इस टी20 विश्व कप में स्कोरिंग रेट (8.92) और औसत (28.76) दोनों के मामले में बल्लेबाजी के सबसे ज्यादा अनुकूल मैदान रहा है। तेज गेंदबाजों को यहां विकेट लेने में काफी संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन स्पिनर्स ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। इस मैदान पर स्पिनर्स का इकॉनमी रेट (7.91) डलास और एंटिगा दोनों की तुलना में बेहतर रहा है।

14:11 (IST) 24 Jun 2024
ये है ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ये है ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क/एश्टन एगर, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।