Covid-19: कोरोनावायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। यह 14 अप्रैल को खत्म हो रहा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इसे आगे बढ़ सकती है। इस दौरान खेल की सभी प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो चुकी हैं। खिलाड़ी अपने घरों से ही वीडियो और फोटो के जरिए लोगों से जुड़ रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें स्टार क्रिकेटर ने लॉकडाउन के दौरान की रूटीन के बारे में बात की है।

23 साल की यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिताने का लुत्फ उठा रही है। इस दौरान खाना बनाने में हाथ आजमाने के अलावा वह घर के अन्य कामों में भी मदद कर रही हैं। मंधाना ने कहा, ‘‘मुझे परिवार के साथ समय बिताना पसंद आ रहा है। हम एक साथ कार्ड खेलते हैं। मैं खाना बनाने में मां की मदद कर रही हूं। बर्तन साफ करना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और इसके अलावा मुझे अपने भाई को परेशान करना भी पसंद है। समय बिताने के लिए यह मेरा पसंदीदा काम है।’’
Coronavirus in India State-Wise LIVE Updates: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 82 मामले सामने आए, 59 अकेले मुंबई से मिले, कुल आंकड़ा 2 हजार के पार
Coronavirus Tracker LIVE News Updates: दुनिया में कोरोना से 18 लाख लोग संक्रमित, अमेरिका में एक दिन में 1514 की मौत, पाकिस्तान में भी बढ़ा आंकड़ा
मंधाना ने खुलासा किया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऑनलाइन लूडो खेलकर एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। मंधाना ने कहा, ‘‘हम सभी दोस्त एक साथ ऑनलाइन लूडो खेलते हैं, जिससे हम सभी आपस में जुड़े रहते हैं, टीम के सभी साथी।’’ अन्य खिलाड़ियों की तरह यह दिग्गज बल्लेबाज भी फिट रहने के लिए घर में ही वर्कआउट कर रही है। मंधाना ने कहा, ‘‘फिट रहना महत्वपूर्ण है इसलिए मैं घर पर ही वर्कआउट कर रही हूं। मैं ट्रेनर के संपर्क में रहती हूं। वे हमें सभी वर्कआउट भेजते हैं जो फिट रहने के लिए जरूरी है।’’


उन्होंने कहा, ‘‘तीसरी चीज जो मुझे पसंद है वह फिल्म देखना है। मैं फिल्मों की बड़ी प्रशंसक हूं। मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं हफ्ते में दो से तीन फिल्म देखूं, काफी अधिक नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मैं इसकी आदी हो जाऊं। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं। घर में जो चीज मुझे सबसे अधिक पसंद है वह सोना है। मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं कम से कम 10 घंटे सोती रहूं जिससे कि पूरे दिन खुश रहूं।’’ मंधाना ने साथ ही लोगों से अपील की कि वे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और लॉकडाउन के दौरान घर में रहें।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?