covid-19: कोरोनावायरस के कारण पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। देश में अब तक 7500 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लॉकडाउन में सभी राज्यों की पुलिस लगातार मेहनत कर रही है। लोगों को घरों में रहने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बेहतरीन काम किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उनकी तारीफ की है। इस पर दिल्ली पुलिस ने दोनों क्रिकेटरों को धन्यवाद दिया।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटर्स के वीडियो को शेयर किया। विराट ने वीडियो में कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी है कि इस मुश्किल समय में पूरे देश की पुलिस लोगों की मदद कर रही है। मैं दिल्ली पुलिस के काम की सराहना करना चाहूंगा, जो ना केवल अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं, बल्कि रोज गरीबों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं, जो उनकी सबसे बड़ी जरूरत है। आप ऐसे ही अच्छा काम करते रहिए।’’ दिल्ली पुलिस ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- प्रोत्साहन और समर्थन के लिए शुक्रिया। कोविड19 के खिलाफ इस लड़ाई में हम अपने साथी नागरिकों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Coronavirus in India LIVE Updates: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7 मामले सामने आए, बीते 24 घंटे में देश में 40 की मौत
India Lockdown Extension LIVE Updates: दिल्ली में 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, पीएम संग मीटिंग में सीएम केजरीवाल की मांग


दूसरी ओर, इशांत शर्मा ने कहा, ‘‘यह समय है घर पर रहने का है। अपनों के साथ समय बिताइए। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखिए। दिल्ली पुलिस दिन-रात अपना काम कर रही है। इस मुश्किल समय में अफवाहों पर ध्यान ना दें।’’ इशांत का वीडियो पोस्ट करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा- बहुत ही पते की बात कही है इशांत शर्मा जी ने। अफ़वाहों पर बिल्कुल भरोसा ना करें। घर में रहें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। किसी भी अफ़वाह या फेक न्यूज़ को आप हमारी वेबसाइट पर रिपोर्ट करें और सही जानकारी पाएं। अफ़वाह फैलाने वाले पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी।


क्रिकेटरों के अलावा पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, स्टार टेबल टेनिस प्लेयर अचंत शरत कमल और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी दिल्ली पुलिस की तारीफ की। ज्वाला ने कहा, ‘‘कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकसाथ आएं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखें। दिल्ली पुलिस की मदद करें।’’ दिल्ली में अब तक कोरोना से 900 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी इससे संक्रमित हो चुके हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?