विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की हार ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार 4 साल और बढ़ा दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में जो टीम इस बार विश्व कप खेली थी वह काफी मजबूत टीम थी। हो सकता है कि अगले वर्ल्ड कप में ऐसी टीम ना दिखे, क्योंकि अगले विश्व कप तक इस टीम के कम से कम 8 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अगला वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में 2027 में होगा।
सभी खिलाड़ी होंगै 40 के आसपास
जिन 8 खिलाड़ियों के बारे में हम बताने जा रहे हैं उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों के अगले विश्व कप में नहीं होने की सबसे बड़ी वजह उनकी उम्र हो सकती है, क्योंकि अगले विश्व कप तक यह सभी खिलाड़ी 40 के आसपास या 40 को पार कर जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी जो अगले वर्ल्ड कप में शायद ही नजर आएं।
रोहित शर्मा
2007 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। रोहित 2015 और 2019 के विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थे। 3 वर्ल्ड कप खेलने के बाद माना जा रहा है कि रोहित अगले वर्ल्ड तक कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अगले विश्व कप तक रोहित की उम्र भी 40 साल हो जाएगी। ऐसे में उनका अगले वर्ल्ड तक खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
विराट कोहली
टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली अगले विश्व में खेलेंगे या नहीं इसके बारे में कुछ भी कहना काफी मुश्किल है, क्योंकि विराट की फिटनेस उनका सबसे बड़ा हथियार है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से विराट का जो फॉर्म देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए यह लगता है कि कोहली आसानी से अगला विश्व कप भी खेल सकते हैं, लेकिन 2027 तक कोहली की उम्र भी 39 साल हो जाएगी। ऐसे में उनकी फिटनेस ही इस बात का फैसला करेगी कि कोहली अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं।
आर अश्विन
2011 और 2015 के बाद 2023 का भी वर्ल्ड कप खेल चुके आर अश्विन का अगले विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा होना बहुत ही मुश्किल है। अश्विन इस विश्व कप टीम में ही अक्षर पटेल का रिप्लेसमेंट बनकर आए थे। ऐसे में अगला विश्व कप खेलना उनका बहुत मुश्किल है। 2027 में अश्विन 41 साल के हो जाएंगे। ऐसे में वह उस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे यह बात लगभग तय है। अश्विन ने 2023 वर्ल्ड कप में एक ही मैच खेला था और वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ही मुकाबला था। उसमें उन्होंने 34 रन देकर 1 विकेट लिया था।
रविंद्र जडेजा
मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अच्छी फिटनेस की जब भी बात होती है तो विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा का नाम जरूर आता है। जडेजा इस वक्त टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की टीम का अहम हिस्सा हैं। वह गजब के ऑलराउंडर हैं। अच्छी बैटिंग और बॉलिंग के साथ उनकी फील्डिंग भी लाजवाब है। ऐसे में जडेजा अगले विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि उनकी उम्र उस वक्त 38 साल होगी। उनके लिए अगला वर्ल्ड कप खेलना उनकी फिटनेस पर भी निर्भर करेगा। जडेजा का भी यह तीसरा वर्ल्ड कप था।
सूर्यकुमार यादव
2023 विश्व कप में सुपर फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव का यह पहला वर्ल्ड कप था और अब उनका अगले विश्व कप में खेलना बहुत ही मुश्किल है। 2027 वर्ल्ड कप तक सूर्यकुमार यादव की उम्र 37 साल हो जाएगी। उम्र के लिहाज से उनका खेलना तो मुश्किल है ही वनडे में उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उन्हें 2027 विश्व कप टीम से बाहर ही माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में कमाल के खिलाड़ी हैं।
मोहम्मद शमी
2023 वर्ल्ड कप को मोहम्मद शमी के लिए यादगार माना जाएगा। भले ही उनकी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से ट्रॉफी जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शमी का भी यह आखिरी विश्व कप माना जा रहा है। 2027 वर्ल्ड कप तक शमी 37 साल के हो जाएंगे। हालांकि अभी उनकी फिटनेस कमाल की है पर उम्र के लिहाज से उनका अगले विश्व कप तक खेलना मुश्किल है।
शार्दुल ठाकुर
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी 2027 विश्व कप तक 36 साल के हो जाएंगे। शार्दुल ठाकुर इस वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। शार्दुल भी 2027 के विश्व कप तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 2027 वर्ल्ड कप तक 36 साल के हो जाएंगे। केएल राहुल का यह दूसरा वर्ल्ड कप था। टीम में शिखर धवन की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले राहुल ने इस विश्व कप में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी, लेकिन अगले विश्व कप में खेलना उनका भी काफी मुश्किल है।