Ram Temple Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में 22 जनवरी यानी सोमवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश और विदेश के 7000 अतिथियों को न्योता दिया गया है। भारत में अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्थियां हासिल करने वाले दिग्गजों को भी यहां आने के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमें क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। अयोध्या आने का न्योता जिन 11 पुरुष क्रिकेटर्स को दिया गया है उसमें मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं महिला क्रिकेटर में हरमनप्रीत कौर को भी इसके लिए न्योता भेजा गया।

11 पुरुष खिलाड़ियों को मिला न्योता

अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 11 पुरुष खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है जिसमें मौजूदा भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी हैं। तीन खिलाड़ी जो इस वक्त भारत के लिए खेल रहे हैं और अयोध्या जाएंगे उसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा शामिल हैं। इस वक्त यह तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं और हैदराबाद में हैं जहां पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह तीनों खिलाड़ी हैदराबाद कैंप से समय निकालकर वहां पहुंच सकते हैं।

कोहली, रोहित और जडेजा के अलावा अयोध्या आने के लिए 8 पूर्व क्रिकेटर्स को भी न्योता भेजा गया है। इनमें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। सचिन के अलावा भारत को दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी का नाम भी लिस्ट में शामिल है जबकि पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी इसके लिए आमंत्रित किए गए हैं। 1983 में भारत को पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव के अलावा टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इसके लिए बुलाए गए हैं। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को भी न्योता भेजा गया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले भारतीय पुरुष प्लेइंग XI

सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, रविंद्र जडेजा।