केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और उनका मंत्रालय अक्सर चर्चा में रहता है। एक इंटरव्यू के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी पर कम से कम 25 पुल बन रहे हैं, और कई आखिरी चरण में हैं। आजादी के बाद इन दोनों नदियों पर महज 6-7 पुल थे। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने एक वाकया भी सुनाया कि किस तरह असम के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) उनसे जिद करने लगे थे।

हेलीकॉप्टर में जिद करने लगे थे सर्बानंद सोनोवाल

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) असम के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। असम में माजुली आईलैंड (Majuli Island) है, जहां से सोनोवाल जीतकर आते हैं। उन दिनों सर्बानंद सोनोवाल वहां से एमएलए के कैंडिडेट थे। मैं हेलीकॉप्टर में जा रहा था, मेरे साथ सोनोवाल भी थे। रास्ते में मुझसे कहने लगे कि नितिन जी, ब्रह्मपुत्र पर माजुली (Majuli) के लिए एक पुल बना दीजिए। मैंने कहा कि यह संभव नहीं है, इसमें बहुत खर्चा लग जाएगा।

जिद के बाद नितिन गडकरी ने कह दी थी हां

बकौल गडकरी, ‘इसके बाद सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि मैं दोबारा जीत कर रहा आऊं तो आपको यह काम करना ही होगा। मैंने कहा, यह मुश्किल है मेरे से बार-बार आग्रह मत करिये’। इंडिया टीवी के कार्यक्रम Samvaad 2022 में गडकरी कहते हैं कि इसके बाद सोनोवाल पूरे रास्ते यही कहते रहे और रट लगाए रहे। मैंने सोचा कि चलो इन्हें चुनाव जीतना चाहिए तो मैंने हां कह दिया।

लागत सुन नितिन गडकरी ने पकड़ लिया था माथा

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बताते हैं कि जब मैं दिल्ली लौटा तो अपने डीजी को बुलाया और उनसे इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, साहब इसकी कॉस्ट तो करीब 6000 करोड़ रुपए आएगी। मैं माथे पर हाथ रखकर बैठ गया। मैंने सोचा था कि एक-एक ब्रिज की कॉस्टिंट 400-4500 करोड़ रुपए ज्यादा से ज्यादा आएगी। फिर हम एक नई टेक्नोलॉजी लाए। पहले दो पिलर के बीच में डिस्टेंस 30 मीटर हुआ करता थी, अब हमने इसको 120 मीटर कर दिया। कास्टिंग में स्टील फाइबर डालते हैं।

महज 680 करोड़ में बन रहा है पुल

गडकरी (Nitin Gadkari) कहते हैं कि मैंने खूब दिमाग लगाया, हर तरीके से काम किया और आपको जानकर ताज्जुब होगा कि जिस ब्रिज की कॉस्टिंग 6000 करोड़ रुपए आ रही थी, वह अब 680 करोड रुपए में बन रहा है। यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन ने काम लिया है और काम चल रहा है।

अपने ससुर का ही घर गिरवा दिया था

आपको बता दें कि नितिन गडकरी अपने उसूलों के लिए चर्चित हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक प्रोजेक्ट के रास्ते में उनके ससुर का घर आ रहा था। अधिकारियों ने उन्हें इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने घर गिराने को कह दिया था। बकौल गडकरी, इस घटना की वजह से उनकी पत्नी काफी नाराज हो गई थीं।

नितिन गडकरी पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम Adda में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बातें शेयर की थी और बताया था कि किस तरीके से उन्होंने अपना वजन 135 किलो से 89 किलो कर लिया है। (पूरी खबर इस लिंक पर पढ़ें…)