scorecardresearch

Gadkari At Chinese Restaurant: चाइनीज रेस्टोरेंट में खाने गए थे नितिन गडकरी, शेफ की सैलरी सुन रह गए थे दंग

Life Style Of Nitin Gadkari: नितिन गडकरी बहुत ही अनुशासित जीवन जीते हैं। खाना अपनी पसंद की जगह और रुचि के अनुसार खाते हैं। खुद को फिट रहने के लिए नियमित योग करते हैं।

Nitin Gadkari's Choice, Nitin Gadkari's Favorite Food, Nitin Gadkari's Favorite Restaurant, Where Nitin Gadkari Eating Habit
Food Habit Of Nitin Gadkari: पत्नी कंचन के साथ लंच करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी। (एक्सप्रेस फोटो: मोनिका चतुर्वेदी)

Nitin Gadkari Lifestyle: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) खानपान के शौकीन हैं। प्योर वेजीटेरियन गडकरी अक्सर तमाम होटल और रेस्टोरेंट में खाने के लिए जाते हैं। उनको इंडियन के अलावा चाइनीज़ खानपान (Chinese Food) भी खासा पसंद है। एक कार्यक्रम में गडकरी ने बताया था कि वे जब मुंबई में होते हैं तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर के पास स्थित ताज लैंड्स एंड होटल जरूर जाते हैं।

खाने की पसंदीदा जगह है Taj Land’s End

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया था कि ताज लैंड्स एंड (Taj Land’s End) में चाइनीज रेस्टोरेंट है। मैं खाने का शौकीन हूं तो अलग-अलग जगह जगहों पर जाता रहता हूं। वहां भी अक्सर जाता रहता था। उस रेस्टोरेंट में डेविड नाम का एक शेफ था।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कहते हैं कि उस शेफ ने आते जाते मुझे पहचान लिया था और फीडबैक लिया करता था। एक दिन मैंने बातों ही बातों में उससे पूछा कि, डेविड तुम कहां के रहने वाले हो? उसने बताया कि मैं हांगकांग का हूं। यह सुनकर मैं चौक गया। मैंने उससे पूछा कि तुम यहां क्यों आए हो? तो उसने बताया कि मैं घूमता रहता हूं। 

सैलरी सुन दंग रह गए गडकरी

गडकरी ने से शेफ से आगे सवाल किया, यहां कहां रहते हो तो? उसने बताया कि होटल में ही ऊपर कमरा मिला हुआ है। मैंने आगे पूछा कितनी तनख्वाह कितनी मिलती है? तो उसने बड़े भारी मन से कहा ज्यादा नहीं मिलता है, बस 15 लाख। मैंने कहा बस 15 लाख? 

खानपान के शौकीन, घटा लिया वजन

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम Adda में भी शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में उन्होंने अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर बातचीत करते हुए बताया था कि कभी उनका वजन 135 किलो हुआ करता था जिसे घटाकर सिर्फ 89 किलो कर लिया है। गडकरी (Nitin Gadkari Routine) ने बताया था कि वह हर दिन अनिवार्य तौर पर योग और प्राणायाम करते हैं।

सभी अच्छे रेस्टोरेंट की जानकारी

नितिन गडकरी ने कहा था कि मैं जिन शहरों में रहा हूं, वहां के तमाम अच्छे रेस्टोरेंट्स और होटल के बारे में जानकारी है। आप मुझसे पूछ सकते हैं। शाम में 7 बजे के बाद सोचता हूं कि आज किस रेस्टोरेंट में खाने जाऊं। अब मेरा खाना कम हो गया है लेकिन खाने की नीयत नहीं बदली है।

पढें विशेष (Jansattaspecial News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 18-12-2022 at 06:30 IST
अपडेट