ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के शीर्ष सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। ब्रिटेन पीएम के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने CNN को बताया कि कोरोनोवायरस के लक्षण दिखाने के बाद शीर्ष सलाहकार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कमिंग्स को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था। जब बोरिस जॉनसन खुद इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से पॉज़िटिव पाये गए थे।
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोनावायरस ने दुनिया भर में सोमवार दोपहर तक सात लाख 23 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि इनमें से 34 हजार लोगों की जान जा चुकी है। ये जानकारी जॉन हॉकिंस विवि के आंकड़ों के हवाले से सीएनएन की रिपोर्ट में दी गई है।
Coronavirus in India LIVE Updates
इसी बीच, इस वायरस ने अमेरिका में पैर पसारना शुरू कर दिया है। चीन और इटली के बाद मौजूदा समय में कोरोना के सबसे अधिक मामले यूएस में पाए गए हैं और अब तक उनकी संख्या एक लाख 39 हजार 700 बताई जा रही हैं। इनमें 2400 लोगों की जान जा चुकी है
Coronavirus India State-Wise Cases LIVE Updates
भारत में भी कोरोना संक्रमण धीमे-धीमे फैल रहा है और संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हालांकि, महामारी का रूप ले चुके इस वैश्विक संकट को लेकर जाने-माने मेडिकल एक्सपर्ट और पद्म भूषण विजेता ने कहा है कि भारत इस जंग को आसानी से जीत सकता है। परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा लॉकडाउन 3-4 हफ्तों से लंबा नहीं होना चाहिए।
COVID-19 Live Updates in India
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
Highlights
कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यही हाल रहा तो “कोई भी राज्य, कोई भी मेट्रो क्षेत्र साफ नहीं बचेगा।” राष्ट्रपति ट्रंप ने बढ़ी हुई पूर्ण बंदी के लिए देशवासियों को तैयार रहने की अपील की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे सामान्य जनजीवन तेजी से पटरी पर आने में मदद मिलेगी। यह घोषणा ट्रंप के कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लाए गए मॉडल के कुछ घंटों ही आया है।
अमेरिका के सियाटल शहर के गवर्नर इंस्ली ने कुछ नए ऐहतियाती उपायों की घोषणा की है। उनके मुताबिक सरकार द्वारा कोरोनोवायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए लगाए गए राज्य के आपातकालीन उपायों के अनुपालन में लापरवाही बरती जा रही है। इसलिए सोमवार को नई प्रवर्तन योजनाओं की घोषणा की गई। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि "दुर्भाग्य से, हमारे पास हजारों कॉल आ रहे थे।" ये काल उन लोगों के खिलाफ थे जो पिछले सप्ताह घोषित किए गए घर पर रहने के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे थे।
कोरोना वायरस के छाने से अमेरिकी नागरिकों में घबराहट बढ़ रही है। इटली और स्पेन के बाद दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस का तीसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। पिछले तीन दिन में यहां कोरोना की वजह से 2400 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को ही पीड़ितों की संख्या 19 हजार से ज्यादा बढ़ गई। दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुरी तरह प्रभावित न्यूयार्क क्षेत्र में लॉकडाउन के प्रस्ताव को फिलहाल खारिज कर दिया है। वैश्विक स्तर पर भी जानलेवा महामारी से मौत का आंकड़ा 33 हजार और अकेले यूरोप में 22 हजार के पार पहुंच चुका है। इसमें 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले इटली-स्पेन की है।
फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी से सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से एक दिन में हुई मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,024 पर पहुंच गया। सरकार ने रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन में कहा कि फ्रांस में कोविड-19 के 20,946 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 5,056 को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सलाहकारों को संसदीय मामलों पर एक सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथक रखा गया है। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है और जांच पूरी होने से पहले यह कदम उठाया गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘महामारी की जांच पूरी होने तक और सभी तरह के संशय दूर होने तक प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि वह और उनके करीबी सहयोगी पृथक रहेंगे।’’ नेतन्याहू की दो सप्ताह पहले इस वायरस की जांच नेगेटिव आई थी।
कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे न्यूयार्क के अस्पतालों को राहत प्रदान करने के लिए 1000 बिस्तरों वाला नौसेना का एक जहाजी अस्पताल शहर के बंदरगाह पर जा रहा है। यूएसएनएस कंफर्ट जहाजी अस्पताल का उपयोग गैर कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा जबकि शहर के अस्पताल कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते रहेंगे। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो इस जहाज के पहुंचने पर उसका स्वागत कर सकते हैं। यह जहाज ऐसे वक्त पहुंच रहा है जब न्यूयार्क प्रांत में कोरोना वायरस के पहले ज्ञात संक्रमण से मरने वालों की संख्या महीने भर से भी कम समय में रविवार को 1000 के पार पहुंच गयी।
कोरोनावायरस 199 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अबतक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सात लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। इतना ही नहीं एक लाख 56 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हुई। न्यूयॉर्क में हालात चिंताजनक हैं।
चीन के केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के असर से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सोमवार को बैंकों की ब्याज दरों में पांच साल की सबसे बड़ी कटौती की और वित्तीय प्रणाली में 50 अरब युआन (सात अरब डॉलर) डाले। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने कहा कि उसने सोमवार को 50 अरब युआन के रिवर्स पुनर्खरीद अभियान की शुरुआत की और सात दिन के रिवर्स पुनर्खरीद दर को 2.40 प्रतिशत से घटाकर 2.20 प्रतिशत कर दिया।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वयं पृथक रह रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी सेहत की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के 20,000 पूर्व कर्मी जानलेवा संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करने के लिए सेवा में लौट आए हैं। जॉनसन ने विषाणु के प्रसार को सामूहिक रूप से फैलने से रोकने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। ट्विटर पर रविवार शाम पोस्ट किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री ने कहा, “हम इसे कर दिखाएंगे। हम यह साथ मिलकर कर रहे हैं। मेरे ख्याल से कोरोना वायरस संकट पहले ही एक बात साबित कर चुका है कि समाज नाम की एक चीज़ होती है।”
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि उनकी पत्नी कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर गई हैं, फिर भी वह खुद को अलग ही रखेंगे। ट्रूडो ने कहा कि सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो को उनके चिकित्सकों ने पूरी तरह ठीक बताया है और उन्हें खुद में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं। ट्रूडो ने कहा, ''मैं यह सुनिश्चित करने के लिये के खुद को अलग ही रखूंगा कि हम कनाडा के स्वास्थ्य विभाग के नियमों और सलाह का पालन कर रहे हैं।''
न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। गवर्नर एंड्रियू क्युमो ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का केंद्र बन चुके अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोग मौत के मुंह में जा चुके होंगे। रविवार को इस महामारी के विषय पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में क्युमो ने कहा कि न्यूयॉर्क में एक दिन में वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 237 बढ़कर 728 से 965 पर पहुंच गई। एक दिन में मौत का यह आंकड़ा सर्वाधिक है। दिन के अंत तक मृतक संख्या एक हजार के पार पहुंच गई।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 1100 मरीजों को मलेरिया की ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ दवाई दी गई है । इस दवा से, संभवत: इस जानलेवा वायरस से निपटने में मदद मिल सकती है ,जिससे देश भर में 1,40,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। यह दवाई सस्ती है और इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। मलेरिया से निपटने के लिए 1955 में इसका सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया था।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,625 हुए, जबकि मरने वालों की तादाद 18 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी और रेखांकित किया कि भयावह कोविड-19 के स्थानीय संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालयने कहा कि बीते 12 घंटों में 54 और मामले सामने आए जिससे कुल मामले 1,571 से बढ़कर 1,625 हो गए। पंजाब में 593 मामले, सिंध में 508 मामले, खैबर पख्तूनख्वाह में 195 मामले, बलुचिस्तान में 144 मामले, गिलगिट-बाल्टीस्तान में 128 मामले, इस्लामाबाद में 51 मामले और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं। अब तक यहां 18 लोगों की मौत हुई है जिनमें से चार लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। 28 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11 अन्य की हालत नाजुक है।
कोरोना वायरस से संक्रमित जापान के दिग्गज कॉमेडियेन केन शिमुरा का निधन हो गया है। वह 70 साल के थे। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार अभिनेता को तोक्यो के अस्पताल में 20 मार्च को भर्ती कराया गया था। वह ‘शिमुरा केन नो बाकातोनो-सामा’ के लिए प्रसिद्ध थे। शिमुरा कॉमेडी रॉक बैंड ‘ड्रिफ्टर्स’ के भी सदस्य थे। ‘ड्रिफ्टर्स’ का नाम 70 और 80 के दशक में काफी प्रसिद्ध था। वहीं, अमेरिकी संगीतकार-गीतकार एलन मेरिल का निधन भी कोरोना वायरस की वजह से हो गया। वह 69 साल के थे।
टोक्यो ओलंपिक 2020 संगठन समिति के अध्यक्ष योशीरो मोरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख इस सप्ताह के भीतर नई तरीकों का ऐलान करेंगे। बता दें कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस महामारी के दुनियाभर में फैलने के बाद स्थगित किए गए टोक्यो 2020 ओलंपिक का आयोजन अगले साल जुलाई में हो सकता है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने CNN को बताया कि कोरोनोवायरस के लक्षण दिखाने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री के एक शीर्ष सलाहकार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डोमिनिक कमिंग्स को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को कहा कि उनकी पत्नी कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर गई हैं, फिर भी वह खुद को अलग ही रखेंगे। ट्रूडो ने कहा कि सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो को उनके चिकित्सकों ने पूरी तरह ठीक बताया है और उन्हें खुद में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिये हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की सुरक्षा पर होने वाला खर्च नहीं उठाएगा। हाल ही में खबर आई थी कि शाही दंपत्ति कनाडा से अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने के लिये पहुंच गया है। दरअसल, ब्रिटिश टैबलॉयड 'द सन' ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि शाही दंपत्ति अपने दस महीने के बेटे आर्ची के साथ लॉस एंजिलिस पहुंच गया है, जहां मर्केल पली-बढ़ी हैं। हालांकि उस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई थी।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,625 हुए, जबकि मरने वालों की तादाद 18 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी और रेखांकित किया कि भयावह कोविड-19 के स्थानीय संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालयने कहा कि बीते 12 घंटों में 54 और मामले सामने आए जिससे कुल मामले 1,571 से बढ़कर 1,625 हो गए।