Coronavirus COVID-19 Tracker, COVID-19 Cases in India, Spain, Italy HIGHLIGHTS: अमेरिका में कोरोनावायरस से मौतों के मामले में बढ़ोतरी जारी है। यहां गुरुवार को संक्रमण से होने वाली मौतों का रिकॉर्ड एक बार फिर टूट गया। पिछले 24 घंटे में यहां 2600 लोगों की जान चली गई। इसी के साथ अमेरिका में अब तक 26,398 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोनावायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें…
वहीं, यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आये है।आधिकारिक सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक यूरोप में 1,003,284 मामले सामने आये है जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित महाद्वीप है। दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण के 1,991,019 मामले हैं और 125,955 लोगों की मौत हुई है।एएफपी ने यह गणना राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से सूचनाओं का इस्तेमाल करके की है।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 मौतें हुई हैं। वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,09,240 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,033 लोगों की मौत हो चुकी है।
15 राज्यों के 25 जिले हुए ‘कोरोना फ्री’, जानिए राज्यों में कैसा है कोरोना का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक पैनल का गठन किया है। इसमें उन्होंने 6 भारतवंशियों को जगह दी है। बताया गया है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला इस टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि ट्रंप काफी समय से इकोनॉमी को शुरू करने की बात कहते रहे हैं। हालांकि, कोरोनावायरस से बढ़ती मौतों के चलते दो दिन पहले ही उन्होंने सभी 50 राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था।
देश में कोरोना वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
Highlights
दक्षिण कोरिया ने कोरोनावायरस से निपटने में बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के महज 22 मामले दर्ज हुए। यह नए मामलों में लगातार गिरावट है। अब तक देश में 10,613 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 229 लोगों की कोरोना से जान गई। यह लगातार चौथा दिन है, जब दक्षिण कोरिया को एक दिन में 30 से कम पीड़ित मिले हैं।
चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 46 नए मामले मिले हैं। इनमें से 34 संक्रमित दूसरे देशों से आए हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर भी 12 लोग संक्रमित पाए गए। बताया गया है कि इन 12 लोगों में से तीन बीजिंग से हैं। वहीं गुआंगदोंग प्रांत से 5 और हेलॉन्गजियांग प्रांत से 4 पीड़ित सामने आए हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक रूप से 20 लाख पार कर गई है। एएफपी ने यह जानकारी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह दस बजे तक आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी। इसके मुताबिक दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 00,576 है जिनमें से 1,26,871 लोगों की मौत हुई है।
कोरोनो वायरस महामारी को लेकर चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन (हऌड) के असहयोगपूर्ण रवैए से नाराज अमेरिका ने आर्थिक मदद देने से इंकार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि इससे चीन के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चीन इससे खुश ही होगा। उसे अमेरिका पर आरोप लगाने के मौके मिल जाएंगे।
सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 447 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,699 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में कहा, ''विदेशी कामगारों के कक्षों में कोरोना वायरस संक्रमण के 404 नए मामले सामने आए हैं जबकि पांच लोग इन कक्षों से अलग रहते हैं।'' मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत ने बुधवार को मॉरीशस और सेशेल्स को कोरोना वायरस महामारी से निटपने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा सहित जीवन रक्षक दवाओं का उपहार दिया। पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री लीला देवी एल डूकुन ने दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच लाख गोलियों की खेप प्राप्त की। उसने कहा, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व मौजूदा कठिन स्थिति को देखते हुए भारत से इसके निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहने के बावजूद इसकी यह खेप मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए पहुंचायी गई।’’ बयान में कहा गया, ‘‘मॉरीशस उन कुछ देशों में से एक है जिसने कुछ देशों को प्रदान की गयी विशेष छूट के तहत इस दवा की आपूर्ति प्राप्त की। यह हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय संबंधों को प्रर्दिशत करता है।’’ उसने कहा कि यह खेप मॉरीशस के लिए भेजी गई 13 टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का हिस्सा थी। यह आवश्यक दवाओं की पहली खेप है और आने वाले हफ्तों में एक दूसरी खेप आएगी।
पाकिस्तान में कोविड-19 के लिये जांच के मानदंडों को पूरा करने में नाकाम रहने पर करीब 1,75,000 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने से अस्पतालों ने मना कर दिया। मीडिया में बुधवार को आई एक खबर में यह दावा किया गया है। पाकिस्तान में संक्रमण के अब तक 6,245 से अधिक मामले सामने आये हैं और 112 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उर्दू अखबार ‘डेली जंग’ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिये देश भर के सरकारी अस्पतालों में करीब 2,50,000 लोग पहुंचे। हालांकि सिर्फ 74,000 संदिग्ध मरीजों की ही जांच की गई जिनमें से 6000 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।’’ इसने सूत्रों के हवाले से कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने करीब पौने दो लाख लोगों की जांच करने से इनकार कर दिया क्योंकि वे लोग जांच के लिये निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करते थे।
दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनाव में लाखों लोगों ने मास्क और दस्ताने पहनकर बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद मतदान का प्रतिशत पिछले तीन दशकों में सर्वाधिक रहा। महामारी के कारण उपजे आर्थिक संकट के कारण चुनाव टालने की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया था। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि शुरुआती मतगणना के अनुसार एक करोड़ 72 लाख लोगों ने बुधवार को मतदान किया। एक करोड़ 18 लाख लोगों ने मतदान के शुरुआती चरण में या ईमेल के जरिये मतदान किया था। कुल मिलाकर 66.2 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जो 1992 के चुनाव के बाद हुए मतदान का सर्वाधिक आंकड़ा है।
ब्राजील के दो राज्यों के गवर्नर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रियो डी जेनेरियो के गवर्नर विल्सन विट्जल और उत्तरी राज्य पारा के गवर्नर हेल्दर बरबाल्हो ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।विट्जल गैर जरूरी कारोबार को बंद रखने और लोगों के घरों में ही रहने का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से ही वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे जिसके बाद जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति में सुधार है।बरबाल्हो ने भी संक्रमित होने की जानकारी साझा करते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।सामाजिक दूरी बनाए रखने की नीति की राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे बेवजह ब्राजील की बड़ी अर्थव्यवस्था तबाह होगी। धुर दक्षिणपंथी नेता ने इस संक्रमण की तुलना ‘हल्के फ्लू’ से की है।लैटिन अमेरिका में ब्राजील सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित है और यहां अब तक 1,532 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है।
कोरोना वायरस महामारी पर किये गये एक अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 के मरीजों में इस रोग के लक्षण दिखने से दो-तीन दिन पहले ही उनसे संक्रमण फैल सकता है।
अध्ययन में कहा गया है कि संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद किये गये नियंत्रण के उपाय महामारी की रोकथाम करने में अपेक्षाकृत कम प्रभावी हो सकते हैं। यह अध्ययन नेचर मेडिसीन जर्नल में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में इस बात का जिक्र किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण, सार्स-सीओवी-2 को फैलने से रोकने के लिये नियंत्रण के उपायों की प्रभावकारिता को कई चीजें प्रभावित कर सकती हैं।
अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक इनमें संक्रमण की चेन में शामिल परवर्ती मामले, संक्रमण के संपर्क में आने और इसके लक्षण दिखने के बीच की अवधि शामिल हैं। अध्ययन दल में शामिल हांगकांग विश्वविद्यालय के एरिक लाउ ने कहा कि यदि ‘इनक्यूबेशन’ अवधि से सिलसिलेवार अंतराल कम है तो यह इस बात का संकेत देता है कि संक्रमण लक्षण दिखने से पहले हो सकता है।चीन के एक अस्पताल में भर्ती 94 रोगियों से लिये गये स्वाब के नमूनों का विश्लेषण कर इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जर्मनी में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाई जा सकती है। चांसलर एंजेला मर्केल के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार जर्मनी के 16 राज्यों और प्रतिनिधियों ने प्रतिबंध बढ़ाए जाने को लेकर लिखित में सहमति जताई है। लॉकडाउन की अवधि 19 अप्रैल से आगे बढ़ाकर तीन मई तक की जा सकती है। इस दौरान स्कूल भी बंद रहेंगे।
चीन में अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रांस्टेड ने बुधवार को कहा कि वह ऐसा नहीं मानते है कि चीन कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्रियों का निर्यात जानबूझकर रोक रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को 1,200 टन ऐसे उत्पादों की खेप भेजना चीनी समर्थन के बिना संभव नहीं हो सकता था।ब्रांस्टेड ने कहा कि शुरुआत में वुहान में वायरस की स्थिति से जैसे निपटा गया, उसे लेकर अमेरिका को चिंता थी लेकिन महामारी को नियंत्रण में लाने के बाद इस तरह के मुद्दों का समाधान हो जाना चाहिए।उन्होंने पत्रकारों के एक छोटे समूह से कहा, ‘‘आइए अब जीवन बचाने और लोगों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करें।’’ माना जाता है कि चीनी अधिकारियों ने राजनीतिक चिंताओं के कारण जनवरी में कई महत्वपूर्ण दिनों तक वायरस के बारे में सूचना देने में देरी की, जिससे वायरस और फैल गया।चीन हालांकि ठोस सबूत होने के बावजूद ऐसा करने से इनकार करता आया है। उसका कहना है कि उसने लगातार सटीक और समय पर जानकारी प्रदान की है।
भारत द्वारा ब्रिटेन को भेजी गई दवा पैरासिटामोल के 28 लाख पैकेट की पहली खेप यहां पहुंचने पर ब्रिटिश सरकार ने दोनों देशों के संबंधों की सराहना की। अब यह दवा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश के सुपरमार्केट और खुदरा दवा दुकानों तक पहुंचाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पैरासिटामोल के 28 लाख पैकेट की यह खेप भारत द्वारा आवश्यक दवाओं के निर्यात में ढील देने के बाद यहां पहुंची है। व्यापार मंत्री लिज ट्रस की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘इसका अभिप्राय है कि पैरासिटामोल के करीब तीस लाख और पैकेट ब्रिटेन की दवा दुकानों में उपलब्ध होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दशकों में कोरोना वायरस ऐसा सबसे बड़ा खतरा है जिसका सामना हम कर रहे हैं । इसलिए यह आवश्यक है कि हम वैश्विक कारोबार जारी रखने और आपूर्ति मार्ग खुला रखने के लिए मिलकर काम करें। मैं भारत और ब्रिटेन के उन अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने इस समझौते पर काम किया और मैं भविष्य में भारत एवं अन्य देशों के साथ मिलकर कोविड-19 की हार सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहती हूं।’’
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आये है। आधिकारिक सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक यूरोप में 1,003,284 मामले सामने आये है जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित महाद्वीप है। दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण के 1,991,019 मामले हैं और 125,955 लोगों की मौत हुई है।एएफपी ने यह गणना राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से सूचनाओं का इस्तेमाल करके की है।
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अर्द्ध स्वचालित रोबोट विकसित किया है जो बड़े इलाकों को बड़ी तेजी से संक्रमण मुक्त करेगा और संक्रमित इलाकों के संपर्क में आकर सफाईर्किमयों के संक्रमित होने के जोखिम को कम कर सकेगा। सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिर्विसटी के अनुसंधानकर्ताओं की इस रोबोट के सार्वजनिक परीक्षण की योजना है। इस रोबोट का नाम एक्सट्रीम डिसइंफेक्शन रोबोट (एक्सडीबोट) है और इसे लैपटॉप या टेबलेट की मदद से दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है। इस तरह सफाईर्किमयों को संक्रमित सतह के संपर्क में आने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।नया रोबोट संक्रमण मुक्त कराने वाले पुराने रोबोट से अलग है क्योंकि पहले के रोबोट ऊंची-नीची सतह को संक्रमणमुक्त नहीं कर पाते हैं।पहियों वाले एक्सडीबोट में छह रोबोटिक बाजू हैं जो टेबल, पलंग के नीचे और अन्य स्थानों पर उसी तरह सफाई कर सकते हैं जिस तरह कोई मानव कर सकता है।इसे 30 मीटर से 50मीटर की दूरी से भी नियंत्रित किया जा सकता है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी मार्च से मंदी की चपेट में आ चुकी है, जिसके इस साल के मध्य तक बने रहने का अनुमान है। जर्मनी के आर्थिक मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वैश्विक मांग में गिरावट, आपूर्ति श्रृंखलाओं में रुकावट, उपभोक्ताओं के व्यवहार में बदलाव और निवेशकों के बीच अनिश्चितता के चलते यह मंदी आयी है।
स्पेन में कोरोना वायरस से मृत्यु के दैनिक मामलों में कमी के साथ बुधवार को यह संख्या मात्र 523 दर्ज की गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इस आंकड़े के साथ ही महामारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 18,579 हो गई है।महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन में संक्रमण के मामलों में लगातार छह दिन तक गिरावट के बाद संक्रमित लोगों की संख्या में पांच हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। देश में अब इस घातक विषाणु के संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,77,000 से अधिक हो गई है।
यूरोप के इकोनॉमिक पावर हाउस कहे जाने वाले जर्मनी पर मंदी की मार पड़ना शुरू हो गई है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, देश मार्च से ही मंदी के दौर में है और यह साल के मध्य तक जारी रह सकती है। मंत्रालय ने कहा कि सप्लाई चेन टूटने और वैश्विक मांग कम होने की वजह से निवेशकों में डर है। इससे पहले भी यूरोप को ब्रेग्जिट (ब्रिटेन के यूरोप से निकलने) की वजह से तगड़ा झटका लगा था।
चीन ने बुधवार को रोजाना के कोरोनावायरस मामलों में कमी आने की बात कही। हालांकि, चीन-रूस बॉर्डर पर मौजूद एक शहर में लोकल ट्रांसमिशन की वजह से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को यहां 46 मामले दर्ज हुए। इनमें से 36 लोग विदेशों से आए थे।
इटली में पिछले दो दिनों के मुकाबले मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। यहां 24 घंटे में 602 लोगों की जान गई है। यहां सोमवार को 566 और रविवार को 431 की जान गई थी। देश में अब तक 21 हजार 67 लोगों ने जान गंवाई है।यहां 1,62,488 लोग संक्रमित हैं।
चीन ने अमेरिका से अपील की है कि वह कोरोनावायरस से लड़ाई के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि दुनियाभर में अभी 20 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं और अमेरिका के फैसले से दुनिया पर उल्टा असर पड़ सकता है।
ब्रिटेन के वित्त मंत्री और भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनाक ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था तेजी और मजबूती के साथ ट्रैक पर आ जाएगी। उन्होंने यह बात उन रिपोर्ट्स के बात कही, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था 35 फीसदी तक सिकुड़ सकती है।
भारत ने करीब 1.5 करोड़ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) (इसमें गाउन, मास्क, दस्ताने और काले चश्मे भी शामिल हैं) की अपनी जरुरतों की पूरा करने के लिए चीन को ऑर्डर दिया है। नई दिल्ली इसके अलावा चीन से 15 लाख टेस्टिंग किट भी खरीदने की प्रक्रिया में है, इसमें कुछ पहले ही भारत में आ चुकी हैं। गौरतलब है अब तक नीदरलैंड्स समेत कई देश चीन की खराब क्वालिटी की सप्लाई की शिकायत कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर....
अमेरिका ने कहा है कि अप्रवासी वीजा धारकों की वीजा अवधि बढ़ाने पर वह हर एक मामले को अलग से देखेगा, उसके बाद ही कोरोनावायरस के चलते देश में फंसे लोगों के वीजा एक्सटेंशन पर फैसला लिया जाएगा। भारत के मामले को देखा जाए, तो यहां से व्यापार और घूमने के मकसद से जाने वाले लोग बी-1 और बी-2 वीजा लेकर जाते हैं। इसके अलावा छात्रों के लिए एफ-1 वीजा और आईटी प्रोफेशनल्स को एच-1बी वीजा दिया जाता है।
दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के खतरे के बावजूद बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई। यहां बूथ पर ही वोटरों की जांच की जा रही है। इसमें बुखार वाले वोटरों के लिए अलग बूथ का इंतजाम किया गया। साथ ही क्वारैंटाइन किए गए लोगों के लिए भी अलग से व्यवस्था है।
दूसरी तरफ अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी कोरोनावायरस से मौतों के आंकड़े में तेजी आई है। यहां मृतकों की संख्या 10,000 पार कर चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, कई लोगों की टेस्ट रिपोर्ट उनकी मौत के बाद आई। ऐसे में अगर पॉजिटिव केस वाले सारी मौतों को जोड़ लें, तो पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या करीब 3700 तक बढ़ गई।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था 100 साल के सबसे बुरे मंदी के दौर को देख सकती है। IMF के मुताबिक, इस साल दुनियाभर के आउटपुट में 3 फीसदी की कमी रहने की संभावना है और यह संकट और गहरा भी हो सकता है।
इसी बीच यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि यह WHO के लिए संसाधन रोकने का सही समय हनीं है। उन्होंने कहा कि यह सगंठन कोरोनावायरस के खिलाफ जंग जीतने में सबसे अहम है। गुटेरेस इससे पहले भी सभी देशों से कोरोना के खिलाफ मुकाबले के लिए साथ आने की अपील कर चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की फंडिंग रोकने का फैसला किया है। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान WHO पर कोरोनावायरस मामले पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यूएन से संबंधित इस एजेंसी ने झूठी जानकारी मुहैया कराई और इसके चीन के डेटा पर निर्भर रहने की वजह से दुनिया में संक्रमण के मामलों में 20 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ। गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संगठन को 3039 करोड़ रुपए की फंडिंग दी थी।
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने फैसला किया है कि उनकी सरकार में मंत्रियों और आला-अधिकारियों की सैलरी अगले 6 महीने तक 20 फीसदी की कटौती होगी। भारत की तरह ही न्यूजीलैंड में भी पिछले तीन हफ्तों से दफ्तर और स्कूल बंद हैं, जिसके चलते आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह रुकी हैं।
पाकिस्तान में कट्टरपंथी मौलवियों ने मंगलवार को कोरोना संकट पर बैठक की। इसके बाद ऐलान हुआ कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने का दौर जारी रहेगा। कोरोनावायरस रोकने के लिए सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए मौलवियों ने यह घोषणा की। गौरतलब है कि पाकिस्तान में अभी संक्रमितों की संख्या करीब 6000 है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,837 होने के जाने के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया।राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने में खासी मदद मिली है।उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने हालांकि कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए कुछ प्रमुख उद्योग खोले जाएंगे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को जो बाइडेन की राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी का औपचारिक समर्थन करते हुए कहा कि बाइडेन अमेरिका के मुश्किल दौर में संकटमोचक बन सकते हैं। बाइडेन ओबामा के शासनकाल में लंबे समय तक उपराष्ट्रपति रहे थे। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के पास लंबा अनुभव और चरित्र है कि वह हमारे कठिन दौर में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं और लंबे समय तक उबरने के दौरान वह संकटमोचक हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि जो में अभी राष्ट्रपति होने के लिए जो भी गुण होने चाहिए वह सब मौजूद हैं।’’