बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। बहुजन समाज पार्टी ने 54 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है जिसमें छठे चरण तक के प्रत्याशियों के नाम हैं। बता दें कि बीएसपी ने कई महत्वपूर्ण सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अब तक बीएसपी ने कुल 346 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बीएसपी ने गोरखपुर की सभी 9 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। गोरखपुर शहर सीट से बीएसपी के प्रत्याशी ख्वाजा समसुद्दीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं चिल्लूपार सीट से बीएसपी ने राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। राजेंद्र सिंह हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। विनय शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं बीएसपी ने कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। फाजिलनगर सीट से बीएसपी के संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्या को चुनौती देंगे। स्वामी प्रसाद मौर्या ने हाल ही में योगी मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया था और समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया था। बीएसपी ने बस्ती जिले की हरैया सीट से कांग्रेस से आए राज किशोर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। राज किशोर सिंह ने 2017 का चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा था। लेकिन उसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे ,फिर कांग्रेस छोड़ बीएसपी में आ गए।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने 20 फरवरी को तीसरे चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। तीसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम नहीं है। कांग्रेस की 30 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहले नंबर पर राहुल गांधी का नाम है। उसके बाद प्रियंका गांधी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सचिन पायलट , प्रमोद तिवारी , आराधना मिश्रा मोना और नसीमुद्दीन सिद्दीकी का भी नाम है। वहीं कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी शामिल किया है।