Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले अभी कई राज्यों में सियासी घमासान देखने को मिल सकता है। मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग में जहां हिमाचल में अप्रत्याशित परिणाम सामने आया तो वहीं यूपी में सपा का तीसरा उम्मीदवार चुनाव हार गया। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस और सपा को इसे बड़े झटके के रूप में देखा। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश के कोने-कोने में सभाएं कर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर यह है कि केरल में कांग्रेस पार्टी ने 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जनसत्ता डॉट कॉम के इस पेज पर आपको पूरे दिन लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबरों का अपडेट मिलता रहेगा।
Loksabha Election Elections: आगामी लोकसभा चुनाव मोदी प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बुधवार को मंथन किया। पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची के लिए नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बृहस्पतिवार को होने की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इसी तरह की बैठकें अब तक उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नेताओं के साथ हुई हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल होने की उम्मीद है। उनके अनुसार कई ऐसी सीट पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है जिनपर 2019 के चुनावों में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा था।
अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत अब तक तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जा चुकी है।
बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बुधवार को कहा कि पार्टी अपने उन दो विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करेगी जो एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (राजग) में शामिल हो गये थे। कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम मंगलवार दोपहर भोजन के बाद के विधानसभा सत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ बैठे हुये दिखाई दिए थे।
राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि सपा के नेतृत्व को विचार करना पड़ेगा कि कार्यकर्ता मेहनत करता है, कार्यकर्ता प्रदर्शन करता है, कार्यकर्ता बूथ पर खड़ा होता है, कार्यकर्ता लाठी खाता है, कार्यकर्ता जेल जाता है, कार्यकर्ता सजा पता है और कार्यकर्ता अपने जीवन को के भविष्य को न्योछावर करने का काम करता है… और जब किसी को पद और प्रतिष्ठा देने की बात होती है तो यह स्टार लोग चले आते हैं… जिनका पार्टी के प्रति कोई योगदान नहीं होता… उदाहरण के तौर पर पिछली बार तीन राज्यसभा भेजे गए… कपिल सिब्बल जी का हमारी पार्टी के प्रति क्या योगदान था… जयंत चौधरी जो छोड़कर भी चले गए उनका हमारी पार्टी में क्या योगदान था।
VIDEO | Here's what rebel Samajwadi Party MLA Rakesh Pratap Singh, who cross-voted in Rajya Sabha polls held yesterday.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
"The Samajwadi Party leadership will have to think that when it comes to obligation, star (politicians) take the stage while workers, who demonstrates, goes… pic.twitter.com/lnqLiM7nk8
शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को दावा किया कि संदेशखालि के भगोड़े तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख कल रात से राज्य पुलिस की ‘सुरक्षित हिरासत’ में हैं। वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुभेंदु के दावे को ‘निराधार’ व ‘कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास’ करार देते हुए खारिज कर दिया और जोर देते हुए कहा कि पुलिस शेख को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
असम में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता राणा गोस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है।
STORY | Assam: Congress leader Rana Goswami resigns, likely to join BJP
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
READ: https://t.co/M5i5uIdXg2 pic.twitter.com/HAT8520m9s
पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में एक जनसभा में कहा कि तमिलनाडु की जनता मजबूती से भाजपा के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सेवा का हमारा अभी तक का रिकॉर्ड लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि केवल भाजपा ही राज्य को सही भविष्य की ओर ले जा सकती है।
केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी सतीशन ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के भीतर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि पिछले चुनावों की तरह, यूडीएफ में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) दो सीट पर चुनाव लड़ेगी। केरल की 20 लोकसभा सीट में से कांग्रेस 16 पर, आईयूएमएल दो पर, केरल कांग्रेस (जे) एक पर और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। आईयूएमएल नेतृत्व ने हाल में कहा था कि उसने इस बार एक और लोकसभा सीट की मांग की है और वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे।
केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी सतीशन ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के भीतर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि पिछले चुनावों की तरह, यूडीएफ में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) दो सीट पर चुनाव लड़ेगी। केरल की 20 लोकसभा सीट में से कांग्रेस 16 पर, आईयूएमएल दो पर, केरल कांग्रेस (जे) एक पर और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। आईयूएमएल नेतृत्व ने हाल में कहा था कि उसने इस बार एक और लोकसभा सीट की मांग की है और वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा –
हमें खुशी है कि हमारा पीडीए परिवार बढ़ रहा है। यह परिवार 2024 (लोकसभा चुनाव) में बीजेपी को हराने के लिए मिलकर काम करेगा. मैं हमारी पार्टी में गुड्डु जमाली का स्वागत करता हूं।
VIDEO | Here's what Samajwadi Party president Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) said on BSP leader and former UP MLA Shah Alam alias Guddu Jamali joining his party.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
"We are happy that our PDA family is expanding. This family will work together to defeat the BJP in 2024 (Lok Sabha… pic.twitter.com/ourBruRDBG
बसपा नेता और पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गये। आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से दो बार बसपा विधायक (2012 और 2017) रह चुके जमाली की जिले में अच्छी पकड़ मानी जाती है और उन्होंने 2014 और 2022 का लोकसभा उपचुनाव क्रमशः सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और धर्मेंद्र यादव के खिलाफ बसपा के टिकट पर लड़ा था। वर्ष 2002 में करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव की जीत और आज़मगढ़ सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में जमाली को 2,66,210 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि वो केरल की 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
Lok Sabha polls: Congress to contest 16 seats in Kerala, says LoP V D Satheesan.#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/9fu1CVElZT
— Press Trust of India (@PTI_News) February 28, 2024
Loksabha Election LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है, सत्य कड़वा होता है। मैं सीधा आरोप UPA सरकार पर लगाना चाहता हूं। यह परियोजनाएं जो मैं आज लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं वे लोग तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपके विकास की फिक्र नहीं थी..”
Loksabha Election Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मोदी ने थूथुकुडी में हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने कहा कि आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा है। यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखने को मिलेगी।”
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थूथुकुडी में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/AOiEWpBTz4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
Loksabha Election Elections LIVE: पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”…जो अग्निवीर हैं, देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के बाद उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता… ऐसा क्यों है? हमारी सेना में एक और किस्म का विभाजन हो रहा है… एक फौज की नौकरी और दूसरी चार साल की नौकरी… हम सेना में इस प्रकार का विभाजन नहीं चाहते। प्रत्येक सैनिक समान है… उन्हें विभाजित करने से सेना में कोई उद्देश्य पूरा नहीं होता…”
Loksabha Election Elections LIVE: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “राज्यपाल से मुलाकात कर हमने अपनी बात रखी है… हमें आशंका है कि वे भाजपा के विधायकों को विधानसभा में सस्पेंड कर सकते हैं। कल कांग्रेस के जिन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया उन्हें नोटिस जारी हुआ है और उन्हें भी विधानसभा में सस्पेंड करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं…”
#WATCH हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "राज्यपाल से मुलाकात कर हमने अपनी बात रखी है… हमें आशंका है कि वे भाजपा के विधायकों को विधानसभा में सस्पेंड कर सकते हैं। कल कांग्रेस के जिन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया उन्हें नोटिस जारी हुआ है और उन्हें भी विधानसभा… pic.twitter.com/oGPBXVxLyc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
Loksabha Election Elections LIVE: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायक दल के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की और सदन में वित्तीय बजट के लिए मत विभाजन की मांग की।
Loksabha Election Elections LIVE: भाजपा नेता हर्ष महाजन ने कहा, “…जनता जान चुकी है कि कांग्रेस अपना बहुमत खो चुकी है, अब यहां भाजपा की सरकार बनेगी, कैसे बनती है यह आने वाले समय में पता चलेगा… स्थिति घंटों में बदल जाएगी। आज नहीं तो कल यहां भाजपा की सरकार बनेगी…”
Loksabha Election Elections: प्रधानमंत्री जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र को लाभ पहुंचाने वाली कई सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) और बलिराजा जल संजीवनी योजना (बीजेएसवाई) के तहत ₹2,750 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है।