Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Updates: महाराष्ट्र में नए सियासी गठबंधन बनने के बाद पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़ा झटका लगा है। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है जबकि राज्य में एनडीए को सिर्फ 17 लोकसभा सीटें नसीब हुई हैं।
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी ने जीती हैं। कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई है। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने 9 और शरद पवार की एनसीपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।
Lok Sabha Election Results 2024: Check Constituency Wise Here
बात अगर एनडीए की करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी ने नौ लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना सात और अजित पवार की एनसीपी एक लोकसभा सीट पर जीती। राज्य में एक लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की।
2019 में महाराष्ट्र में बीजेपी ने जीती थीं 23 लोकसभा सीटें
महाराष्ट्र में लगा झटका बीजेपी के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 23 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि उसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी ‘संयुक्त’ शिवसेना को 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
Lok Sabha Election Results 2024: Check Constituency Wise Here
सांगली लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार विशाल प्रकाश बाबू पाटिल ने बीजेपी के संजय काका पाटिल को 1 लाख 53 वोटों से मात दी।
कोल्हापुर सीट से कांग्रेस के छत्रपति साहू ने शिवसेना (शिंदे गुट) के संजय सदाशिवराउ मांडलिक को 154964 वोटों से हराया।
लातूर सीट से कांग्रेस के डॉक्टर कल्गे शिवाजी ने बीजेपी के सुधाकर तुकाराम को 71881 वोटों से मात दी।
कल्याण सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के डॉक्टर श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (उद्धव गुट) की वैशाली दारेकर राणे को 209144 वोटों से हराया।
यवतमाल वाशिम लोकसभा सीट पर उद्धव गुट के संजय उत्तमराव देशमुख ने शिवसेना (शिंदे गुट) के हेमंत पाटिल को 94473 वोटों से हराया।
शिरडी से शिवसेना (उद्धव गुट) के भाउसाहेब राजाराम ने शिवसेना (शिंदे गुट) के सदाशिव किसन लोखंडे को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।
सतारा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट श्रीमंत छ उदयनराजे प्रतापसिंहमहाराज भोसले ने एनसीपी (शरद पवार) के शशिकांत जयवंतराव शिंदे को 32771 वोटों से मात दी।
राजगढ़ लोकसभा सीट पर एनसीपी के सुनील तटकरे दत्तात्रेय ने उद्धव गुट के अनंत गीते को 82784 वोटों से मात दी।
पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉक्टर हेमंत विष्णु ने उद्धव गुट की शिवसेना की भारती भारत कामडी को 1 लाख 83 हजार 306 वोटों से हराया।
मावल लोकसभा सीट पर शिंदे गुट की शिवसेना से चुनाव लड़ रहे श्रीरंग अप्पा चंदू ने उद्धव गुट की शिवसेना के संजोग भीकू वाघरे पाटिल को 96615 वोटों से हराया।
डिंडोरी लोकसभा सीट से एनसीपी (शरद पवार) के भास्कर मुरलीधर ने बीजेपी के डॉक्टर भारती प्रवीण कुमार को 1 लाख 13 हजार 199 वोटों से मात दी।
बुलधाना से शिवसेना के जाधव प्रतापराव गणपतराव ने उद्धव गुट की शिवसेना के नरेंद्र दगड़ू खेड़ेकर को 29479 वोटों से हराया।
अमरावती से कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े 19731 वोटों से जीते। वानखेड़े ने बीजेपी की नवनीत रवि राणा को मात दी।
अकोला लोकसभा सीट से बीजेपी के अनूप संजय धोत्रे 40626 वोटों से जीते। उन्होंने कांग्रेस के अभय काशीनाथ पाटिल को हराया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा संविधान को बदलने से संबंधित विपक्ष का दुष्प्रचार और उम्मीदवारों की घोषणा में देरी ने शिवसेना और उसके सहयोगियों को कुछ सीट पर नुकसान पहुंचाया। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष की वोटबैंक की राजनीति ने राजग के प्रदर्शन को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, ”विपक्षी दलों ने निरंतर संविधान को बदलने का दुष्प्रचार किया। हम मतदाताओं में संदेह को दूर करने में विफल रहे। वोटबैंक की राजनीति के कारण भी हमें नुकसान हुआ।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा में देरी से भी कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में नुकसान हुआ। शिंदे नासिक लोकसभा सीट का जिक्र कर रहे थे, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विरोध के बावजूद शिवसेना ने हेमंत गोडसे को मैदान में उतारा था। गोडसे, शिवसेना-उद्धव बालासाहेबा ठाकरे (यूबीटी) के उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं। शिंदे ने हिंगोली और यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्रों से अपने मौजूदा सांसदों को भी बदल दिया था और पार्टी के दोनों उम्मीदवार इन सीट पर पीछे चल रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”वोट बैंक की राजनीति ने भी हमें प्रभावित किया। मैं उन्हें (विपक्ष को) बताना चाहता हूं कि लोगों को वोट बैंक की राजनीति कभी पसंद नहीं आई। दिवंगत शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को यह कभी पसंद नहीं थी।”
शिंदे की पार्टी ठाणे लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने में कामयाब रही। शिंदे ने अपना गढ़ माने जाने वाले ठाणे से अपने करीबी सहयोगी नरेश म्हास्के को मैदान में उतारा था। उन्होंने कहा, ”जनता ने पिछले दो वर्षों में मेरी सरकार और पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये कार्यों के लिए मतदान किया। ठाणे की जनता हमारे कार्यों के लिए हमारे साथ खड़ी रही।”
मुंबई नॉर्थ सेंट्रल: कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी कैंडिडेट उज्जवल निकम को हराया
मुंबई नॉर्थ ईस्ट: बीजेपी के पीयूष गोयल ने कांग्रेस के भूषण पाटिल को हराया
नॉर्थ ईस्ट: उद्धव गुट की शिवसेना के संजय पाटिल जीते
नॉर्थ वेस्ट: उद्धव गुट की शिवसेना के अमोल कृतिकार जीते
साउथ सीट: उद्धव गुट की शिवसेना के अरविंद सावंत जीते
साउथ सेंट्रल: उद्धव गुट की शिवसेना के अनिल देसाई जीते
मैं लोगों के प्यार और विश्वास के कारण जीता हूं, नागपुर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा: भाजपा नेता नितिन गडकरी
भिवंडी लोकसभा सीट से एनसीपी (शरद पवार) के बलया मामा 82 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के कपिल मोरेश्वर पाटिल पीछे चल रहे हैं।
नंदुरबार से कांग्रेस के गोवाल कागडा ने दर्ज की जीत, बीजेपी की हिना गावित से थी टक्कर
महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई ने शिवसेना के मौजूदा सांसद राहुल शेवाले को 53,384 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज कर ली है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह घोषणा की। देसाई को 3,95,138 मत मिले जबकि शेवाले को 3,41,754 मत से संतोष करना पड़ा।
वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के उम्मीदवार को 23,867 वोट मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार को 6,532 वोट मिले। कुल 13,423 मतदाताओं ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प चुना। मुंबई दक्षिण-मध्य निर्वाचन क्षेत्र उद्धव ठाकरे के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया था, क्योंकि उनका शिवसेना भवन और शिवाजी पार्क, जहां पार्टी की स्थापना हुई थी, इसी निर्वाचन क्षेत्र में स्थित हैं। शेवाले शिवसेना से दो बार सांसद रहे हैं, वह जून 2022 में पार्टी के विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट में चले गए थे। देसाई पहले राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
भंडारा गोडिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के डॉक्टर प्रशांत यादवराव पडोले 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के सुनील बाबूराव मेंधे दूसरे नंबर पर हैं।
केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नारायण राणे ने मंगलवार (4 जून 2024) को कहा कि “कोंकण में आखिरकार कमल खिल गया है।’’ राणे ने महाराष्ट्र की रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर 58 हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली है। बीजेपी ने कोंकण क्षेत्र में कभी कोई सीट नहीं जीती है।
राणे का सीधा मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार विनायक राउत से था। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार राणे, राउत पर 58,000 से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। राणे ने यहां एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद कहा, “कोंकण में आखिरकार कमल खिल गया है।”
राणे को अब तक 4,14,934 मत मिले हैं, जबकि राउत को 3,56,304 वोट मिले हैं। केंद्रीय मंत्री राणे ने अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कहा कि वह रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के विकास के लिए काम करेंगे।
बीड लोकसभा सीट से बीजेपी की पंकजा गोपीनाथ मुंडे आगे चल रही हैं। शरद पवार की एनसीपी से लड़ रहे बजरंग मनोहर 12000 वोटों से पीछे हैं।
आश्वस्त नहीं हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं : शरद पवार
नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से 78,000 से अधिक मतों से आगे नागपुर, चार जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा क्षेत्र में 10वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विकास ठाकरे से 78,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गडकरी को 4,07,836 वोट मिले हैं, जबकि ठाकरे को 3,28,985 वोट मिले हैं।
मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से शिवसेना (उद्धव गुट) के अनिल देसाई 53 हजार वोटों से जीते। उन्हें कुल 3 लाख 95 हजार 138 वोट मिले। राहुल रमेश शेवाल को 3 लाख 41 हजार 754 वोट मिले।
शरद पवार की एनसीपी की सुप्रिया सुले बारामती लोकसभा सीट से 29 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। अपनी भाभी और एनसीपी की सुनेत्रा पवार पीछे हैं।
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से अधिकतर पर हालांकि अब तक उपलब्ध रुझानों के अनुसार महा विकास आघाडी (एमवीए) ने सत्तारूढ़ महायुति पर स्पष्ट बढ़त बना ली है, लेकिन छह निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) शामिल हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।
अमरावती, बीड, भंडारा-गोंदिया, हातकणंगले, मुंबई उत्तर-पश्चिम और सतारा में मतगणना के दौरान मुख्य उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीड में उतार-चढ़ाव भरा मुकाबला जारी है, जहां भाजपा उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकांपा (एसपी) के बजरंग सोनवणे के बीच कड़ी टक्कर है। इसी तरह अमरावती में भाजपा की नवनीत राणा और कांग्रेस के बलवंत वानखड़े के बीच कड़ी टक्कर है। भंडारा-गोंदिया में कांग्रेस के प्रशांत पडोले और भाजपा के सुनील मेंढे के बीच कड़ी टक्कर है। हातकणंगले में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
मौजूदा शिवसेना सांसद धैर्यशील माने और शिवसेना (यूबीटी) के सत्यजीत पाटिल के बीच कड़ी टक्कर है। स्वाभिमानी पक्ष के राजू शेट्टी इस सीट से तीसरे उम्मीदवार हैं। मुंबई उत्तर-पश्चिम में भी शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर और शिवसेना के रवींद्र वायकर के बीच मुकाबले में नतीजे ऊपर नीचे हो रहे हैं। दोपहर तक कीर्तिकर ने 11,219 मतों की बढ़त हासिल कर ली है।
पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में भी राकांपा (शरद चंद्र) के शशिकांत शिंदे और भाजपा के उदयनराजे भोसले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां शिंदे 784 मतों से आगे चल रहे हैं। इस बीच, राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर निर्वाचन क्षेत्र में भी कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. शिवाजी कलगे और भाजपा के सुधाकर श्रंगारे के बीच कड़ी टक्कर है। अपराह्न दो बजे तक 10 राउंड की मतगणना में कलगे 23,212 मतों से आगे चल रहे थे। कलगे को 2,32,154 वोट मिले, जबकि श्रंगारे को 2,08,942 वोट मिले।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बुधवार (5 जून 2024) को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना और अब तक प्राप्त रुझानों को ध्यान में रखते हुए पवार ने कहा, ‘‘आश्वस्त नहीं हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है।’’
राकांपा (एसपी) प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज बात नहीं की है। पवार ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का अंतर बहुत कम है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अपराह्न 3.50 बजे तक उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट में 36 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि 33 पर समाजवादी पार्टी व 7 सीट पर कांग्रेस आगे है।
महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील शिवसेना के अपने प्रतिद्वंद्वी संदीपन भूमरे से 38, 417 से अधिक मतों से पीछे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। भूमरे को अब तक 2,65,786 वोट मिले हैं, जबकि जलील को 2,27,369 मत हासिल किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे 1,68,010 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं। महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट से कुल 38 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है।
