Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। इस क्रम में पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सही नियत से सही नतीजे मिलते हैं। पीएम मोदी राजस्थान के कोटपूतली में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केरल में कांग्रेस और लेफ्ट अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस बीच बिहार में बीजेपी के दो सांसद पार्टी से नाराज चल रहे हैं। मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और उन्हें महागठबंधन उम्मीदवार भी बना सकता है। वहीं सासाराम से सांसद छेदी पासवान भी बीजेपी छोड़ सकते हैं।
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
पीएम मोदी ने कहा, “10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है।”
10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है।
— BJP (@BJP4India) April 2, 2024
अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/i1Jx6kM7zh
पीएम मोदी ने कहा, “मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी।”
पीएम मोदी ने कहा, “मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।”
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में कहा, “मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी- देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।”
मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी-
— BJP (@BJP4India) April 2, 2024
देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं,
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/wJO8BmOijY
मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल ने इससे पहले पूजा अर्चना की और आरती उतारी।
#WATCH | Uttar Pradesh | BJP candidate from Meerut and veteran actor Arun Govil's wife – Sreelekha Govil – performed aarti ahead of his nomination filing. Visuals from his residence. #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/a1gEq9JBH5
— ANI (@ANI) April 2, 2024
मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। मुजफ्फरपुर से बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था, जिस वजह से नाराज थे।
ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 112 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। ओडिशा में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है और कुल 147 सीटें हैं। इससे पहले ओडिशा में बीजेपी-बीजेडी गठबंधन की बात चल रही थी लेकिन गठबंधन हुआ नहीं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद हैं।
#WATCH | Former CM of Chhattisgarh and Congress candidate from Rajnandgaon Lok Sabha constituency Bhupesh Baghel arrives at the Collectorate Office to file his nomination#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/GrPii2IEUB
— ANI (@ANI) April 2, 2024
राजस्थान के कोटपूतली में आज पीएम मोदी की रैली पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने (भाजपा) कन्हैया लाल मामले में हम पर झूठे आरोप लगाए। जनता उनकी बातों पर विश्वास करेगी? लोग सोचते हैं कि चुनाव जीतने के लिए वे जितना संभव हो उतना झूठ बोल सकते हैं।”
#WATCH | On PM Modi's public rally in Rajasthan's Kotputli today, former CM & Congress leader Ashok Gehlot says, "In the last (Assembly) election, they (BJP) made false allegations on us in the Kanhaiya Lal case. The public will believe in what they say only when they give an… pic.twitter.com/2wtiA9UmPG
— ANI (@ANI) April 2, 2024
वायनाड से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन के बयान पर केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “सीपीएम और कांग्रेस आईएनडीआई गठबंधन में भागीदार हैं। कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। इस बारे में झगड़ा चल रहा है कि किसके पास अधिक सीटें हैं।”
दक्षिण भारत और खासकर तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरों पर भारतीय जननायगा काची (IJK) के संस्थापक टीआर पारीवेंधर ने कहा, “वह देश और इन लोगों (तमिलनाडु में सरकारों) के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं और अन्य चीजें लाते हैं। अन्य दक्षिणी राज्य इसे पचा नहीं पा रहे हैं। वे विपक्ष शासित राज्यों के बीच हीरो बनना चाहते हैं।”
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | On PM Modi's campaigns in south India, especially Tamil Nadu, Indhiya Jananayaga Katchi (IJK) founder TR Paarivendhar says, "…He brings a lot of schemes and other things for the growth of the country and these people (Governments in Tamil… pic.twitter.com/fQpaJR5q37
— ANI (@ANI) April 2, 2024
बिहार में बीजेपी के दो सांसद पार्टी से नाराज चल रहे हैं। मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद और सासाराम से सांसद छेदी पासवान कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और उन्हें महागठबंधन उम्मीदवार भी बना सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव अभियान की कमान संभाल ली है। पीएम मोदी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के कोटपूतली और उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। बिहार में बीजेपी के दो सांसद पार्टी से नाराज चल रहे हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।