Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। इस क्रम में पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सही नियत से सही नतीजे मिलते हैं। पीएम मोदी राजस्थान के कोटपूतली में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केरल में कांग्रेस और लेफ्ट अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इस बीच बिहार में बीजेपी के दो सांसद पार्टी से नाराज चल रहे हैं। मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और उन्हें महागठबंधन उम्मीदवार भी बना सकता है। वहीं सासाराम से सांसद छेदी पासवान भी बीजेपी छोड़ सकते हैं।

Live Updates

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ

13:02 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: 10 साल का विकास तो सिर्फ ट्रेलर है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है।"

https://twitter.com/BJP4India/status/1775062558669504831

13:01 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की मोदी गारंटी- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, "मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी।"

13:00 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: मोदी की गारंटी ने लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया- पीएम

पीएम मोदी ने कहा, "मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की है।"

12:58 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: पीएम मोदी का उत्तराखंड में बड़ा बयान

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में कहा, "मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी- देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।"

https://twitter.com/BJP4India/status/1775059900122493247

12:23 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे अरुण गोविल

मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल ने इससे पहले पूजा अर्चना की और आरती उतारी।

https://twitter.com/ANI/status/1775040536950231437

12:17 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: अजय निषाद कांग्रेस में शामिल

मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। मुजफ्फरपुर से बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था, जिस वजह से नाराज थे।

12:13 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: बीजेपी ने ओडिशा में 112 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 112 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। ओडिशा में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है और कुल 147 सीटें हैं। इससे पहले ओडिशा में बीजेपी-बीजेडी गठबंधन की बात चल रही थी लेकिन गठबंधन हुआ नहीं।

12:09 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: भूपेश बघेल दाखिल करेंगे नामांकन

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1775048308672876897

11:55 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

राजस्थान के कोटपूतली में आज पीएम मोदी की रैली पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने (भाजपा) कन्हैया लाल मामले में हम पर झूठे आरोप लगाए। जनता उनकी बातों पर विश्वास करेगी? लोग सोचते हैं कि चुनाव जीतने के लिए वे जितना संभव हो उतना झूठ बोल सकते हैं।''

https://twitter.com/ANI/status/1775041996396384385

11:20 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: पिनराई विजयन के बयान पर राजीव चंद्रशेखर का पलटवार

वायनाड से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर केरल के सीएम पिनराई विजयन के बयान पर केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "सीपीएम और कांग्रेस आईएनडीआई गठबंधन में भागीदार हैं। कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। इस बारे में झगड़ा चल रहा है कि किसके पास अधिक सीटें हैं।"

10:41 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: तमिलनाडु में पीएम कई योजनाओं को ला रहे- IJK संस्थापक टीआर पारीवेंधर

दक्षिण भारत और खासकर तमिलनाडु में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरों पर भारतीय जननायगा काची (IJK) के संस्थापक टीआर पारीवेंधर ने कहा, "वह देश और इन लोगों (तमिलनाडु में सरकारों) के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं और अन्य चीजें लाते हैं। अन्य दक्षिणी राज्य इसे पचा नहीं पा रहे हैं। वे विपक्ष शासित राज्यों के बीच हीरो बनना चाहते हैं।"

https://twitter.com/ANI/status/1775025302097551466

09:32 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: बीजेपी के दो सांसद छोड़ सकते हैं पार्टी

बिहार में बीजेपी के दो सांसद पार्टी से नाराज चल रहे हैं। मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद और सासाराम से सांसद छेदी पासवान कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और उन्हें महागठबंधन उम्मीदवार भी बना सकता है।

09:26 (IST) 2 Apr 2024
Elections Live: दो रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव अभियान की कमान संभाल ली है। पीएम मोदी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के कोटपूतली और उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। बिहार में बीजेपी के दो सांसद पार्टी से नाराज चल रहे हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।