Lok Sabha Elections: भारतीय चुनाव आयोग कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर सकता है। चुनाव आयोग की टीम कई राज्यों में तैयारियों की समीक्षा कर रही है। इस बीच, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 10 दिवसीय यात्रा पर हैं। अधिकारियों ने कहा है कि वह तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू और कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान का दौरा करेंगे। वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम पांच बजे राजभवन में होगा। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। साथ ही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में पहुंच चुकी है। यहां पर राहुल महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सवाल किया कि वंशवाद को बढ़ावा देने वाली और आंतरिक लोकतंत्र से रहित पार्टियां देश के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकती हैं। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ‘युवा रैली’ में बोलते हुए उन्होंने लोगों से उन पार्टियों को वोट देने का आग्रह किया जो लोकतंत्र को मजबूत करें।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को उस समय झटका लगा, जब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के प्रमुख नेता राजेश मिश्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद मिश्रा ने यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भगवा दल की सदस्यता ली।
RLD के अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।
सुनील कुमार शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। वह गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से विधायक हैं।
दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। वह MLC हैं।
योगी सरकार में आखिरकार ओपी राजभर मंत्री बन गए हैं। उन्होंने कुछ मिनट पहले ही मंत्री पद की शपथ ली।
योगी कैबिनेट का कुछ ही क्षणों में विस्तार होने जा रहा है।
टीएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या के लिए बीजेपी ने बहुत प्रचार किया था। पहले दिन अयोध्या में 5 लाख लोग गए थे। अब रोजाना 1-2 हजार लोग ही अयोध्या जा रहे हैं। बीजेपी के प्रचार की हवा निकल गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पश्चिम बंगाल में सभी जिलाधिकारी और एसपी को निष्पक्ष और हिंसा चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाताओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाया जाए।
योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार और सुनील शर्मा को जगह दी जा सकती है। शाम 5 बजे होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तैयारी तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ से बाहर हैं। दोपहर बाद उनके लखनऊ पहुंचने की संभावना है। इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा।
कांग्रेस के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कल उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। सीआर पाटिल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। उनके अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक अंबरीश डेर और मुलुभाई कंडोरिया भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि अर्जुन मोढवाडिया गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Arjun Modhwadia, who resigned from the Congress yesterday, joins the BJP. pic.twitter.com/GADymGdV9m
— ANI (@ANI) March 5, 2024
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। शाम 5 बजे मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। चर्चा है कि आरएलडी कोटे से अनिल कुमार को मंत्री पद दिया जा सकता है। उन्हें लखनऊ बुलाया गया है। वह पुरकाजी से विधायक है।
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने MLC चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। वह विधान परिषद के रास्ते सदन में पहुंचेंगे।
Patna | Bihar Chief Minister and JD(U) national president Nitish Kumar files his nomination for the MLC elections. pic.twitter.com/XwCUvpN0Vx
— ANI (@ANI) March 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के संगारेड्डी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना भी उतना ही जरूरी है। इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को भी इसका अधिक से अधिक लाभ मिले।
#WATCH | Sangareddy, Telangana | Prime Minister Narendra Modi says "Today 140 crore people are committed to building a developed India and for a developed India, it is equally important to have modern infrastructure. In this year's budget, we have given Rs 11 lakh crore for… pic.twitter.com/TqimwkGjQP
— ANI (@ANI) March 5, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: यूपी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर एसबीएसपी चीफ ओपी राजभर ने कहा कि हमें राजभवन या सीएमओ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हमें सिर्फ खबर मिली है कि शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। कोई मांग नहीं। यह सीएम को तय करना है कि कौन सा विभाग किसे देना है।
#WATCH | On UP Government cabinet expansion, SBSP Chief OP Rajbhar says, "We have not received any official information from the Raj Bhawan or the CMO. We have only got news that there will be an oath-taking ceremony at 5 PM… We have no demands. it is up to the CM to decide… pic.twitter.com/BP5ECw8P41
— ANI (@ANI) March 5, 2024
Lok Sabha Elections Live Updates: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पीएम नरेंद्र मोदी पर ‘परिवारवाद’ वाले तंज पर एसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में एक प्रसिद्ध राजनेता थे। अब वह दोनों से बाहर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के परिवार के मुखिया हैं। उनकी सुरक्षा, उनकी खुशी और उनके अधिकारों की जिम्मेदारी उन पर है। 140 करोड़ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की निगरानी में फल-फूल रहे हैं।
Lok Sabha Elections Live Updates: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आज सुबह तिरुवनंतपुरम में पझावंगडी गणपति मंदिर और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा किया। वह आगामी लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Kerala: Union Minister Rajeev Chandrasekhar visited Pazhavangadi Ganapathy Temple and Sri Padmanabhaswamy Temple in Thiruvananthapuram today morning.
— ANI (@ANI) March 5, 2024
He is contesting from the Thiruvananthapuram seat in the upcoming Lok Sabha Elections. pic.twitter.com/tZRuBWPzps
Lok Sabha Elections Live Updates: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 52वां दिन है और दोपहर करीब 2 बजे राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। हमारे लिए उज्जैन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर 2022 को राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया और आज फिर वह वहां जा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी की “मेरा देश मेरा परिवार है” टिप्पणी पर डीएमके नेता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, “यह महज बयानबाजी है। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश के लिए क्या किया है? आपने बहुत सारे वादे किए थे। “आपने वादा किया था कि अगर आप छिपाकर रखा गया काला धन वापस लाएंगे तो 15 लाख रुपये देंगे। आप ये 15 लाख रुपये अपने परिवार के सदस्यों को क्यों नहीं दे रहे हैं और उन्हें धोखा दे रहे हैं?
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On PM Narendra Modi's "My country is my family" remark, DMK leader Saravanan Annadurai says, "It's a mere rhetoric. I want to ask the Prime Minister, what has he done for the country in the last 10 years? You promised so many things. You promised Rs… pic.twitter.com/opoLBLeKlO
— ANI (@ANI) March 5, 2024