Lok Sabha Elections 2024 Updates: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग जल्द ही कर सकता है, लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने जोरशोर से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं। वहीं केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी 10 साल में किए गए कार्यों को जनता के बीच लेकर जा रही है। इतना ही नहीं लोकसभा की सबसे ज्यादा सरगर्मी महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में अभी तक देखने को मिली है। महाराष्ट्र में जहां कांग्रेस के तीन दिग्गजों ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी और शिवसेना का दामन थाम लिया तो वहीं बिहार में इंडिया अलायंस के सहयोगी रहे बिहार सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए का दामन थाम लिया तो वहीं उत्तर प्रदेश से जयंत चौधरी भी लगभग इंडिया गठबंधन से बाहर होकर एनडीए में शामिल होने वाले हैं, कहा जा रहा है कि जयंत का बीजेपी के साथ सीट फॉर्मूला भी लगभग तय हो चुका है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ-नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं दिल्ली में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो चुका है।
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में तीन बड़े झटके लगे हैं
बीजेपी में जाने को लेकर कमलनाथ ने दो टूक बयान दिया है। उनका कहना है कि जब भी ऐसा कुछ होगा, वे खुद बता देंगे। बड़ी बात ये है कि उनकी तरफ से ऐसी अटकलों को खारिज नहीं किया गया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके बेटे भी साथ में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। उसे देखते हुए कमलनाथ के दिल्ली वाले घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता और कमलनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ-नकुलनाथ की फोटो x पर पोस्ट करते हुए 'जय श्री राम' लिखा है जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है।
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1758739221903511661
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं... मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।"
Lok Sabha Elections LIVE: सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ और नकुलनाथ जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। थोड़ी ही देर में पिता-पुत्र दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Lok Sabha Elections LIVE: बारामती में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के पोस्टर लगाए गए।
Lok Sabha Elections LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बयान पर NCP-शरदचंद्र पवार की नेता सुप्रिया सुले ने कहा, "यह लोकतंत्र है इसलिए हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक है क्योंकि लोकतंत्र का मंदिर संसद है और कल जिस तरह से संसदीय प्रक्रियाओं का मजाक उड़ाया गया वह हमारे जैसे प्रतिबद्ध लोगों के लिए बहुत दर्दनाक है... यह एक स्वतंत्र देश है, बहस जरूरी है इसलिए मुझे बहुत आश्चर्य हुआ क्योंकि अजित पवार जैसा वरिष्ठ नेता ऐसा कुछ कह रहा है।"
Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी यह दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।
Lok Sabha Elections LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के दो दिवसीय अधिवेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।
Lok Sabha Elections LIVE: भारत मंडपम पहुंचने पर जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
Lok Sabha Elections LIVE: बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से शुरू चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली बीजेपी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप रेडी होगा और इस दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। पहला- विकसित भारत : मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए सुबह 11 बजे के करीब भारत मंडपम पहुंचे। जहां उनका स्वागत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटका पहनाकर किया। इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी और केंद्र सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में पहुंचे। इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र किया गया है।
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अजित पवार ने अपने एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार के जीतने पर वह बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब यह लोग तय करें कि वो बारामती में भावनात्मक मुद्दों पर वोट करेंगे फिर अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर।
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अजित पवार ने अपने एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार के जीतने पर वह बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अब यह लोग तय करें कि वो बारामती में भावनात्मक मुद्दों पर वोट करेंगे फिर अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर। बारामती लोकसभा क्षेत्र शरद पवार और सुप्रिया सुले का पारंपरिक गढ़ है, लेकिन अजीत पवार ने कहा कि वह वहां उम्मीदवार उतारेंगे।