Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल न सिर्फ अपने-अपने गठबंधनों को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अपने-अपने दलों के आकार को और बड़ा करने का भी भरसक प्रयास कर रहे हैं। अब खबर ये है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने अपना इस्तीफा महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले को भेज दिया है। महाराष्ट्र की लोकल मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि कांग्रेस के 11 विधायक अशोक चव्हाण का समर्थन करते हैं।
जयंत चौधरी की पार्टी रालोद एनडीए में शामिल हो गई है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवतं मान ने रामलला के दर्शन किए हैं।
Delhi CM Arvind Kejriwal and Punjab CM Bhagwant Mann along with their families offered prayers at Ayodhya Ram Temple today pic.twitter.com/a3jAdImjhu
— ANI (@ANI) February 12, 2024
अशोक चव्हाण ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने का कोई फैसला अभी तक नहीं लिया है। बीजेपी की कार्यप्रणाली से अवगत नहीं हूं। उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिन में भावी कदम के संबंध में फैसला करुंगा।कांग्रेस छोड़ने का फैसला व्यक्तिगत, इसके लिए कोई कारण नहीं बताना चाहता।
कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने कहा, ”देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह तीसरी बार जीतेंगे तो आप विपक्षी नेताओं को अपनी पार्टी में क्यों ले रहे हैं?…सभी महत्वपूर्ण में अशोक चव्हाण की प्रमुख भूमिका थी निर्णय। पार्टी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी…”
#WATCH | Nagpur: Congress leader Atul Londhe says, "The Prime Minister of the country says that he'll be winning for the third time so why are you taking the Opposition leaders into your party?…Ashok Chavan had a major role in all important decisions. He had a crucial role in… pic.twitter.com/rzePA9Ij3F
— ANI (@ANI) February 12, 2024
NC छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली शहनाज गनई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि BJP एक ऐसा संगठन है जिसने भारत के लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए हैं। हाल ही में आपने देखा, जम्मू-कश्मीर के एसटी समुदाय के लिए आरक्षण की हमारी लंबे समय से लंबित मांग है। आरक्षण ने इन समुदायों को सशक्त बनाया है। क्षेत्र के लोग अब मानते हैं कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो आम आदमी को मजबूत और सशक्त बनाएगी।
#WATCH | On leaving JKNC and joining BJP, Dr Shenaz Ganai says, "… BJP is an organisation which has fulfilled all promises it made to the people of India. Recently you saw, our long pending demand of reservation for the ST community of J&K. Reservation has empowered these… pic.twitter.com/zv4WU62QH3
— ANI (@ANI) February 12, 2024
लोकसभा चुनावों से पहले, विपक्षी दलों के “इंडिया” गठबंधन में जारी टूट का हवाला देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को कहा कि लगातार बढ़ती हताशा के कारण विपक्ष को उसके घर बैठकर ‘‘योग साधना’’ करनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
सचिन पायलट ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता बल्कि युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों के लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों, मजदूरों, युवाओं और अन्य सभी लोगों का समर्थन करने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं जो न्याय मांग रहे हैं और देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं।
VIDEO | Here’s what Congress leader @SachinPilot said on the party’s ‘Bharat Jodo Nyay Yatra’.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024
“Not only Congress workers but people from all the classes, including youth and women, are joining the ‘yatra’. We are carrying out this yatra to support the farmers, labourers, youth,… pic.twitter.com/z0bLiA7San
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता शहनाज गनई बीजेपी में शामिल हुईं।
#WATCH | JKNC leader Dr Shahnaz Ganai joins BJP at party headquarters, in Delhi pic.twitter.com/sbKUmUImwz
— ANI (@ANI) February 12, 2024
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, “महाराष्ट्र कांग्रेस में कलह है, अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई चल रही है। कोई नेता नहीं है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओबीसी समुदाय को गाली दे रहे हैं, इसलिए कोई नहीं चाहता उनके साथ रहना है और इसीलिए लोग जा रहे हैं। हां, अगर कोई बीजेपी में शामिल होना चाहता है तो उनका स्वागत है।”
#WATCH | Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "There is discord in Maharashtra Congress, Ashok Chavan has resigned, and there are internal fights in Congress. There is no leader, and Congress leader Rahul Gandhi is abusing the OBC community, that is why no one… https://t.co/akSFBWBrGh pic.twitter.com/HG7jdFaUml
— ANI (@ANI) February 12, 2024
अशोक चव्हाण ने X के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।
आज सोमवार, दि. १२ फेब्रुवारी २०२४ रोजी मी ८५-भोकर विधानसभा मतदारसंघाच्या सदस्यत्वाचा राजीनामा विधानसभा अध्यक्ष राहुलजी नार्वेकर यांच्याकडे दिला आहे.
— Ashok Chavan (@AshokChavan1958) February 12, 2024
Today i.e. on Monday, February 12, 2024, I have tendered my resignation as Member of Legislative Assembly (MLA) from 85-Bhokar…
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी पुष्टि की है।
Former Maharashtra Chief Minister Ashok Chavan quits Congress
— Press Trust of India (@PTI_News) February 12, 2024
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को कहा, “दूसरे दलों के कई कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। खासकर कांग्रेस के कई नेता वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार के कारण हमारे संपर्क में हैं। वे अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं…कौन-कौन हमारे संपर्क में हैं जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा। आगे-आगे देखिए होता है क्या”
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "Several tall leaders of other parties want to join BJP. Especially, several Congress leaders are in touch with us because of the behaviour of the senior leaders. They are feeling suffocated in their party…Who all are in… pic.twitter.com/7rUk9AeTsS
— ANI (@ANI) February 12, 2024
महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। खबर है कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। वो स्पीकर से मिल सकते हैं और इसके बाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: रालोद के इंडिया गठबंधन से छिटकने के बाद यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारें का समीकरण भी बदलता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस सपा से 80 में से 20 सीटें मांग रही है। वहीं, सपा ने कांग्रेस को केवल 11 सीटें ही देने की घोषणा की है।
शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सोमवार को संभाजी नगर जाएंगे और स्थानीय निवासियों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। अपनी इस एक दिवासीय यात्रा पर ठाकरे गंगापुर, वैजापुर और कन्नड़ की ग्रामीण सीटों पर भी जाएंगे।
बीजेपी की नेशनल सेक्रेटरी पंकजा मुंडे ने एकबार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी चुनाव की घोषणा की जाती है तो लोगों को लगता है कि वो किसी पद का इंतजार कर रही हैं लेकिन राज्य में तीन दलों की सरकार बनने के बाद से उनके लिए कोई चुनाव क्षेत्र नहीं बचा है।पंकजा मुडे से राज्यसभा सीट को लेकर सवाल किया गया था।
आने वाली 16 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी। राहुल अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगें। यात्रा 20 को रायबरेली और लखनऊ पंहुचेगी। लखनऊ में रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यह यात्रा उन्नाव पहुंचेगी और उन्नाव शहर एवं शुक्लागंज होते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी। यात्रा कानपुर से हमीरपुर होते हुए झांसी पहुंचकर उसी दिन मध्य प्रदेश में दाखिल हो जाएगी।
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का यूपी में रहने का समय घटा दिया गया है। इसके पीछे वजह बोर्ड परीक्षाएं बताई गई हैं। अब यह यात्रा 11 दिन के बजाय छह दिन ही उत्तर प्रदेश में रहेगी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि बताया कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं और छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए राज्य में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का समय घटा दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहले यह यात्रा 16 जनवरी से 26 फरवरी तक होनी थी लेकिन आगामी 22 फरवरी को शुरू हो रही उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अब यह 21 फरवरी तक ही इस राज्य में रहेगी।
राहुल गांधी ने कोरबा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब लोग सिर्फ थाली, घंटा बजाने, मोबाइल फोन दिखाने और भूख से मरने के लिए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बताओ, क्या आपने राम मंदिर उद्घाटन में किसी गरीब, मजदूर, बेरोजगार या छोटे व्यवसायी को देखा है? मैंने केवल (गौतम) अडाणी जी, (मुकेश) अंबानी जी, अमिताभ बच्चन समेत फिल्मी सितारों और अन्य बड़े व्यवसायियों को देखा। अडाणी जी, अंबानी जी, उनकी पत्नी और बच्चे बड़े-बड़े बयान दे रहे थे।”
कोरबा में लोगों संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में पिछड़े, दलित और आदिवासी 74 फीसदी हैं, लेकिन इन समुदायों का एक भी व्यक्ति भारत की उन शीर्ष 200 कंपनियों का मालिक या प्रबंधन में शामिल नहीं है जिन्हें देश का पूरा पैसा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसे हिंदू राष्ट्र कहती है लेकिन देश की 74 फीसदी आबादी और आम गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सोमवार को निशाना साधते हुए दावा किया कि देश में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है और वे महंगाई की मार का सामना कर रहे हैं। उन्होंने हाल में अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि पिछले महीने हुए इस बड़े कार्यक्रम में कोई गरीब, मजदूर या बेरोजगार मौजूद नहीं था, जबकि केवल अडाणी, अंबानी जैसे अरबपति और फिल्मी सितारे ही नजर आए थे।
Lok Sabha Election Live: आम आदमी पार्टी ने पंजाब की तरह राजधानी दिल्ली में भी घर-घर राशन योजना लागू करने के लिए दिल्ली के लोगों से लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अगर दिल्लीवासी भी चाहते हैं कि पंजाब की तरह दिल्ली में घर-घर राशन योजना लाई जाए तो आगामी लोकसभा चुनाव में आप को वोट देकर विजयी बनाये। ताकि, हम जनता की आवाज को संसद में पहुंचा सकें।
इंदौर से पहले आठ बार की सांसद रह चुकी पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा को कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस की सदस्यता लेने और इंदौर से दल की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्यौता दिया है। कांग्रेस पार्टी के एक प्रवक्ता ने सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने की पेशकश की है।