Election Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनाव प्राचर अभियान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-सपा पर जमकर निशाना साधा। हालांकि जनसभा में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी शामिल नहीं हुए। उनकी टीम की ओर से बताया गया है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। पीलीभीत से बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काट दिया और उनकी जगह पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ अमेठी से ही नहीं, पूरे देश से लोग मुझे चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं।

Live Updates

Lok Sabha Elections Live: लोकसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ

14:26 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: घुसपैठ में रोक बीजेपी शासन के दौरान लगी- अमित शाह

असम के लखीमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में घुसपैठ में कमी बीजेपी शासन काल के दौरान आई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

14:04 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: बलाघाट में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाघाट दौरे पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “आज ऐतिहासिक दिन है। जिस नेता के कहने पर, जिसके काम और नाम पर देश में लोगों को वोट मिलता है, उनका बालाघाट आगमन हो रहा है।”

14:02 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: पश्चिम बंगाल में हुए घोटाले- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “ममता बनर्जी को अपनी तुलना अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन से नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में घोटाले हुए हैं और उनकी जांच कोर्ट की निगरानी में हो रही है।”

13:02 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: देश की महान विभूतियों का अपमान करते हैं इंडी गठबंधन के नेता- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके इंडी गठबंधन को, देश की महान विभूतियों का अपमान करने में भी संकोच नहीं होता। कांग्रेस के या समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज तक कभी स्टैच्यू आफ यूनिटी पर नहीं गए है। ये लोग विदेश घूम आते हैं, लेकिन अपने ही देश में सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन नहीं करते।”

12:35 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: तुष्टिकरण के दलदल में डूबी कांग्रेस- पीएम मोदी

कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस इतना डूब गई है कि उससे कभी बाहर नहीं निकल सकती। कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो कांग्रेस का नहीं, बल्कि मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है।”

12:34 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: कांग्रेस ने सिखों का अपमान किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “समाजवादी पार्टी आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उस कांग्रेस ने 1984 में हमारे सिख साथियों के साथ क्या किया था, वो कोई भूल नहीं सकता। ये भाजपा है, जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है।”

12:05 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: अब हम दुनिया को मदद दे रहे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी। दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए। अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है।”

12:04 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: अब हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पीलीभीत की जनसभा में कहा, “सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी।”

10:48 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: आज जनता दर्शन का साैभाग्य मिलेगा- PM MODI

पीलीभीत में जनसभा को लेकर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “देशभर के मेरे परिवारजनों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है। लोकतंत्र के उत्सव के इस माहौल में आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलेगा।”

10:23 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: दूसरे चरण में 1,210 उम्मीदवार होंगे मैदान में

चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 1,210 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2,633 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।

10:21 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: बंगाल में CAPF की 100 अतिरिक्त कंपनियां की जाएंगी तैनात

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों (CAPF) की 100 और कंपनियां तैनात करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बलों की 45 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। अधिकारियों को 15 अप्रैल या उससे पहले पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

09:20 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ अमेठी से ही नहीं, पूरे देश से लोग मुझे चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी से स्मृति ईरानी को चुनकर लोगों ने भूल की।

09:12 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे लेकर जाएगा- राजनाथ सिंह

कांग्रेस के घोषणापत्र पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हम 2047 तक भारत को एक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं और यदि मैं कहूं कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत को पीछे लेकर जाने वाला है तो इसे कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।”

09:09 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान

कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “कांग्रेस के घोषणापत्र ने देश के लोगों को सन्न कर दिया है। कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी मुस्लिम लीग की छाया है। कांग्रेस ने कह दिया है कि अगर हम आएंगे तो हम मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे।”

09:04 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: देश की स्थिति काफी चिंताजनक- पीएम मोदी

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ”देश में जिस तरह की स्थिति बनी है, वह काफी चिंताजनक है। कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र सामने रखा है, जिसमें ‘5 न्याय’ गारंटी (युवा, महिला, किसान, श्रमिक और हाशिए पर रहने वाला वर्ग) की बात कही गई है। हम उन सभी को लागू करेंगे जो पीएम मोदी ने नहीं किया।”

08:56 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद हैं पीलीभीत से उम्मीदवार

पीलीभीत से बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने उनकी जगह पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।

08:55 (IST) 9 Apr 2024
Election Live: पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी शामिल नहीं होंगे। उनकी टीम की ओर से बताया गया है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनाव प्राचर अभियान जारी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीलीभीत से बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काट दिया और उनकी जगह पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।