Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की तारीखों की घोषणा अब किसी भी समय हो सकती है। क्योंकि चुनाव आयोग ने आज 45 मिनट तक बैठक की है। इस बीच, नेटवर्क18 के मेगा ओपिनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “400 पार” लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार है। जनमत सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि एनडीए 543 सदस्यीय लोकसभा में 411 सीटें जीतने के लिए तैयार है, जबकि अकेले भाजपा को रिकॉर्ड 350 सीटें मिलेंगी। बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है, वहीं कांग्रेस पार्टी अब तक 82 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
Lok Sabha Election LIVE: बिहार में RLJP नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि सीट शेयरिंग का हालिया फॉर्मूला उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं लेकिन अगर सीट शेयरिंग के औपचारिक ऐलान नहीं हुआ तो हम स्वतंत्र हो जाएंगे। हमारे पास कई विकल्प खुले हुए हैं।
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने (भाजपा) आईटी के लोगों को ऐसा करने का निर्देश दिया। हमारे करीब 300 करोड़ रुपये फ्रीज हैं। ऐसे में हम चुनाव में कैसे जा सकते हैं? हमारे खाते बंद हैं लेकिन उनके खाते खुले हैं… मैं इसकी उच्चतम स्तर पर जांच की मांग करता हूं। जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, उनके खाते भी फ्रीज कर दिए जाने चाहिए।”
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 पर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “लोगों ने लोकसभा चुनाव में 400 पार करने की गारंटी ली हुई है और महाराष्ट्र में 45 पार का माहौल है, महाराष्ट्र की जनता ने पूरा मन बना लिया है और जीत पीएम मोदी की है क्योंकि देश में उन्होंने बड़ा परिवर्तन लाया है।”
Lok Sabha Election LIVE: मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के वर्तमान महंगाई भत्ते को 42 से 46% करने का निर्णय लिया है। ये 7वें वेतमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से इसको लागू किया जाएगा। आज के इस कठिन समय के बावजूद हमने ये सुविधा देने का प्रयास किया है। उम्मीद करेंगे की आने वाले समय में इसमें और वृद्धि करें। मेरी ओर से सभी अधिकारी और कर्मचारी को इस वेतनमान के लिए बधाई।”
AAP ने गुवाहाटी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है। कांग्रेस से असम के सोनितपुर और डिब्रूगढ़ से अपने उम्मीदवार वापस लेने की मांग की है।
AAP withdraws its candidate from Guwahati Lok Sabha seat and demands from Congress to withdraw their candidates from Sonitpur and Dibrugarh in Assam pic.twitter.com/dNQWDEDvTi
— ANI (@ANI) March 15, 2024
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाड़ी की बैठक आज शाम होगी। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उन्हें इस बैठक के लिए आमंत्रण नहीं मिला है इसलिए वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
Maharashtra | Maha Vikas Aghadi (MVA) seat-sharing meeting to be held today evening. Prakash Ambedkar says that he has not been invited to the MVA meeting yet, so he won’t attend it.
— ANI (@ANI) March 15, 2024
Lok Sabha Election LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “डीएमके और कांग्रेस के लोग केवल महिलाओं को धोखा देना और उनका अपमान करना जानते हैं। तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि डीएमके के लोगों ने राज्य की पूर्व सीएम जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया…ये लोग महिलाओं के नाम पर राजनीति करने की कोशिश करते हैं। डीएमके नेताओं ने महिला आरक्षण विधेयक लाने के हमारे कदम पर भी सवाल उठाए। डीएमके और कांग्रेस महिला विरोधी है और यही उसका असली चेहरा है।”
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "डीएमके और कांग्रेस के लोग केवल महिलाओं को धोखा देना और उनका अपमान करना जानते हैं। तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि डीएमके के लोगों ने राज्य की पूर्व सीएम जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया…ये लोग महिलाओं के नाम पर राजनीति करने की… pic.twitter.com/IwyfVqTmGs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
Lok Sabha Election LIVE: प्रधानमंत्री कन्याकुमारी से विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कई करोड़ की योजनाओं की सौगात भी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के दक्षिणी तट कन्याकुमारी से जो लहर उठी है, वह दूर-दूर तक पहुंचेगी। 1991 में मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘एकता यात्रा’ शुरू की। इस बार मैंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन लोगों को खारिज कर दिया है जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करेंगे।
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक खत्म हो चुकी है। चर्चा है कि आयोग अब किसी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
Lok Sabha Election LIVE: अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “कुछ दिन पहले एक महिला मेरे घर आई। वह रोते हुए कह रही थी कि कुछ परेशानी है। मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है और मैंने व्यक्तिगत रूप से मामले के बारे में पुलिस आयुक्त को फोन किया और उसे उसकी मदद करने के लिए कहा। बाद में वह महिला मेरे खिलाफ बोलने लगी। मैंने यह मामला पुलिस कमिश्नर के ध्यान में ला दिया है। कल पुलिस ने मेरे ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की। देखते हैं आगे क्या होता है, मैं यह नहीं कह सकता कि इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद है।”
बेंगलुरु: अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "कुछ दिन पहले एक महिला मेरे घर आई। वह रोते हुए कह रही थी कि कुछ परेशानी है। मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है और मैंने व्यक्तिगत रूप से मामले के बारे में पुलिस आयुक्त को फोन किया और उसे… pic.twitter.com/E5ZVj9B9zO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
Lok Sabha Election LIVE: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से चंपावत साइंस सिटी के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम तथा नशा मुक्ति केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से चंपावत साइंस सिटी के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम तथा नशा मुक्ति केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/T9gOajsqTF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
Lok Sabha Election LIVE: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, ” ये दो रुपए में क्या होता है? चुनाव होने वाले हैं इसलिए उन्होंने दो रुपए कम कर दिए। पहले लाखों करोड़ों रुपए जनता के पॉकेट से वसूले हैं तो उसका क्या? जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो गैस सिलेंडर 400 रुपए थे अब 1100 रुपए हैं.. “
#WATCH मुंबई: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, " ये दो रुपए में क्या होता है? चुनाव होने वाले हैं इसलिए उन्होंने दो रुपए कम कर दिए। पहले लाखों करोड़ों रुपए जनता के पॉकेट से वसूले हैं तो उसका क्या? जब मनमोहन सिंह की… pic.twitter.com/7vGExpunJg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
Lok Sabha Election LIVE: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “इससे प्रदेश की जनता को काफी राहत मिली है इसके लिए मैं पीएम मोदी और अन्य सभी का आभार प्रकट करता हूं।” पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “ये बहुत अच्छा कदम है और सभी इसका स्वागत कर रहे हैं।”
#WATCH लखनऊ (यूपी): पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "इससे प्रदेश की जनता को काफी राहत मिली है इसके लिए मैं पीएम मोदी और अन्य सभी का आभार प्रकट करता हूं।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2024
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में बनी… pic.twitter.com/RoL59LETXb
Lok Sabha Election LIVE: चुनाव आयोग आज 11 बजे बैठक करेगा। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव को तारीखों को लेकर आयोग आज ऐलान कर सकता है।
Lok Sabha Election LIVE: टीएमसी बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह एक बार फिर पाला बदलने जा रहे हैं। अर्जुन सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। इसका कारण अपमान है, वे अपने विधायकों से मेरे खिलाफ नकारात्मक बयान देने के लिए कहते थे। एक अन्य टीएमसी सांसद दिब्येंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल होंगे।
Lok Sabha Election LIVE: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने गुरुवार को कहा कि उसकी पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “बड़ी चोट” लगी है। हालाँकि, प्रारंभिक उपचार के बाद बनर्जी को छुट्टी दे दी गई और घर जाने की अनुमति दी गई।
Lok Sabha Election LIVE: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ”यह अच्छा है कि कीमत (पेट्रोल और डीजल) में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का कुछ तो असर हो रहा है…”
Lok Sabha Election LIVE: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई करने वाला है, जिसमें चुनावी बॉन्ड मामले में उसके 11 मार्च के आदेश के ऑपरेटिव हिस्से में संशोधन की मांग की गई है।
