Lok Sabha Election 2019: हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) पार्टी नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (25 अप्रैल) को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि लगता है बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए भी उम्मीदवार ढूंढ लिया है। गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ने 2 दिन पहले दावा किया था कि गोमूत्र जैसे उत्पादों से उनका ब्रेस्ट कैंसर ठीक हुआ।
डॉक्टरों ने साध्वी के दावे को बताया गलतः औवेसी ने एक अखबार रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि मुंबई में ऑनकोलॉजिस्ट ने साध्वी प्रज्ञा के दावे को गलत बताया है। औवेसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘लगता है कि बीजेपी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त प्रभार के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए भी उम्मीदवार ढूंढ लिया है।’ उन्होंने कहा,’दुर्भाग्य से जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री बनने वाले मोदी को इसे देखने का मौका नहीं मिल सकेगा। ‘
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
गो मूत्र पीकर ठीक किया कैंसरः हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में साध्वी ने कहा था कि अपने ब्रेस्ट कैंसर को उन्होंने गो मूत्र और पंचगव्य मिश्रित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां खाकर ठीक किया।
भोपाल से उम्मीदवार हैं साध्वीः साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार हैं, जहां वह कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी हैं। बता दें साध्वी 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। उस बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, करीब 100 लोग घायल हुए थे। हालांकि, इस पूरे मामले में बीजेपी का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा को फंसाया गया। बता दें साध्वी फिलहाल जमानत पर हैं। उनकी उम्मीदवारी को विस्फोट में मारे गए लोगों में से एक के पिता ने अदालत में चुनौती दी है।
12 मई को होगा मतदानः साल 1989 से बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले भोपाल में 12 मई को मतदान होगा। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने इसी हफ्ते अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, मौजूदा बीजेपी सांसद आलोक संजर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि अगर साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोकने की स्थिति बनती है तो बीजेपी संजर पर दांव खेल सकती है।